CM Nitish Kumar Viral Video : सीएम नीतीश कुमार ने कहा ‘गृहमंत्री’ को फोन लगाओ, सुनकर अधिकारी भी पड़े असमंजस में, जानें क्या है मामला

CM Nitish Kumar Viral Video : जन सुनवाई के दौरान नीतीश कुमार अधिकारी से बार-बार गृह मंत्री को फोन लगाने की बात कहते रहे जबकि गृह मंत्री

  •  
  • Publish Date - September 6, 2023 / 06:23 AM IST,
    Updated On - September 6, 2023 / 06:23 AM IST

Nitish Kumar Admitted In Hospital

पटना : CM Nitish Kumar Viral Video : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अक्सर अपने बयानों और अन्य चीजों को लेकर चर्चा में रहते हैं। हाल ही में नीतीश कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जामकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो जनसुनवाई के दौरान का है। सीएम नीतीश कुमार की जनसुनवाई के दौरान हर बार अधिकारियों की क्लास लगती है, लेकिन इस बार कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे। जन सुनवाई के दौरान नीतीश कुमार अधिकारी से बार-बार गृह मंत्री को फोन लगाने की बात कहते रहे जबकि गृह मंत्री वह खुद ही हैं।

यह भी पढ़ें : CG Weather Update : राजधानी समेत इन इलाकों में जमकर बरसेंगे बदरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट 

CM नीतीश कुमार ने कहा – ‘गृहमंत्री को फोन लगाओ’

CM Nitish Kumar Viral Video : जनसुनवाई के दौरान नीतीश कुमार के सामने गृह मंत्रालय से जुड़ा एक मामला आया। इसके बाद नीतीश कुमार अधिकारी से गृहमंत्री को फोन करने के लिए कहने लगे। नीतीश कुमार को जब बताया गया कि वह गृह सचिव हैं तो उन्होंने कहा कि वो बैठे हैं ना, माननीय मंत्री जी!! नीतीश कुमार ने गृह सचिव् को ही गृहमंत्री कह दिया। इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गृह सचिव से बात की।

यह भी पढ़ें : G20 Summit 2023: G20 समिट को लेकर दिल्ली सरकार की अधिसूचना जारी, क्या रहेगा खुला और बंद? जाने यहां… 

सीएम नीतीश के पास ही है गृह मंत्रालय का प्रभार

CM Nitish Kumar Viral Video : अब नीतीश कुमार का यह वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल इसलिए हो रहा है क्योंकि गृह मंत्रालय खुद नीतीश कुमार के पास है और वो किसी और को गृह मंत्री बताने लगे थे। वीडियो सामने आने के बाद नीतीश कुमार के सहयोगी रहे RCP सिंह ने तीखा कटाक्ष किया है।

यह भी पढ़ें : Budhwar Rashifal : बुधवार को इन राशियों की पलटेगी किस्मत, जातकों को होगी अपार धन की प्राप्ति 

RCP सिंह ने कसा तंज

CM Nitish Kumar Viral Video : RCP सिंह ने कहा कि नीतीश बाबू, जबसे सीएम बने हैं तब से गृहमंत्री हैं। वह अपर मुख्य गृह सचिव को फोन करना चाहते थे लेकिन उनकी मानसिक स्थिति ऐसे है कि वह अपर मुख्य गृह सचिव् को ही मंत्री समझ रहे हैं। जहां का मुख्यमंत्री ये भी नहीं समझ पा रहा है कि अपर मुख्य सचिव है या गृहमंत्री है। उस बिहार को क्या कहें? भगवान भरोसे ही तो है बिहार।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें