पोर्ट ब्लेयर, आठ नवंबर (भाषा) तटरक्षक बल ने अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में भारतीय जल में अवैध रूप से मछली पकड़ने के लिये इस्तेमाल की जा रही म्यामां की नौका को जब्त कर उसके चालक दल के 12 सदस्यों को हिरासत में ले लिया है। बल की ओर से रविवार को यहां जारी बयान में यह जानकारी दी गई है।
बयान में कहा गया है कि नौका को शनिवार को रटलैंड द्वीप के पश्चिम में लगभग 14 समुद्री मील दूर समुद्र और हवा में समन्वित अभियान के दौरान पकड़ा गया।
बयान में कहा गया है कि नौका और उसके चालक दल के सदस्यों को पोर्ट ब्लेयर लाकर आगे की जांच के लिये अंडमान-निकोबार पुलिस को सौंप दिया गया है।
भाषा जोहेब प्रशांत
प्रशांत