सेना की उत्तरी कमान के कमांडर ने किश्तवाड़ और उधमपुर में आतंकवाद-रोधी तंत्र की समीक्षा की
सेना की उत्तरी कमान के कमांडर ने किश्तवाड़ और उधमपुर में आतंकवाद-रोधी तंत्र की समीक्षा की
जम्मू, दो दिसंबर (भाषा) सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा ने किश्तवाड़ और उधमपुर जिलों में आतंकवाद-रोधी तंत्र की समीक्षा की और निरंतर सतर्कता बनाए रखने का आह्वान किया। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ ने सोमवार को उधमपुर और किश्तवाड़ के बसंतगढ़ और छात्रू इलाकों का दौरा किया, जहां पिछले कुछ वर्षों में कई आतंकवादी घटनाएं हुई हैं।
सेना के एक प्रवक्ता ने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा, “उत्तरी कमान के सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा ने आतंकवाद-रोधी तंत्र और इकाइयों की अभियानगत तैयारियों की समीक्षा के लिए छात्रू और बसंतगढ़ का दौरा किया। इस दौरान सेना कमांडर ने कमांडरों के साथ विस्तृत विचार-विमर्श किया और क्षेत्र के सुरक्षा ढांचे को मजबूत करने तथा वहां शांति बनाए रखने के लिए ठोस रणनीतियां बनाई।”
उन्होंने उभरते खतरों का मुकाबला करने में सैनिकों के नेतृत्व और अटूट संकल्प की सराहना की।
सेना कमांडर ने लगातार सतर्क रहने और प्रौद्योगिकी का प्रभावी उपयोग करने की आवश्यकता को दोहराया और जम्मू-कश्मीर को आतंकवाद से मुक्त रखने के लिए उत्तरी कमान के दृढ़ संकल्प को रेखांकित किया।
उन्होंने कहा कि इस साझा मिशन में सैनिकों की प्रतिबद्धता ही सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
पिछले कुछ वर्षों में किश्तवाड़ और उधमपुर में कई आतंकवादी हमले और मुठभेड़ हुई हैं, जो दिखाती हैं कि इस क्षेत्र में आतंकवाद से संबंधित घटनाएं बढ़ी हैं। इसके मद्देनजर सुरक्षा बलों ने जम्मू की पहाड़ियों में आतंकवाद को पनपने से रोकने के लिए उच्च ऊंचाई वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त इकाइयां तैनात कर सुरक्षा ढांचे को मजबूत किया है।
भाषा
खारी नरेश
नरेश

Facebook



