राजस्थान में न्यूनतम तापमान बढ़ने से शीतलहर से राहत

राजस्थान में न्यूनतम तापमान बढ़ने से शीतलहर से राहत

राजस्थान में न्यूनतम तापमान बढ़ने से शीतलहर से राहत
Modified Date: January 17, 2026 / 07:09 pm IST
Published Date: January 17, 2026 7:09 pm IST

जयपुर, 17 जनवरी (भाषा) राजस्थान में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी से लोगों को शीतलहर से राहत मिली है। वहीं, अगले हफ्ते राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने शनिवार को यह जानकारी दी।

मौसम विभाग के अनुसार इस समय राज्य के अधिकतर भाग में न्यूनतम तापमान चार डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया है और लोगों को शीतलहर से राहत मिली है।

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार राज्य के कुछ भाग में 22 से 24 जनवरी के दौरान एक नया मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने व पाला पड़ने की संभावना है। इसके प्रभाव से 22 से 23 जनवरी को जोधपुर, बीकानेर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भाग में मेघ गर्जन, आकाशीय बिजली के साथ हल्की-मध्यम बारिश होने की संभावना है।

 ⁠

वहीं, 23 से 24 जनवरी को शेखावाटी क्षेत्र व जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भाग में भी मेघ गर्जन, आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

भाषा पृथ्वी सुरभि

सुरभि


लेखक के बारे में