केंद्र शासित राज्य से चुनाव लड़ेंगी आप आदमी पार्टी, एक नवंबर से शुरू होगा चुनाव अभियान
केंद्र शासित राज्य से चुनाव लड़ेंगी आप आदमी पार्टी, एक नवंबर से शुरू होगा चुनाव अभियान! Common man will contest assembly election
जम्मू: assembly election of Jammu and Kashmir आम आदमी पार्टी (आप) ने सोमवार को कहा कि वह जम्मू कश्मीर का अगला विधानसभा चुनाव “पूरी ताकत” के साथ लड़ेगी और एक नवंबर से अपना चुनाव अभियान शुरू करेगी। इसके साथ ही पार्टी ने केंद्र शासित प्रदेश और क्षेत्रीय स्तर की इकाइयों की घोषणा की।
assembly election of Jammu and Kashmir पार्टी ने पूर्व मंत्री हर्ष देव सिंह को केंद्रशासित प्रदेश समन्वय समिति का प्रमुख नियुक्ति किया। इससे पहले आप ने जिला और प्रखंड स्तरीय इकाइयों की घोषणा करते हुए कहा था कि सभी मनोनीत पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण 28 और 29 अक्टूबर को होगा।
एक पार्टी प्रवक्ता ने बताया कि नेशनल पैंथर्स पार्टी के पूर्व अध्यक्ष सिंह को पार्टी की जम्मू कश्मीर समन्वय समिति का अध्यक्ष नामित किया गया वहीं जिला विकास परिषद (डीडीसी) के सदस्य मेहराज मलिक और गुलाम मुस्तफा खान इसके सह-अध्यक्ष होंगे।
Read More: बच्चा चोरी के शक में महिला की जमकर पिटाई, भीड़ के आक्रोश से पुलिस ने महिला को बचाया
उन्होंने बताया कि नासिर अली कोचक जम्मू-कश्मीर राज्य राजनीतिक रणनीति और नीति समिति के अध्यक्ष होंगे वहीं एस. सुरेंद्र सिंह शेंगारी सह-अध्यक्ष होंगे। इसके साथ ही एस. दीप सिंह जम्मू-कश्मीर घोषणापत्र मसौदा समिति के अध्यक्ष होंगे जबकि फारूक अहमद आगा समिति के सह-अध्यक्ष होंगे।

Facebook



