सिंगरौली में अदाणी समूह को खदान आवंटन रद्द हो : कांग्रेस

सिंगरौली में अदाणी समूह को खदान आवंटन रद्द हो : कांग्रेस

  •  
  • Publish Date - December 15, 2025 / 09:25 PM IST,
    Updated On - December 15, 2025 / 09:25 PM IST

नयी दिल्ली, 15 दिसंबर (भाषा) कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि मध्य प्रदेश के सिंगरौली में कोयला खदान परियोजना से जुड़ी संस्थागत धोखाधड़ी की जांच कराई जाए।

मुख्य विपक्षी दल ने यह भी कहा कि अदाणी समूह को कोयला खदान आवंटन रद्द हो।

मध्य प्रदेश के कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, विधानसभा में नेता विपक्ष उमंग सिंघार, कांग्रेस कार्यसमिति सदस्य कमलेश्वर पटेल ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में यह दावा भी किया कि सरकार ने 204 करोड़ रुपये में पूरा जंगल अडानी को सौंप दिया, जबकि वहां 11 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का कोयला है।

उन्होंने कहा कि आदिवासी अधिकारों और पर्यावरण को रौंदने वाली इस पूरी संस्थागत धोखाधड़ी की तुरंत जांच की जाए और अदाणी को दी गई खदानें तत्काल रद्द की जाएं।

उमंग सिंघार ने कहा कि छत्तीसगढ़ के हसदेव को तबाह करने के बाद अब मध्य प्रदेश के सिंगरौली में अदाणी समूह को खनन के लिए सुलियारी (अंडरग्राउंड माइनिंग) और धिरौली (ओपन माइनिंग) ब्लॉक दिए गए हैं।

उन्होंने दावा किया कि खदान, उसका संचालन और कोयला उत्पादन सब अदाणी समूह के हाथ में है।

भाषा हक दिलीप

दिलीप