जयपुर-दिल्ली के बीच चलने वाली डबल डेकर ट्रेन के कोचों का नवीनीकरण

जयपुर-दिल्ली के बीच चलने वाली डबल डेकर ट्रेन के कोचों का नवीनीकरण

  •  
  • Publish Date - August 30, 2024 / 07:21 PM IST,
    Updated On - August 30, 2024 / 07:21 PM IST

जयपुर 30 अगस्त (भाषा) जयपुर-दिल्ली के बीच चलने वाली ‘डबल डेकर’ ट्रेन के कोचों का नवीनीकरण किया गया है तथा यात्रियों की सुविधा के लिए इनमें कई नई सुविधाएं जोड़ी गई हैं।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार जयपुर से दिल्ली सराय रोहिल्ला के बीच चलने वाली डबल डेकर ट्रेन के सभी 21 कोचों के उन्नयन और नवीनीकरण का काम जनवरी 2024 में अजमेर कारखाने में किया गया।

उन्होंने बताया कि इन कोचों के नवीनीकरण के और यात्री सुविधाओं के उन्नयन के तहत कोचों के बाहरी पैनल पर पेंट किया गया। कोच के टॉयलेट का उन्नयन कर उनमें कई और बेहतर फीचर जोड़े गए हैं। सीटों के कुशन, हैंडल आदि बदले गए हैं।

इसी तरह समाचार पत्रों के लिए नए तरह के पॉकेट, बेहतर गुणवत्ता युक्त विंडो ग्लास लगाए गए हैं। इकोच को आकर्षक बनाने के लिए नई फ्लोरिंग और इंटीरियर के सभी एरिया में विनाइल रैपिंग की गई है, जिसमें लगेज रैक में स्क्रैच प्रतिरोधक विनाइल रैप का उपयोग किया गया है व कोच के बीच में स्लाइडिंग दरवाजे लगाए गए है।

कोचों में बेहतर रोशनी के लिए ऊर्जा दक्ष एलईडी लाइट लगाई गई है व कूलिंग को बेहतर बनाने के लिए डेक एरिया मे अतिरिक्त एसी वेंट लगाया गया है।

भाषा कुंज पृथ्वी रंजन

रंजन