नयी दिल्ली, 21 दिसंबर (भाषा) कांग्रेस ने रविवार को केंद्र सरकार पर रेल किराए में ‘‘चुपके से’’ वृद्धि करने का आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्रीय बजट से अधिक धनराशि आवंटित करने के बजाय, सरकार अब पहले से ही बदहाल गरीबों पर और अधिक बोझ डालने की कोशिश कर रही है।
विपक्षी दल ने यह भी मांग की कि यात्रियों पर अधिक किराया का बोझ न पड़े, इसके लिए इस बढ़ोतरी को तत्काल रद्द किया जाए।
रेल मंत्रालय ने रविवार को घोषणा की कि 215 किलोमीटर से अधिक की यात्रा के लिए साधारण श्रेणी के टिकटों की कीमत में एक पैसा प्रति किलोमीटर की वृद्धि की जाएगी तथा मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों की ‘नॉन-एसी’ श्रेणी एवं सभी ट्रेनों की ‘एसी श्रेणी’ के टिकटों की कीमत में दो पैसे प्रति किलोमीटर की वृद्धि की जाएगी। नयी दरें 26 दिसंबर 2025 से प्रभावी होंगी।
कांग्रेस महासचिव (संगठन) के.सी. वेणुगोपाल ने दावा किया कि गरीबों एवं मध्यम वर्गों को परेशान करने के एक और कदम के तहत, सरकार पूरे देश में ‘चुपके से’ रेल किराया बढ़ा रही है।
उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘मोदी शासन के तहत, आम यात्रियों को भीड़भाड़ वाली ट्रेनों, रेलवे स्टेशनों पर भगदड़ और सुविधाओं की पूर्ण कमी के कारण नरक जैसी स्थिति का सामना करना पड़ा है।’’
वेणुगोपाल ने कहा, ‘‘केंद्रीय बजट से अधिक धनराशि आवंटित करने के बजाय, सरकार अब देश के पहले से ही पीड़ित गरीबों का शोषण करने की कोशिश कर रही है।’’
उन्होंने किराये में वृद्धि तत्काल रद्द करने की मांग की।
भाषा
राजकुमार सुभाष
सुभाष