गुवाहाटी-हावड़ा वंदे भारत स्लीपर का वाणिज्यिक परिचालन जल्द शुरू होगा: रेलवे
गुवाहाटी-हावड़ा वंदे भारत स्लीपर का वाणिज्यिक परिचालन जल्द शुरू होगा: रेलवे
गुवाहाटी, 17 जनवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शनिवार को पश्चिम बंगाल के मालदा से पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाए जाने के बाद रेल मंत्रालय ने कहा कि आम यात्रियों के लिए इसका वाणिज्यिक परिचालन जल्द ही शुरू किया जाएगा।
रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘फिलहाल आम यात्रियों के लिए इस ट्रेन में बुकिंग उपलब्ध नहीं है। लेकिन बुकिंग प्रणाली में इसे शामिल करने के प्रयास किए जा रहे हैं।’’
उन्होंने कहा कि आम यात्रियों के लिए ट्रेन उपलब्ध होने की तारीख अभी तय नहीं की गई है।
प्रधानमंत्री द्वारा वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की डिजिटल रूप से शुरुआत किए जाने के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए असम के कामाख्या रेलवे स्टेशन पहुंचे कई लोगों ने कहा कि रेलवे को जल्द से जल्द ट्रेन का वाणिज्यिक परिचालन शुरू करना चाहिए ताकि जरूरतमंद यात्रियों को इसका लाभ मिल सके।
मंत्रालय ने 8 जनवरी, 2026 को एक परिपत्र जारी कर ट्रेन की समय सारिणी और ठहराव स्थलों की सूचना दी थी।
परिपत्र के अनुसार, एक ट्रेन (ट्रेन संख्या 27576) शाम 6.15 बजे कामाख्या स्टेशन से रवाना होगी और 13 स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन सुबह 8.15 बजे हावड़ा पहुंचेगी। यह 972 किलोमीटर की दूरी 14 घंटे में तय करेगी। दूसरी ट्रेन (ट्रेन नंबर 27575) हावड़ा से शाम 6.20 बजे प्रस्थान करेगी और अगली सुबह 8.20 बजे कामाख्या पहुंचेगी।
रेल मंत्रालय की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, स्लीपर ट्रेन सेट में 16 वातानुकूलित कोच हैं। इनमें एक एसी प्रथम श्रेणी कोच, चार एसी टू-टियर कोच और ग्यारह एसी थ्री-टियर कोच शामिल हैं।
भाषा नेत्रपाल अविनाश
अविनाश

Facebook


