Nitish Kumar Admitted In Hospital
पटना : CM Nitish Kumar Viral Video : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अक्सर अपने बयानों और अन्य चीजों को लेकर चर्चा में रहते हैं। हाल ही में नीतीश कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जामकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो जनसुनवाई के दौरान का है। सीएम नीतीश कुमार की जनसुनवाई के दौरान हर बार अधिकारियों की क्लास लगती है, लेकिन इस बार कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे। जन सुनवाई के दौरान नीतीश कुमार अधिकारी से बार-बार गृह मंत्री को फोन लगाने की बात कहते रहे जबकि गृह मंत्री वह खुद ही हैं।
CM Nitish Kumar Viral Video : जनसुनवाई के दौरान नीतीश कुमार के सामने गृह मंत्रालय से जुड़ा एक मामला आया। इसके बाद नीतीश कुमार अधिकारी से गृहमंत्री को फोन करने के लिए कहने लगे। नीतीश कुमार को जब बताया गया कि वह गृह सचिव हैं तो उन्होंने कहा कि वो बैठे हैं ना, माननीय मंत्री जी!! नीतीश कुमार ने गृह सचिव् को ही गृहमंत्री कह दिया। इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गृह सचिव से बात की।
जनता दरबार में फरियादी की शिकायत सुनकर CM नीतीश कुमार बार-बार अधिकारियों को गृहमंत्री को कॉल लगाने के लिए कहते रहे. लेकिन अधिकारी ने वित्तमंत्री को कॉल लगाई.
क्यों?
क्योंकि गृहमंत्री तो नीतीश कुमार ही हैं.
दरअसल CM गृह विभाग के ACS एस सिद्धार्थ को कॉल लगाने को कहना चाह रहे थे. pic.twitter.com/EhDh0so9hW
— Utkarsh Singh (@UtkarshSingh_) September 5, 2023
CM Nitish Kumar Viral Video : अब नीतीश कुमार का यह वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल इसलिए हो रहा है क्योंकि गृह मंत्रालय खुद नीतीश कुमार के पास है और वो किसी और को गृह मंत्री बताने लगे थे। वीडियो सामने आने के बाद नीतीश कुमार के सहयोगी रहे RCP सिंह ने तीखा कटाक्ष किया है।
CM Nitish Kumar Viral Video : RCP सिंह ने कहा कि नीतीश बाबू, जबसे सीएम बने हैं तब से गृहमंत्री हैं। वह अपर मुख्य गृह सचिव को फोन करना चाहते थे लेकिन उनकी मानसिक स्थिति ऐसे है कि वह अपर मुख्य गृह सचिव् को ही मंत्री समझ रहे हैं। जहां का मुख्यमंत्री ये भी नहीं समझ पा रहा है कि अपर मुख्य सचिव है या गृहमंत्री है। उस बिहार को क्या कहें? भगवान भरोसे ही तो है बिहार।