मनरेगा बचाओ प्रदर्शनकारियों पर बर्बर लाठी चार्ज के लिये कांग्रेस ने उप्र सरकार की आलोचना की

मनरेगा बचाओ प्रदर्शनकारियों पर बर्बर लाठी चार्ज के लिये कांग्रेस ने उप्र सरकार की आलोचना की

मनरेगा बचाओ प्रदर्शनकारियों पर बर्बर लाठी चार्ज के लिये कांग्रेस ने उप्र सरकार की आलोचना की
Modified Date: January 11, 2026 / 10:36 pm IST
Published Date: January 11, 2026 10:36 pm IST

नयी दिल्ली, 11 जनवरी (भाषा) कांग्रेस ने रविवार को आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में “योगी-मोदी की ट्रबल इंजन” सरकार ने पुलिस को वाराणसी में पार्टी के राष्ट्रव्यापी ‘मनरेगा बचाओ संग्राम’ के तहत शांतिपूर्ण मार्च निकाल रहे एनएसयूआई प्रदर्शनकारियों पर “क्रूरतापूर्वक लाठीचार्ज” करने का आदेश दिया।

कांग्रेस के संचार विभाग के प्रभारी महासचिव जयराम रमेश ने एक वीडियो क्लिप साझा की जिसमें पुलिस को कथित तौर पर प्रदर्शनकारियों को धक्का देते और उनके खिलाफ बल प्रयोग करते हुए देखा जा सकता है।

रमेश ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मेरे युवा साथी वरुण चौधरी के नेतृत्व में छात्रों ने मनरेगा बचाओ संग्राम मार्च निकाला।

 ⁠

रमेश ने आरोप लगाया, “यह एक पूरी तरह शांतिपूर्ण और संवैधानिक अधिकारों के तहत किया गया लोकतांत्रिक प्रदर्शन था, लेकिन योगी मोदी की ट्रबल-इंजन सरकार को सवालों से इतनी घबराहट है कि उसने पुलिस के जरिये बेरहमी से लाठीचार्ज करा दिया।”

नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई), भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की छात्र शाखा है।

शनिवार को कांग्रेस ने संप्रग काल के ग्रामीण रोजगार कानून को निरस्त करने के विरोध में अपना 45 दिवसीय राष्ट्रव्यापी अभियान – मनरेगा बचाओ संग्राम – शुरू किया और हर जिले में संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया।

विपक्षी दलों द्वारा वीबी-जी राम जी अधिनियम को वापस लेने और ‘महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम’ (मनरेगा) को उसके मूल स्वरूप में एक अधिकार-आधारित कानून के रूप में बहाल करने, काम के अधिकार और पंचायतों के अधिकार को बहाल करने की मांग को लेकर किया जा रहा आंदोलन 25 फरवरी तक जारी रहेगा।

भाषा प्रशांत पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में