Har Ghar Tiranga Abhiyan: हर घर तिरंगा अभियान को सीएम धामी ने बताया जनांदोलन, उत्तराखंड वासियों से की ये खास अपील

हर घर तिरंगा अभियान को सीएम धामी ने बताया जनांदोलन, CM Dhami called the Har Ghar Tiranga campaign a mass movement

Har Ghar Tiranga Abhiyan: हर घर तिरंगा अभियान को सीएम धामी ने बताया जनांदोलन, उत्तराखंड वासियों से की ये खास अपील

Uttarakhand News. Image Source-IBC24

Modified Date: August 4, 2025 / 06:44 pm IST
Published Date: August 4, 2025 6:44 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 140 करोड़ लोगों की भागीदारी को प्रेरित करने वाला राष्ट्रव्यापी अभियान।
  • स्कूलों, कॉलेजों और सार्वजनिक स्थानों पर सांस्कृतिक व रचनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन।
  • हर घर तिरंगा वेबसाइट पर सेल्फी अपलोड कर भागीदारी दर्ज करने का अवसर।

देहरादूनः Har Ghar Tiranga Abhiyan: देशभक्ति की भावना को जन-जन तक पहुंचाने के लिए हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत हो गई है। केंद्र सरकार के नेतृत्व में यह अभियान इस बार लगातार चौथे साल आयोजित हो रहा है। 15 अगस्त तक चलने वाले इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक शैक्षिक और देशभक्ति से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी प्रदेशवासियों से हर घर तिरंगा अभियान से जुड़ने की अपील की है।

Read More : Gwalior Crime News: गुंडे-बदमाशों की थाने में लगी क्लास! पुलिस ने भरवाई आपराधिक कुंडली, बोला– दोबारा गलती की तो सीधा जेल

Har Ghar Tiranga Abhiyan: सीएम धामी ने एक्स पर लिखा कि पीएम मोदी के कुशल व दूरदर्शी नेतृत्व में शुरू हुआ हर घर तिरंगा अभियान आज राष्ट्रगौरव, एकता और स्वाभिमान का जीवंत प्रतीक बन चुका है। यह मात्र एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि 140 करोड़ देशवासियों में राष्ट्रभक्ति की लौ को प्रज्वलित करने वाला एक विराट जनांदोलन है। आप सभी प्रदेशवासियों से अपील है कि इस महाअभियान से जुड़ते हुए अपने घरों पर तिरंगा फहराएँ, गर्व से तिरंगे संग सेल्फ़ी लें और उसे http://harghartiranga.com पर अपलोड करें।

 ⁠


Read More : MP News: मनचलों की अब खैर नहीं, स्कूल-कॉलेजों के बाहर बेवजह खड़े दिखे तो पहुंचेंगे हवालात, DGP ने पुलिस अफसरों को दिए ये निर्देश

तीन चरणों में तिरंगा अभियान, पहले चरण में होंगे ये आयोजन

अभियान के पहले चरण में स्कूलों की दीवारों और सूचना बोर्डों को तिरंगे से प्रेरित चित्रकला और सजावट से सजाया जाएगा सरकारी भवनों और शैक्षणिक संस्थानों में देशभक्ति पर आधारित प्रदर्शनियां लगाई जाएंगी। स्कूल-कॉलेजों और सार्वजनिक स्थानों पर “तिरंगा रंगोली प्रतियोगिता” का आयोजन किया जाएगा। राखी तिरंगा थीम पर बनेंगी, सैनिकों और पुलिसकर्मियों को धन्यवाद पत्र के साथ डाक से भेजी जाएंगी। तिरंगा बुनाई कार्यशालाएं, तिरंगे के धागे से बनी वस्तुओं की गतिविधियों का आयोजन होगा।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।