CM Mohan Yadav inaugurated the 61 feet high statue of Sadashiv
भोपाल| मदरसों को लेकर लाया जा रहा अशासकीय संकल्प टला...
आज विधानसभा की कार्यसूची में शामिल था अशासकीय संकल्प....
भारतीय संविधान का अनुच्छेद 30 समाप्त करने का अशासकीय संकल्प
अल्पसंख्यकों को धार्मिक या भाषाई आधार पर शैक्षणिक संस्थाओं की स्थापना और प्रबंधन का अधिकार समाप्त करने का अशासकीय संकल्प
बीजेपी विधायक डॉ अभिलाष पांडेय प्रस्तुत करने वाले थे अशासकीय संकल्प....
अशासकीय संकल्प पर आज सुबह से हो रही थी बयानबाजी....
सत्ता पक्ष और विपक्ष ने की बयानबाजी.....
हरिद्वार: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू यादव के बयान पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "यह सब मुंगेरी लाल के हसीन सपने हैं... देश की जनता ने पीएम मोदी पर विश्वास किया है, बहुमत दिया है। यह सरकार तेजी से विकास के कार्यों को आगे बढ़ाएगी... विकसित भारत का संकल्प और मजबूत होगा।"
दिल्ली: हाथरस घटना के पीड़ितों से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की मुलाकात पर CPI के महासचिव डी. राजा ने कहा, "राहुल गांधी विपक्ष के नेता हैं... यह अच्छी बात है कि वे जाकर प्रभावित लोगों और पीड़ितों से मिले। अब सवाल यह है कि उत्तर प्रदेश सरकार की क्या जिम्मेदारी है? कुछ स्वयंभू, स्वयंभू बाबा एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सहमत हो जाते हैं, लोग इकट्ठा होते हैं... 100 से अधिक लोगों की मृत्यु हुई... क्या सरकार को इसकी जानकारी थी या सरकार ने आँखें मूंद लीं कि जो कुछ भी हुआ, उसे होने दिया... उत्तर प्रदेश सरकार से सवाल किया जाना चाहिए... ऐसी चीजें कैसे हो रही हैं?... प्रभावित लोगों का ध्यान रखा जाना चाहिए..."
#WATCH दिल्ली: हाथरस घटना के पीड़ितों से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की मुलाकात पर CPI के महासचिव डी. राजा ने कहा, "राहुल गांधी विपक्ष के नेता हैं... यह अच्छी बात है कि वे जाकर प्रभावित लोगों और पीड़ितों से मिले। अब सवाल यह है कि उत्तर प्रदेश सरकार की क्या जिम्मेदारी है? कुछ… pic.twitter.com/7uXYhRawQm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 5, 2024
इंदौर : भोजशाला पर जैन समाज द्वारा अपना दावा पेश करने के याचिका खारिज
विश्व जैन संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सकलचंद जैन द्वारा हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ में लगाई थी याचिका
एएसआई के सर्वे के दौरान जैन तीर्थंकर नेमीनाथ के मिली थी 2 मूर्तियां
इन मूर्तियों के।आधार पर सकलचंद जैन ने भोजशाला पर जताया था जैन समाज का दावा
भोजशाला को लेकर हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ ले लगी हुई है याचिका
इसी याचिका में जैन समाज भी चाहता था अपनी एंट्री
हाईकोर्ट ने कहा जैन समाज का नही बनता है कोई दावा
भोपाल
मध्यप्रदेश पुलिस बेड़े में शामिल होंगे नए बम सूट, PHQ करेगा खरीदी
बम सूट खरीदी के साथ साल 2028 उज्जैन में होने वाले कुंभ को लेकर इंटेलीजेंस की तैयारियां हुई शुरू
लगभग 18 लाख रुपए कीमत का है एक बम-सूट, पिछले कुंभ में खरीदे गए थे 17 बम-सूट
अब दो दर्जन बम-शूट खरीदने की तैयारी, हर जिले की यूनिट को मिलेंगे दो-दो बम-सूट
खरीदी से पहले इंटेलीजेंस ने PHQ में किया बम-सूट का ट्रायल
बम सूट पहनकर करीब 5 से 10 किलो आरडीएक्स को डिफ्यूज कर सकता बम-डिस्पोजल दस्ता
PM सुरक्षा में तैनात NSG कमांडो यही बम-सूट होते हैं उपयोग
करीब 50 किलो वजनी बम सूट, जहरीली गैस रोकने से लेकर हर तकनीक से लैस
बम-सूट हेलमेट के ऊपर पंखा, कैमरा, ऑक्सीजन, पाईप और वॉकी-टॉकी से कनेक्ट
शिमला: IMD वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने बताया, "पिछले 24 घंटे प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश हुई है... प्रदेश के अधिकांश स्थानों और विशेष तौर पर चंबा, कांग्ड़ा, सोलन, ऊना, सिरमौर, सोलन, हमीरपुर में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है इसलिए इन इलाकों के लिए आज ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है... कल प्रदेश के अधिकांश स्थानों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। 7 जुलाई से बारिश के कम होने की संभावना है..."
जम्मू: केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा, "देश भर में लोकसभा चुनाव के बाद हमने राज्य के प्रमुख कार्यकर्ताओं की कार्यकारिणी बैठक करने का फैसला लिया है। इसी संबंध में सभी राज्यों में प्रमुख नेता जा रहे हैं... कल जे.पी. नड्डा भी जम्मू-कश्मीर में कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे..."
कांग्रेस विधायक दल ने राज्यपाल से की नर्सिंग घोटाले की शिकायत...
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार,जयवर्धन सिंह और सचिन यादव ने मंगू भाई पटेल से की मुलाकात...
मंत्री विश्वास सारंग को घोटाले का बताया सरगना...
सारंग को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने और घोटाले की सर्वदलीय जांच की मांग की कांग्रेस ने...
प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत के दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, "...हम सभी ने इसके लिए बहुत इंतजार किया था, इसके लिए बहुत मेहनत की थी। कई बार हम विश्व कप जीतने के बहुत करीब पहुंच गए थे, लेकिन आगे नहीं बढ़ पाए, लेकिन इस बार सभी की वजह से हम यह कर पाए..."
#WATCH प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत के दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, "...हम सभी ने इसके लिए बहुत इंतजार किया था, इसके लिए बहुत मेहनत की थी। कई बार हम विश्व कप जीतने के बहुत करीब पहुंच गए थे, लेकिन आगे नहीं बढ़ पाए, लेकिन इस बार सभी की वजह से हम यह कर पाए..."… pic.twitter.com/ShXu6UZ2pu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 5, 2024
प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत के दौरान विराट कोहली ने कहा, "हम सभी को यहां बुलाने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद और यह दिन हमेशा मेरे दिमाग में रहेगा क्योंकि इस पूरे टूर्नामेंट में मैं वो योगदान नहीं दे पाया जो मैं देना चाहता था और एक समय मैंने राहुल भाई से भी कहा था कि मैंने अभी तक खुद और टीम दोनों को न्याय नहीं दिया है। तो उन्होंने मुझसे कहा कि जब स्थिति आएगी तो मुझे यकीन है कि तुम फॉर्म में आ जाओगे। तो हमारे बीच ये बातचीत हुई और जब हम खेलने गए तो मैंने रोहित से कहा, मुझे इतना भरोसा नहीं था कि मैं जिस तरह से बल्लेबाजी करना चाहता हूं, कर पाऊंगा। तो जब हम खेलने गए तो मैंने पहली 4 गेंदों पर 3 चौके लगाए तो मैंने जाकर उनसे कहा, ये कैसा खेल है, एक दिन ऐसा लगता है कि एक भी रन नहीं बनेगा और फिर दूसरा दिन आता है और सब कुछ होने लगता है..."
#WATCH प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत के दौरान विराट कोहली ने कहा, "हम सभी को यहां बुलाने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद और यह दिन हमेशा मेरे दिमाग में रहेगा क्योंकि इस पूरे टूर्नामेंट में मैं वो योगदान नहीं दे पाया जो मैं देना चाहता था और एक समय मैंने राहुल भाई से भी कहा था कि मैंने… pic.twitter.com/P3ke7TWsSz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 5, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत के दौरान भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत ने कहा, "...डेढ़ साल पहले मेरा एक्सीडेंट हो गया था। वो हमारे लिए बहुत मुश्किल समय था... आपने मेरी माँ को फोन किया था। उस समय मेरे दिमाग में बहुत सारी बातें थीं लेकिन जब आपका फोन आया तो मुझे आराम हुआ... मैं पिछले डेढ़-दो साल से यही सोच रहा था कि फिर से फील्ड में आकर जो कर रहा था उससे बेहतर करने की कोशिश करनी है..."
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत के दौरान भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत ने कहा, "...डेढ़ साल पहले मेरा एक्सीडेंट हो गया था। वो हमारे लिए बहुत मुश्किल समय था... आपने मेरी माँ को फोन किया था। उस समय मेरे दिमाग में बहुत सारी बातें थीं लेकिन जब आपका फोन आया तो मुझे आराम हुआ...… pic.twitter.com/E7fPUOIYin
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 5, 2024
मध्यप्रदेश कांग्रेस की 6 और 7 जुलाई को दो दिन बड़ी बैठक...
2023 विधानसभा चुनाव के हारे और जीते विधायकों को बुलाया गया...
6 जुलाई को विधायक और हारे हुए प्रत्याशियों की बैठक...
7 जुलाई को अलग-अलग कमेटियों की बैठक...
प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह लेंगे बैठक...
सुबह 11 बजे प्रदेश कार्यालय में होगी महत्वपूर्ण बैठक...
पार्टी की मजबूती और आगे के आंदोलन को लेकर बनाई जाएगी रणनीति...
पेंड्रा: केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू का बयान
राहुल गांधी बार-बार फेल हो रहे
राहुल गांधी के हिंदू हिंसक वाले बयान पर कसा तंज
विपक्ष गंभीर नहीं: केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू
राहुल गांधी का बयान करोड़ों हिंदुओं का अपमान है
गांधी परिवार की मानसिकता हिंदुओं से नफरत करने वाली
मुरैना: करंट लगने से युवक की मौत
ट्रांसफार्मर पर में तार लगाने के दौरान हुआ था हादसा
हादसे के बाद युवक को अस्पताल में किया था भर्ती
अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की हुई मौत
मृतक के परिजनों ने पड़ोसी पर की FIR की मांग
पड़ोसी ने ही तार जोड़ने युवक को बुलाया था
परिजनों कलेक्टर बंगले के सामने शव रखकर किया जाम
कोतवाली थाना क्षेत्र के सिंगल बस्ती की घटना
भारतीय क्रिकेट टीम के साथ बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "यह हमारे लिए खुशी की बात है कि आपने हमारे देश को उत्साह और उत्सव से भर दिया है और आपने हमारे देशवासियों की सभी आशाओं और अपेक्षाओं को पूरा किया है। मेरी ओर से आपको हार्दिक बधाई..."
भारतीय क्रिकेट टीम के साथ बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "यह हमारे लिए खुशी की बात है कि आपने हमारे देश को उत्साह और उत्सव से भर दिया है और आपने हमारे देशवासियों की सभी आशाओं और अपेक्षाओं को पूरा किया है। मेरी ओर से आपको हार्दिक बधाई..." https://t.co/t0AAhUTob2 pic.twitter.com/tYq45P7F4r
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 5, 2024
छत्तीसगढ़ कांग्रेस में जल्द होगा बड़ा बदलाव
कई जिलों के अध्यक्ष और पदाधिकारी बदले जाएंगे
परफॉर्मेंस के आधार पर होगी पदाधिकारियों की नियुक्ति
मामले में PCC चीफ दीपक बैज का बड़ा बयान
सचिन पायलट से भी इस विषय पर चर्चा हुई है
जल्द ही कई बदलाव प्रदेश कांग्रेस कमेटी में होंगे
खाली पदों पर मेहनती कार्यकर्ताओं की नियुक्ति होगी
दुर्ग: पुलिस ने कुख्यात आरोपियों का निकाला जुलूस
आरोपी मुकुल सोना और सागर बाघ का निकाला जुलूस
आरोपी मुकुल सोना के घर पर हो रही बुलडोजर कार्रवाई
मुकुल सोना, सागर बाघ का गोली कांड में था संबंध
आरोपी मुकुल सोना ने पूर्व में हिस्ट्री शीटर पिंकी राय पर चलाई थी गोली
रामगढ़, झारखंड: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "मैं बहनों से मुलाकात कर बहुत प्रसन्न हूं। दीदी अपनी मेहनत से प्रधानमंत्री के लखपति दीदी बनाने के संकल्प को पूरा कर रही हैं... अभी राज्य सरकार को यहां कई काम करने की जरूरत है।"
#WATCH रामगढ़, झारखंड: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "मैं बहनों से मुलाकात कर बहुत प्रसन्न हूं। दीदी अपनी मेहनत से प्रधानमंत्री के लखपति दीदी बनाने के संकल्प को पूरा कर रही हैं... अभी राज्य सरकार को यहां कई काम करने की जरूरत है।" https://t.co/GmvrgJZjtc pic.twitter.com/sd9VdKsf6y
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 5, 2024
रायपुर: कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा हाथरस भगदड़ के पीड़ितों के परिवारों से मुलाकात पर कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा, "यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है...शोक संतप्त परिवारों के लिए मुआवजा बढ़ाया जाना चाहिए..."
#WATCH | Raipur: On Congress leader and Lok Sabha LoP Rahul Gandhi meeting the families of victims of Hathras stampede, Congress leader Bhupesh Baghel says, "It's a very unfortunate incident...The compensation for the bereaved families should be increased..." pic.twitter.com/P5Mi0CywmU
— ANI (@ANI) July 5, 2024
बारपेटा, असम: असम के बारपेटा जिले में बाढ़ की स्थिति के कारण बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हुए हैं, क्योंकि कई गांव और वनस्पति क्षेत्र बारिश के पानी में डूब गए हैं।
#WATCH | Barpeta, Assam: A large no. of people are affected due to the flood situation in Assam's Barpeta district as several villages and vegetation fields submerged in the rainwater pic.twitter.com/pHipQICHnJ
— ANI (@ANI) July 5, 2024
महासमुंद-
विधायक ने समर्थकों के साथ किया SDM कार्यालय का घेराव
विधायक द्वारिकाधीश ने समर्थकों के साथ किया घेराव
7 सूत्रीय मांगों को लेकर किया SDM कार्यालय घेराव
अघोषित विद्युत कटौती को बंद कर बढ़े बिजली बिल वापस लिया जाए
DAP, पोटाश जैसे रसायनिक खाद की कमी दूर करने की मांग
गुणवत्ता हीन बीज वितरण बंद करने की जांच की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा
भोपाल....
मध्य प्रदेश के मंत्री अपना इनकम टैक्स खुद भरेंगे
वेतन एवं भत्ता संसोधन विधेयक 2024 सर्व सहमति से हुआ पास..
अब एमपी में मंत्री खुद भरेंगे इनकम टैक्स..
विधानसभा अध्यक्ष,नेताप्रतिपक्ष ने भी खुद का इनकम टैक्स भरने के लिए जताई सहमति..
भोपाल
राजधानी भोपाल के मदरसे में पहुंची बाल कल्याण आयोग की टीम
शुक्रवार को मदरसे में अवकाश की मिली थी सूचना....
बन्द मिला मदरसा, बच्चो का था अवकाश
जबकि संचालको द्वारा कहा जा रहा था कि जुमे के दिन भी मदरसा में लगती है क्लास
भिंड -
परीक्षाओं में खुलकर कर चल रहा नकल
BA,Bsc की परीक्षाओं मे छात्र छात्राएं खुलकर कर रहे नकल
पर्यवेक्षकों की निगरानी मे चल रही से नकल
SDM और नायब तहसीलदार के आते ही फेक देते पर्चियां और गाइड
SDM ने पर्यवेक्षकों और प्रिंसिपल, परीक्षा केंद्रों के प्रभारियों को लगाई फटकार
SDM और नायब तहसीलदार ने दो परीक्षा केंद्रों पर 6 छात्रों के नकल प्रकरण बनवाए
दो परीक्षा केंद्र शासकीय महाविद्यालय और शासकीय ITI कॉलेज में हो रही थी नकल
मामले मे आरोपी के खिलाफ प्रकरण बनाकर कलेक्टर को भेजा दिया
मदरसों को लेकर आए अशासकीय संकल्प पर भड़के कांग्रेस विधायक आतिफ अकील...
मासूम बच्चे मदासों में पढ़ते है...
उनके खाने पीने की ठीक से व्यवस्था नही हो पाती उनके प्रिंसिपल चंदा करके व्यवस्था करते है,उनका जीवन यापन कराते है,उनको पढ़ाते है...
शर्म आनी चाहिए सरकार को...
यह वायरस इनलोगो के दिमाग में घुसा है उसका निकालना पड़ेगा..
भोपाल
30 को खत्म करने के अशासकीय संकल्प पर बीजेपी विधायक अभिलाष पांडे का बयान...
मैंने एक अशासकीय संकल्प लेकर आ रहा हूँ जो संविधान की धारा 30 है...
उसके अंदर का जो माइनॉरिटी इंस्टिट्यूट उसके अंदर मैंने ये बात कही है कई जगह मैंने पढ़ा है सुना है...
जो भी बच्चे ऐसे हैं जो मदरसों में पढ़ते हैं उन्हें हायर एजुकेशन के लिए दसवीं और बारहवीं मैं ओपन से पढ़ाई करनी पड़ती है...
मैं ये मानता हूँ कि हम राष्ट्रीय शिक्षा नीति की बात करते हैं, हम समान एजुकेशन की बात करते हैं...
मैं चाहता हूँ कि माइनॉरिटी में रहने वाले वो बच्चे समान शिक्षा नीति के साथ वो पढ़ाई करें...
अनुच्छेद 30 के आसपास की संकल्प पर बोले उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार...
कहां इस देश में धारा 29-30 का हुआ है दुरुपयोग...
अब समय आ गया है कि इनका करना चाहिए रिव्यू...
भाजपा विधायक द्वारा लाया गया है अशासकीय संकल्प पत्र निश्चित तौर पर सरकार इसका करेगी रिव्यू...
जिस शैक्षणिक संस्था में 51 फ़ीसदी से अधिक बच्चे पढ़ते हैं...
उसे अल्पसंख्यक माना जाना चाहिए ना कि उसे संचालित करने वाला अल्पसंख्यक है तो उसे उसका लाभ मिले...
अल्पसंख्यक का दर्जा लोगों के जीवन स्तर सुधारने के लिए दिया गया है, ना कि व्यवसाय में लाभ कमाने के लिए...
जो मदरसे सरकार की देखरेख में चल रहे हैं, उनकी कोई बात नहीं...
लेकिन, जो अवैध तौर पर संचालित हो रहे हैं उन पर कसनी चाहिए नकेल...
राजस्थान में कोटा जिले के किशोरपुरा थाना पुलिस रायपुर पहुंची....RTI एक्टिविस्ट और कांग्रेस नेता कुणाल शुक्ला के खिलाफ दर्ज FIR के संबंध में पहुंची है कुणाल शुक्ला के शैलेंद्र नगर स्थित आवास....लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला के खिलाफ टिप्पणी करने पर कोटा के किशोरपुरा थाना में धारा 419,500,66(D),67 समेत 120B की धाराओं में मामला हुआ है दर्ज....राजस्थान पुलिस के दो आरक्षक स्तर के कर्मचारी पहुंचे है कुणाल शुक्ला के आवास....
नई दिल्ली : Today News Live Update 05 July 2024: मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने 61 फीट ऊंची सदाशिव की प्रतिमा का लोकार्पण कर दिया है। इसके साथ ही लाड़ली बहना योजना की 14वीं किस्त भी जारी कर दी गई है।
टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन अमेरिका और वेस्टइंडीज में किया गया। इस टूर्नामेंट को टीम इंडिया ने अपने नाम किया और रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने 17 सालों के बाद टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता। भारत की जीत के साथ ही करोड़ों भारतीय फैंस के वर्ल्ड कप जीतने का सपना भी पूरा हो गया। रोहित शर्मा के साथ टीम इंडिया 04 जुलाई को भारत पहुंची। जहां दिल्ली के हवाई अड्डे पर उनका भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद टीम इंडिया ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। पीएम मोदी से हुई टीम इंडिया के मुलाकात का वीडियो अब सामने आ गया है।
▶️दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय क्रिकेट टीम से बातचीत की।@narendramodi | @PMOIndia | #NarendraModi | #TeamIndia | #SportsNews pic.twitter.com/DwtbgAw6oL
— IBC24 News (@IBC24News) July 5, 2024
यह देखने के बाद वहां चीख पुकार मच गई। कुएं में उतरे सभी की मौत हो चुकी थी। आनन फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस ने एसडीआरएफ को सूचना दी। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने सभी शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एक साथ पांच लोगों की मौत से गांव में मातम का माहौल है। एसडीओपी यदुमणी सिदार ने बताया की आज घटना सुबह 7.30 बजे की है। पति राजेंद्र जायसवाल को कुएं में गिरने के बाद पत्नी ने बचाने के लिए आसपास के लोगों को बुलाया। जहां एक एक कर कुएं में कई लोग उतरे, गैस रिसाव से उनकी मौत हो गई।
भोपाल| मदरसों को लेकर लाया जा रहा अशासकीय संकल्प टला...
आज विधानसभा की कार्यसूची में शामिल था अशासकीय संकल्प....
भारतीय संविधान का अनुच्छेद 30 समाप्त करने का अशासकीय संकल्प
अल्पसंख्यकों को धार्मिक या भाषाई आधार पर शैक्षणिक संस्थाओं की स्थापना और प्रबंधन का अधिकार समाप्त करने का अशासकीय संकल्प
बीजेपी विधायक डॉ अभिलाष पांडेय प्रस्तुत करने वाले थे अशासकीय संकल्प....
अशासकीय संकल्प पर आज सुबह से हो रही थी बयानबाजी....
सत्ता पक्ष और विपक्ष ने की बयानबाजी.....
हरिद्वार: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू यादव के बयान पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "यह सब मुंगेरी लाल के हसीन सपने हैं... देश की जनता ने पीएम मोदी पर विश्वास किया है, बहुमत दिया है। यह सरकार तेजी से विकास के कार्यों को आगे बढ़ाएगी... विकसित भारत का संकल्प और मजबूत होगा।"
दिल्ली: हाथरस घटना के पीड़ितों से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की मुलाकात पर CPI के महासचिव डी. राजा ने कहा, "राहुल गांधी विपक्ष के नेता हैं... यह अच्छी बात है कि वे जाकर प्रभावित लोगों और पीड़ितों से मिले। अब सवाल यह है कि उत्तर प्रदेश सरकार की क्या जिम्मेदारी है? कुछ स्वयंभू, स्वयंभू बाबा एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सहमत हो जाते हैं, लोग इकट्ठा होते हैं... 100 से अधिक लोगों की मृत्यु हुई... क्या सरकार को इसकी जानकारी थी या सरकार ने आँखें मूंद लीं कि जो कुछ भी हुआ, उसे होने दिया... उत्तर प्रदेश सरकार से सवाल किया जाना चाहिए... ऐसी चीजें कैसे हो रही हैं?... प्रभावित लोगों का ध्यान रखा जाना चाहिए..."
#WATCH दिल्ली: हाथरस घटना के पीड़ितों से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की मुलाकात पर CPI के महासचिव डी. राजा ने कहा, "राहुल गांधी विपक्ष के नेता हैं... यह अच्छी बात है कि वे जाकर प्रभावित लोगों और पीड़ितों से मिले। अब सवाल यह है कि उत्तर प्रदेश सरकार की क्या जिम्मेदारी है? कुछ… pic.twitter.com/7uXYhRawQm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 5, 2024
इंदौर : भोजशाला पर जैन समाज द्वारा अपना दावा पेश करने के याचिका खारिज
विश्व जैन संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सकलचंद जैन द्वारा हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ में लगाई थी याचिका
एएसआई के सर्वे के दौरान जैन तीर्थंकर नेमीनाथ के मिली थी 2 मूर्तियां
इन मूर्तियों के।आधार पर सकलचंद जैन ने भोजशाला पर जताया था जैन समाज का दावा
भोजशाला को लेकर हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ ले लगी हुई है याचिका
इसी याचिका में जैन समाज भी चाहता था अपनी एंट्री
हाईकोर्ट ने कहा जैन समाज का नही बनता है कोई दावा
भोपाल
मध्यप्रदेश पुलिस बेड़े में शामिल होंगे नए बम सूट, PHQ करेगा खरीदी
बम सूट खरीदी के साथ साल 2028 उज्जैन में होने वाले कुंभ को लेकर इंटेलीजेंस की तैयारियां हुई शुरू
लगभग 18 लाख रुपए कीमत का है एक बम-सूट, पिछले कुंभ में खरीदे गए थे 17 बम-सूट
अब दो दर्जन बम-शूट खरीदने की तैयारी, हर जिले की यूनिट को मिलेंगे दो-दो बम-सूट
खरीदी से पहले इंटेलीजेंस ने PHQ में किया बम-सूट का ट्रायल
बम सूट पहनकर करीब 5 से 10 किलो आरडीएक्स को डिफ्यूज कर सकता बम-डिस्पोजल दस्ता
PM सुरक्षा में तैनात NSG कमांडो यही बम-सूट होते हैं उपयोग
करीब 50 किलो वजनी बम सूट, जहरीली गैस रोकने से लेकर हर तकनीक से लैस
बम-सूट हेलमेट के ऊपर पंखा, कैमरा, ऑक्सीजन, पाईप और वॉकी-टॉकी से कनेक्ट
शिमला: IMD वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने बताया, "पिछले 24 घंटे प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश हुई है... प्रदेश के अधिकांश स्थानों और विशेष तौर पर चंबा, कांग्ड़ा, सोलन, ऊना, सिरमौर, सोलन, हमीरपुर में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है इसलिए इन इलाकों के लिए आज ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है... कल प्रदेश के अधिकांश स्थानों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। 7 जुलाई से बारिश के कम होने की संभावना है..."
जम्मू: केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा, "देश भर में लोकसभा चुनाव के बाद हमने राज्य के प्रमुख कार्यकर्ताओं की कार्यकारिणी बैठक करने का फैसला लिया है। इसी संबंध में सभी राज्यों में प्रमुख नेता जा रहे हैं... कल जे.पी. नड्डा भी जम्मू-कश्मीर में कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे..."
कांग्रेस विधायक दल ने राज्यपाल से की नर्सिंग घोटाले की शिकायत...
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार,जयवर्धन सिंह और सचिन यादव ने मंगू भाई पटेल से की मुलाकात...
मंत्री विश्वास सारंग को घोटाले का बताया सरगना...
सारंग को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने और घोटाले की सर्वदलीय जांच की मांग की कांग्रेस ने...
प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत के दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, "...हम सभी ने इसके लिए बहुत इंतजार किया था, इसके लिए बहुत मेहनत की थी। कई बार हम विश्व कप जीतने के बहुत करीब पहुंच गए थे, लेकिन आगे नहीं बढ़ पाए, लेकिन इस बार सभी की वजह से हम यह कर पाए..."
#WATCH प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत के दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, "...हम सभी ने इसके लिए बहुत इंतजार किया था, इसके लिए बहुत मेहनत की थी। कई बार हम विश्व कप जीतने के बहुत करीब पहुंच गए थे, लेकिन आगे नहीं बढ़ पाए, लेकिन इस बार सभी की वजह से हम यह कर पाए..."… pic.twitter.com/ShXu6UZ2pu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 5, 2024
प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत के दौरान विराट कोहली ने कहा, "हम सभी को यहां बुलाने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद और यह दिन हमेशा मेरे दिमाग में रहेगा क्योंकि इस पूरे टूर्नामेंट में मैं वो योगदान नहीं दे पाया जो मैं देना चाहता था और एक समय मैंने राहुल भाई से भी कहा था कि मैंने अभी तक खुद और टीम दोनों को न्याय नहीं दिया है। तो उन्होंने मुझसे कहा कि जब स्थिति आएगी तो मुझे यकीन है कि तुम फॉर्म में आ जाओगे। तो हमारे बीच ये बातचीत हुई और जब हम खेलने गए तो मैंने रोहित से कहा, मुझे इतना भरोसा नहीं था कि मैं जिस तरह से बल्लेबाजी करना चाहता हूं, कर पाऊंगा। तो जब हम खेलने गए तो मैंने पहली 4 गेंदों पर 3 चौके लगाए तो मैंने जाकर उनसे कहा, ये कैसा खेल है, एक दिन ऐसा लगता है कि एक भी रन नहीं बनेगा और फिर दूसरा दिन आता है और सब कुछ होने लगता है..."
#WATCH प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत के दौरान विराट कोहली ने कहा, "हम सभी को यहां बुलाने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद और यह दिन हमेशा मेरे दिमाग में रहेगा क्योंकि इस पूरे टूर्नामेंट में मैं वो योगदान नहीं दे पाया जो मैं देना चाहता था और एक समय मैंने राहुल भाई से भी कहा था कि मैंने… pic.twitter.com/P3ke7TWsSz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 5, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत के दौरान भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत ने कहा, "...डेढ़ साल पहले मेरा एक्सीडेंट हो गया था। वो हमारे लिए बहुत मुश्किल समय था... आपने मेरी माँ को फोन किया था। उस समय मेरे दिमाग में बहुत सारी बातें थीं लेकिन जब आपका फोन आया तो मुझे आराम हुआ... मैं पिछले डेढ़-दो साल से यही सोच रहा था कि फिर से फील्ड में आकर जो कर रहा था उससे बेहतर करने की कोशिश करनी है..."
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत के दौरान भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत ने कहा, "...डेढ़ साल पहले मेरा एक्सीडेंट हो गया था। वो हमारे लिए बहुत मुश्किल समय था... आपने मेरी माँ को फोन किया था। उस समय मेरे दिमाग में बहुत सारी बातें थीं लेकिन जब आपका फोन आया तो मुझे आराम हुआ...… pic.twitter.com/E7fPUOIYin
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 5, 2024
मध्यप्रदेश कांग्रेस की 6 और 7 जुलाई को दो दिन बड़ी बैठक...
2023 विधानसभा चुनाव के हारे और जीते विधायकों को बुलाया गया...
6 जुलाई को विधायक और हारे हुए प्रत्याशियों की बैठक...
7 जुलाई को अलग-अलग कमेटियों की बैठक...
प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह लेंगे बैठक...
सुबह 11 बजे प्रदेश कार्यालय में होगी महत्वपूर्ण बैठक...
पार्टी की मजबूती और आगे के आंदोलन को लेकर बनाई जाएगी रणनीति...
पेंड्रा: केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू का बयान
राहुल गांधी बार-बार फेल हो रहे
राहुल गांधी के हिंदू हिंसक वाले बयान पर कसा तंज
विपक्ष गंभीर नहीं: केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू
राहुल गांधी का बयान करोड़ों हिंदुओं का अपमान है
गांधी परिवार की मानसिकता हिंदुओं से नफरत करने वाली
मुरैना: करंट लगने से युवक की मौत
ट्रांसफार्मर पर में तार लगाने के दौरान हुआ था हादसा
हादसे के बाद युवक को अस्पताल में किया था भर्ती
अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की हुई मौत
मृतक के परिजनों ने पड़ोसी पर की FIR की मांग
पड़ोसी ने ही तार जोड़ने युवक को बुलाया था
परिजनों कलेक्टर बंगले के सामने शव रखकर किया जाम
कोतवाली थाना क्षेत्र के सिंगल बस्ती की घटना
भारतीय क्रिकेट टीम के साथ बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "यह हमारे लिए खुशी की बात है कि आपने हमारे देश को उत्साह और उत्सव से भर दिया है और आपने हमारे देशवासियों की सभी आशाओं और अपेक्षाओं को पूरा किया है। मेरी ओर से आपको हार्दिक बधाई..."
भारतीय क्रिकेट टीम के साथ बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "यह हमारे लिए खुशी की बात है कि आपने हमारे देश को उत्साह और उत्सव से भर दिया है और आपने हमारे देशवासियों की सभी आशाओं और अपेक्षाओं को पूरा किया है। मेरी ओर से आपको हार्दिक बधाई..." https://t.co/t0AAhUTob2 pic.twitter.com/tYq45P7F4r
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 5, 2024
छत्तीसगढ़ कांग्रेस में जल्द होगा बड़ा बदलाव
कई जिलों के अध्यक्ष और पदाधिकारी बदले जाएंगे
परफॉर्मेंस के आधार पर होगी पदाधिकारियों की नियुक्ति
मामले में PCC चीफ दीपक बैज का बड़ा बयान
सचिन पायलट से भी इस विषय पर चर्चा हुई है
जल्द ही कई बदलाव प्रदेश कांग्रेस कमेटी में होंगे
खाली पदों पर मेहनती कार्यकर्ताओं की नियुक्ति होगी
दुर्ग: पुलिस ने कुख्यात आरोपियों का निकाला जुलूस
आरोपी मुकुल सोना और सागर बाघ का निकाला जुलूस
आरोपी मुकुल सोना के घर पर हो रही बुलडोजर कार्रवाई
मुकुल सोना, सागर बाघ का गोली कांड में था संबंध
आरोपी मुकुल सोना ने पूर्व में हिस्ट्री शीटर पिंकी राय पर चलाई थी गोली
रामगढ़, झारखंड: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "मैं बहनों से मुलाकात कर बहुत प्रसन्न हूं। दीदी अपनी मेहनत से प्रधानमंत्री के लखपति दीदी बनाने के संकल्प को पूरा कर रही हैं... अभी राज्य सरकार को यहां कई काम करने की जरूरत है।"
#WATCH रामगढ़, झारखंड: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "मैं बहनों से मुलाकात कर बहुत प्रसन्न हूं। दीदी अपनी मेहनत से प्रधानमंत्री के लखपति दीदी बनाने के संकल्प को पूरा कर रही हैं... अभी राज्य सरकार को यहां कई काम करने की जरूरत है।" https://t.co/GmvrgJZjtc pic.twitter.com/sd9VdKsf6y
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 5, 2024
रायपुर: कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा हाथरस भगदड़ के पीड़ितों के परिवारों से मुलाकात पर कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा, "यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है...शोक संतप्त परिवारों के लिए मुआवजा बढ़ाया जाना चाहिए..."
#WATCH | Raipur: On Congress leader and Lok Sabha LoP Rahul Gandhi meeting the families of victims of Hathras stampede, Congress leader Bhupesh Baghel says, "It's a very unfortunate incident...The compensation for the bereaved families should be increased..." pic.twitter.com/P5Mi0CywmU
— ANI (@ANI) July 5, 2024
बारपेटा, असम: असम के बारपेटा जिले में बाढ़ की स्थिति के कारण बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हुए हैं, क्योंकि कई गांव और वनस्पति क्षेत्र बारिश के पानी में डूब गए हैं।
#WATCH | Barpeta, Assam: A large no. of people are affected due to the flood situation in Assam's Barpeta district as several villages and vegetation fields submerged in the rainwater pic.twitter.com/pHipQICHnJ
— ANI (@ANI) July 5, 2024
महासमुंद-
विधायक ने समर्थकों के साथ किया SDM कार्यालय का घेराव
विधायक द्वारिकाधीश ने समर्थकों के साथ किया घेराव
7 सूत्रीय मांगों को लेकर किया SDM कार्यालय घेराव
अघोषित विद्युत कटौती को बंद कर बढ़े बिजली बिल वापस लिया जाए
DAP, पोटाश जैसे रसायनिक खाद की कमी दूर करने की मांग
गुणवत्ता हीन बीज वितरण बंद करने की जांच की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा
भोपाल....
मध्य प्रदेश के मंत्री अपना इनकम टैक्स खुद भरेंगे
वेतन एवं भत्ता संसोधन विधेयक 2024 सर्व सहमति से हुआ पास..
अब एमपी में मंत्री खुद भरेंगे इनकम टैक्स..
विधानसभा अध्यक्ष,नेताप्रतिपक्ष ने भी खुद का इनकम टैक्स भरने के लिए जताई सहमति..
भोपाल
राजधानी भोपाल के मदरसे में पहुंची बाल कल्याण आयोग की टीम
शुक्रवार को मदरसे में अवकाश की मिली थी सूचना....
बन्द मिला मदरसा, बच्चो का था अवकाश
जबकि संचालको द्वारा कहा जा रहा था कि जुमे के दिन भी मदरसा में लगती है क्लास
भिंड -
परीक्षाओं में खुलकर कर चल रहा नकल
BA,Bsc की परीक्षाओं मे छात्र छात्राएं खुलकर कर रहे नकल
पर्यवेक्षकों की निगरानी मे चल रही से नकल
SDM और नायब तहसीलदार के आते ही फेक देते पर्चियां और गाइड
SDM ने पर्यवेक्षकों और प्रिंसिपल, परीक्षा केंद्रों के प्रभारियों को लगाई फटकार
SDM और नायब तहसीलदार ने दो परीक्षा केंद्रों पर 6 छात्रों के नकल प्रकरण बनवाए
दो परीक्षा केंद्र शासकीय महाविद्यालय और शासकीय ITI कॉलेज में हो रही थी नकल
मामले मे आरोपी के खिलाफ प्रकरण बनाकर कलेक्टर को भेजा दिया
मदरसों को लेकर आए अशासकीय संकल्प पर भड़के कांग्रेस विधायक आतिफ अकील...
मासूम बच्चे मदासों में पढ़ते है...
उनके खाने पीने की ठीक से व्यवस्था नही हो पाती उनके प्रिंसिपल चंदा करके व्यवस्था करते है,उनका जीवन यापन कराते है,उनको पढ़ाते है...
शर्म आनी चाहिए सरकार को...
यह वायरस इनलोगो के दिमाग में घुसा है उसका निकालना पड़ेगा..
भोपाल
30 को खत्म करने के अशासकीय संकल्प पर बीजेपी विधायक अभिलाष पांडे का बयान...
मैंने एक अशासकीय संकल्प लेकर आ रहा हूँ जो संविधान की धारा 30 है...
उसके अंदर का जो माइनॉरिटी इंस्टिट्यूट उसके अंदर मैंने ये बात कही है कई जगह मैंने पढ़ा है सुना है...
जो भी बच्चे ऐसे हैं जो मदरसों में पढ़ते हैं उन्हें हायर एजुकेशन के लिए दसवीं और बारहवीं मैं ओपन से पढ़ाई करनी पड़ती है...
मैं ये मानता हूँ कि हम राष्ट्रीय शिक्षा नीति की बात करते हैं, हम समान एजुकेशन की बात करते हैं...
मैं चाहता हूँ कि माइनॉरिटी में रहने वाले वो बच्चे समान शिक्षा नीति के साथ वो पढ़ाई करें...
अनुच्छेद 30 के आसपास की संकल्प पर बोले उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार...
कहां इस देश में धारा 29-30 का हुआ है दुरुपयोग...
अब समय आ गया है कि इनका करना चाहिए रिव्यू...
भाजपा विधायक द्वारा लाया गया है अशासकीय संकल्प पत्र निश्चित तौर पर सरकार इसका करेगी रिव्यू...
जिस शैक्षणिक संस्था में 51 फ़ीसदी से अधिक बच्चे पढ़ते हैं...
उसे अल्पसंख्यक माना जाना चाहिए ना कि उसे संचालित करने वाला अल्पसंख्यक है तो उसे उसका लाभ मिले...
अल्पसंख्यक का दर्जा लोगों के जीवन स्तर सुधारने के लिए दिया गया है, ना कि व्यवसाय में लाभ कमाने के लिए...
जो मदरसे सरकार की देखरेख में चल रहे हैं, उनकी कोई बात नहीं...
लेकिन, जो अवैध तौर पर संचालित हो रहे हैं उन पर कसनी चाहिए नकेल...
राजस्थान में कोटा जिले के किशोरपुरा थाना पुलिस रायपुर पहुंची....RTI एक्टिविस्ट और कांग्रेस नेता कुणाल शुक्ला के खिलाफ दर्ज FIR के संबंध में पहुंची है कुणाल शुक्ला के शैलेंद्र नगर स्थित आवास....लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला के खिलाफ टिप्पणी करने पर कोटा के किशोरपुरा थाना में धारा 419,500,66(D),67 समेत 120B की धाराओं में मामला हुआ है दर्ज....राजस्थान पुलिस के दो आरक्षक स्तर के कर्मचारी पहुंचे है कुणाल शुक्ला के आवास....