सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा 64,700 रुपये का बोनस

सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा 64,700 रुपये का बोनस

  •  
  • Publish Date - October 2, 2019 / 06:14 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST

कोल इंडिया के कर्मचारियों को इस बार दुर्गा पूजा पर 64,700 रुपये बोनस के रूप में मिलेगा। बोनस की राशि पांच अक्तूबर तक उनके खाते में जमा हो जाएगी। आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को कोल इंडिया बोनस नियमों के मुताबिक बोनस मिलेगा। 

दिल्ली में मंगलवार को कोल इंडिया प्रबंधन और श्रमिक संगठनों के नेताओं के बीच एक अहम बैठक हुई। इस बैठक में ही इस बात का फैसला लिया गया कि कर्मचारियों को बोनस दिया जाएगा। इससे करीब तीन लाख कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। 

पढ़ें- कमलनाथ सरकार की दरियादिली, दानपेटी से 180 रू निकालने वाली मासूम बच्…

बैठक में सीटू नेता डीडी रामानंदन ने 70 हजार रुपये बोनस की मांग रखी थी। उनका कहना था कि 2018-19 में कोल इंडिया को बेहतर मुनाफा हुआ है इसलिए ज्यादा बोनस मिलना चाहिए। 

कोल इंडिया के चेयरमैन पीके सिन्हा ने कहा कि पिछले साल की तरह 60,500 रुपये बोनस ही दिया जा सकता है। इसको लेकर नेताओं ने काफी विरोध किया। फिर प्रबंधन ने 62,600 और इसके बाद 64,500 रुपये देने का अंतिम प्रस्ताव दिया।

पढ़ें- हनी ट्रैप मामले गृह मंत्री का बयान, डीजी लेवल का अफसर करे मामले की जांच, इसलिए बदले गए एसआईटी चीफ

आखिरकार रात 10 बजे तक निर्णय हो पाया कि कितना बोनस दिया जा सकता है। इस प्रकार कोल इंडिया द्वारा कर्मचारियों को 64,700 रुपये बोनस देने पर सहमति बनी।