रिटायरमेंट के एक वर्ष पूर्व इन कर्मचारियों को मिलेगा सेवानिवृत्ति का नोटिस, जानें इसकी वजह

Coal workers retirement policy : कोलकर्मियों को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। अब कोलकर्मियों के रिटायरमेंट से एक वर्ष पूर्व सेवानिवृत्ति ...

रिटायरमेंट के एक वर्ष पूर्व इन कर्मचारियों को मिलेगा सेवानिवृत्ति का नोटिस, जानें इसकी वजह

coal india

Modified Date: November 29, 2022 / 08:47 pm IST
Published Date: August 23, 2022 9:08 pm IST

Coal workers retirement policy : कोलकर्मियों को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। अब कोलकर्मियों के रिटायरमेंट से एक वर्ष पूर्व सेवानिवृत्ति का नोटिस  दिया जाएगा। बताया जाता है कि समय से देयताओं के भुगतान के लिए सरकार ने ये कदम उठाया है। ताकि कर्मचारियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो सके।

बता दें कि कोलकर्मियों के ग्यारहवें वेतन समझौता के लिए चारों केंद्रीय श्रमिक संगठन बीएमएस, एचएमएस, सीटू व एटक की ओर से संयुक्त चार्टर आफ डिमांड कोयला मंत्रालय के सचिव सहित कोल इंडिया के चेयरमैन एवं एससीसीएल के सीएमडी को प्रेषित किया गया था। उसके तहत कोलकर्मियों की सेवानिवृत्ति 60 वर्ष के बजाय 62 वर्ष की आयु में करने का प्रस्ताव दिया गया है। साथ ही वीआरएस योजना उन पुरुष व महिला श्रमिकों के लिए शुरू किए जाने की मांग की गई है जो काम करने की स्थिति में नहीं हैं। ग्रेच्युटी की राशि भुगतान एक जनवरी-2017 से 20 लाख रुपये किए जाने, न्यूनतम पेंशन राशि को बढ़ाकर 10,000 रुपये प्रतिमाह दिए जाने, श्रमिकों के आश्रित और भूमि विस्थापितों को योग्यता अनुसार रोजगार दिए जाने, और गैर-कार्यकारी से कार्यकारी संवर्ग में पदोन्नति के लिए हर साल डीपीसी किए जाने की मांग भी की गई है।

coal

coal

 ⁠

यह भी पढ़ेंः  रोते हुए स्कूल से घर पहुंची दलित छात्रा, परिजनों ने पूछा क्या हुआ? तो बोली- पूर्व प्रधान ने …

वहीं सर्विस लिक्ड प्रमोशन (एसएलपी) की पात्रता मौजूदा 7-8 साल से कम किए जाने, एसएलपी के तहत वेतनवृद्धि छह प्रतिशत की दर से किए जाने, सेटलिग-इन-अलाउंस के तहत सभी सेवानिवृत्त कर्मियों को एक महीने के वेतन के बराबर राशि भुगतान करने, काम के घंटे एक हफ्ते में 40 घंटे या हफ्ते में पांच दिन करने, कैजुअल वर्कर्स और बदली वर्कर्स को स्थायी करने, कोल इंडिया की सभी अनुषांगिक इकाइयों में नई बहाली प्रक्रिया शुरू करने और कोल इंडिया को विघटित करने के प्रयास को रोकने की भी सिफारिश की गई है।

और भी है बड़ी खबरें…


लेखक के बारे में