School Band Latest News. Image Source- IBC24
नई दिल्ली। School Band Latest News देश की राजधानी दिल्ली में जहरीली होती हवा ने एक बार फिर सरकार को सख्त कदम उठाने पर मजबूर कर दिया है। लगातार गंभीर स्तर पर बने वायु प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने नर्सरी से लेकर कक्षा पांचवीं तक के बच्चों की स्कूल में होने वाली पढ़ाई पर फिलहाल रोक लगा दी है। अब इन कक्षाओं की पढ़ाई अगली सूचना तक ऑनलाइन माध्यम से ही कराई जाएगी।
सरकारी आदेश के मुताबिक यह व्यवस्था दिल्ली के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी मान्यता प्राप्त स्कूलों में समान रूप से लागू होगी। सरकार का कहना है कि छोटे बच्चों का स्वास्थ्य सर्वोपरि है और मौजूदा हालात में उन्हें प्रदूषित वातावरण से दूर रखना जरूरी हो गया है। पिछले कई दिनों से दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक लगातार गंभीर श्रेणी में बना हुआ है। हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि सरकार को ग्रैप-4 के तहत कड़े प्रतिबंध लागू करने पड़े हैं। सुबह और रात के वक्त शहर के कई हिस्सों में घनी धुंध छाई रहती है, जिससे दृश्यता भी प्रभावित हो रही है।
School Band Latest News विशेषज्ञों के मुताबिक राजधानी में प्रदूषण बढ़ने के पीछे कई वजहें हैं। सड़कों पर बढ़ते वाहन, औद्योगिक इकाइयों से निकलने वाला धुआं, निर्माण कार्यों से उड़ती धूल और मौसम की स्थिति मिलकर हालात को और खराब बना रही हैं। इधर, बढ़ते प्रदूषण को लेकर सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को घेरते हुए प्रदूषण नियंत्रण के लिए ठोस कदम न उठाने का आरोप लगाया है। फिलहाल सरकार हालात पर नजर बनाए हुए है और स्थिति के अनुसार आगे के फैसले लेने की बात कही जा रही है।