Coach Rahul Dravid did not accept five crore rupees
मुंबई: टीम इंडिया के टी 20 विश्व कप जीतने के साथ ही हेड कोच के रूप में राहुल द्रविड़ का सफर खत्म हो गया है। द्रविड़ की देखरेख में ही टीम इंडिया ने यह बड़ी कामयाबी हासिल की है। टीम इंडिया की जीत में राहुल द्रविड़ के योगदान की क्रिकेट जगत में खूब चर्चा हो रही है। हर कोई टीम को तैयार करने में राहुल की भूमिका की तारीफ कर रहा है।
अब राहुल द्रविड़ ने एक और ऐसा कदम उठाया है जिसके जरिए उन्होंने सभी का दिल जीत लिया है। राहुल द्रविड़ ने विश्व कप की जीत के बाद बीसीसीआई की ओर से मिलने वाली पांच करोड़ रुपए की इनामी राशि को खुद घटकर ढाई करोड़ रुपए करने का फैसला किया है। राहुल द्रविड़ ने इसका बड़ा कारण भी बताया है और क्रिकेट फैंस राहुल द्रविड़ के इस फैसले की दिल खोलकर तारीफ कर रहे हैं।
एक अंग्रेजी अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक राहुल द्रविड़ को तो पांच करोड़ की इनामी रकम दी जानी थी मगर टीम के अन्य कोचों को ढाई-ढाई करोड़ रुपए ही मिलने वाले थे। ऐसे में राहुल द्रविड़ ने जेंटलमैन सोच का परिचय देते हुए बीसीसीआई से अपनी इनामी राशि को भी पांच करोड़ रुपए से घटाकर ढाई करोड़ रुपए करने का आग्रह किया।
राहुल द्रविड़ ने बीसीसीआई से स्पष्ट तौर पर कहा कि वह बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग कोच से ज्यादा रकम नहीं लेना चाहते हैं। राहुल द्रविड़ ने कहा कि सभी कोचों को समान राशि मिलनी चाहिए। इसलिए मुझे भी पांच करोड़ रुपए की जगह ढाई करोड़ रुपए ही दिए जाएं।