​ट्वीट कर बुरे फंसे सीएम केजरीवाल, सुप्रीम कोर्ट के वकील ने दर्ज कराया FIR

​ट्वीट कर बुरे फंसे सीएम केजरीवाल, सुप्रीम कोर्ट के वकील ने दर्ज कराया FIR

  •  
  • Publish Date - March 23, 2019 / 12:44 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल की मुसीबतें बढ़ती हुई नजर आ रही है। शनिवार को सुप्रीम कोर्ट के वकील अलख आलोक श्रीवास्तव ने केजरीवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया है। अलख आलोक ने सीएम केजरीवाल पर हिन्दुओं की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है।

अलख आलोक श्रीवास्तव ने आरोप लगाते हुए कहा है कि सीएम केजरीवाल ने हिंदू समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत किया। दरअसल केजरीवाल ने 20 मार्च की रात लगभग 10:13 बजे, अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट किया था। इस पोस्ट में एक व्यक्ति हाथ में झाडु लेकर हिदुओं के पवित्र चिन्ह स्वस्तिक का पीछा करते दिखाया गया था। स्वस्तिक हिंदू धर्म में एक अत्यंत पवित्र प्रतीक है और इसकी पूजा की जाती है।