सीएम सोरेन आज दे सकते हैं इस्तीफा, बुलाई विधायकों की बैठक, राज्यपाल ले सकते हैं बड़ा फैसला
सीएम सोरेन आज दे सकते हैं इस्तीफा, बुलाई विधायकों की बैठक CM Hemant Soren Will Resign today? Called MLAs Meeting
Hemant Soren
रांची: CM Hemant Soren Will Resign today? झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के राजनीतिक भविष्य को लेकर लगायी जा रही अटकलों के बीच राज्य के सत्तारूढ़ गठबंधन के सदस्य शुक्रवार शाम को उनके आवास पर दूसरी बैठक के लिए एकत्रित हुए। सत्तारूढ़ संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के करीबी सूत्रों ने बताया कि बैठक में यह सुनिश्चित करने के लिए रणनीति पर चर्चा की गई कि सरकार को कोई खतरा न हो।
CM Hemant Soren Will Resign today? झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की अगुवाई वाले सत्तारूढ़ गठबंधन में अहम सहयोगी दल कांग्रेस के कुछ नेताओं ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा विधायकों की खरीद-फरोख्त के कथित प्रयास से बचने के लिए विकल्प के तौर पर उन्हें पश्चिम बंगाल, बिहार या छत्तीसगढ़ जैसे राज्य के किसी रिजॉर्ट में ठहराने के विकल्प पर भी विचार किया जा रहा है।
Read More: Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel के आज के कार्यक्रम | देखिए पूरा Schedule | 27 August 2022
बहरहाल, उन्होंने कहा कि भविष्य की कार्रवाई के बारे में फैसला तभी लिया जाएगा जब राज्यपाल रमेश बैस, सोरेन को विधायक के रूप में अयोग्य ठहराने के निर्वाचन आयोग के फैसले पर अपने निर्णय के बारे में उन्हें बता देंगे।
सूत्रों के मुताबिक, माना जा रहा है कि निर्वाचन आयोग ने राज्यपाल से कहा है कि चुनावी मानदंडों का उल्लंघन करने के लिए सोरेन को विधायक पद के लिए ‘अयोग्य’ करार देना चाहिए। राज भवन ने हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की है। तेजी से बदलते राजनीतिक परिदृश्य के बीच सूत्रों ने शुक्रवार को कहा कि बैस शनिवार को निर्वाचन आयोग को सोरेन को अयोग्य ठहराने का आदेश भेज सकते हैं।
Read More: ट्रांसपोर्टर्स की हड़ताल के बाद बैकफुट पर आया BSP प्रबंधन, दिया ये बड़ा आश्वासन

Facebook



