Today Politics News: मुख्यमंत्री ने कहा, ‘पूर्व CM और उनके बेटे जल्द जेल जायेंगे.. फिल्मों के क्लाइमैक्स की तरफ ही आखिर में होंगे गिरफ्तार’..

मुख्यमंत्री रेड्डी ने रामा राव पर नशीले सामानों से जुड़े मामलों में शामिल होने का आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि रामा राव के करीबी सहयोगी, जिनमें केदार नाम का एक दोस्त भी शामिल है वे नशीली दवाओं के सेवन में लिप्त हैं।

  •  
  • Publish Date - July 18, 2025 / 10:21 AM IST,
    Updated On - July 18, 2025 / 10:21 AM IST

Telangana CM Revanth Reddy News || Image- IBC24 news file

HIGHLIGHTS
  • बीआरएस नेताओं को भ्रष्टाचार के कारण जेल भेजेंगे: सीएम रेवंत
  • रेवंत ने की KCR और KTR की आलोचना
  • फिल्मी खलनायकों से की बीआरएस नेताओं की तुलना

Telangana CM Revanth Reddy News: हैदराबाद: तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है, कि पूर्व मुख्यमंत्री और बीआरएस प्रमुख के. चंद्रशेखर राव (BRS chief K. Chandrasekhar Rao) और उनके बेटे और बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष के. टी. रामा राव (BRS working president K. T. Rama Rao) तेलंगाना में अपने एक दशक तक सत्ता में रहने के दौरान किये गए भ्रष्टाचार दुसरे गड़बड़ियों के कारण आखिर में जेल जाएंगे।

READ MORE: Assam Political News: कई दिग्गज नेताओं ने थामा भाजपा का दामन.. AAP के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष भी भगवा दल में शामिल

दी फ़िल्मी कहानियों की मिसाल

फिल्मों के खलनायकों से तुलना करते हुए, रेवंत रेड्डी ने कहा कि जिस तरह खलनायक फिल्म के क्लाइमेक्स में पकड़े जाते हैं, उसी तरह बीआरएस नेताओं को भी अंततः जेल की सज़ा मिलेगी। हालांकि बीआरएस नेताओं के खिलाफ जाँच में समय लग सकता है, लेकिन मुख्यमंत्री ने ज़ोर देकर कहा कि भ्रष्टाचारियों को अंततः सज़ा मिलेगी।

Telangana CM Revanth Reddy News: गुरुवार को दिल्ली में मीडियाकर्मियों के साथ बातचीत में सीएम रेवंत रेड्डी ने कहा, “हम अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के फ़ोन टैप नहीं करेंगे। लेकिन पिछली बीआरएस सरकार इस तरह के अवैध कामों में लिप्त थी। इसके उलट हम पारदर्शिता बनाए रखेंगे और क़ानून का पालन करेंगे।” उन्होंने आगे दावा किया कि बीआरएस नेताओं के अपने परिवार के सदस्य ही पिछली सरकार के भ्रष्टाचार का सच उजागर कर रहे हैं।

READ MORE: TRF Pahalgam Attack: पहलगाम हमले के जिम्मेदार TRF को अमेरिका ने घोषित किया आतंकी संगठन.. बताया गया है लश्कर ए तैयबा का मुखौटा

सीएम ने लगाए गंभीर आरोप

मुख्यमंत्री रेड्डी ने रामा राव पर नशीले सामानों से जुड़े मामलों में शामिल होने का आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि रामा राव के करीबी सहयोगी, जिनमें केदार नाम का एक दोस्त भी शामिल है वे नशीली दवाओं के सेवन में लिप्त हैं। उन्होंने केदार की दुबई में नशीली दवाओं के सेवन के कारण हुई मौत का भी ज़िक्र किया।