CM Mohan Charan Majhi News/Image Credit: Mohan Charan Majhi X Handle
भुवनेश्वर: CM Mohan Charan Majhi News: ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी को ले जा रहा एक विमान शुक्रवार सुबह खराब मौसम के कारण भुवनेश्वर में नहीं उतर सका और उसे कोलकाता भेज दिया गया। राज्य के एक मंत्री ने यह जानकारी दी। दिल्ली का पांच दिवसीय दौरा करके लौट रहे माझी को सुबह लगभग 9.45 बजे भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर उतरना था। ओडिशा के शहरी विकास मंत्री के.सी. महापात्र ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘खराब मौसम के कारण विमान यहां हवाई अड्डे पर नहीं उतर सका और उसे कोलकाता भेज दिया गया।’’
CM Mohan Charan Majhi News: बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निदेशक प्रसन्न प्रधान ने कहा कि भारी बारिश के बीच माझी का विमान लगभग 21 मिनट तक हवाई अड्डे के ऊपर मंडराता रहा, जिसके बाद उसे कोलकाता की ओर मोड़ दिया गया। ओडिशा सरकार ने एक बयान में कहा कि राज्य स्तरीय शिक्षक दिवस समारोह को पूर्वाह्न 11.30 बजे से अपराह्न 3 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है जिसमें माझी को शामिल होना है।