Telangana Assembly Elections 2023 : चुनावी मैदान में उतरे टीम इंडिया के पूर्व कप्तान, कांग्रेस ने इस सीट से दिया टिकट..

Congress gave ticket to Mohammad Azharuddin: हैदराबाद शहर के जुबली हिल्स सीट से मोहम्मद अजहरुद्दीन को चुनावी मैदान में उतारा गया है।

  •  
  • Publish Date - October 28, 2023 / 07:07 AM IST,
    Updated On - October 28, 2023 / 07:07 AM IST

MP Congress Star Campaigner List 2023

Congress gave ticket to Mohammad Azharuddin : हैदराबाद। कांग्रेस पार्टी इस समय पांचों राज्यों के विधानसभा चुनाव के फोकस में लगी हुई है। राहुल गांधी के दौरे के बाद तेलंगाना में भी पार्टी एक्टिव हो गई है। इतना ही नहीं कांग्रेस ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को दूसरी लिस्ट जारी की। इसमें पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन सहित 45 लोगों को टिकट दिया गया है। बता दें कि राज्य के हैदराबाद शहर के जुबली हिल्स सीट से मोहम्मद अजहरुद्दीन को चुनावी मैदान में उतारा गया है।

read more : Amit Shah’s visit to Jabalpur : आज जबलपुर दौरे पर आ रहे गृहमंत्री अमित शाह, महाकौशल की 38 विधानसभा सीटों पर होगा मंथन.. 

Congress gave ticket to Mohammad Azharuddin : वहीं पूर्व सांसद मधु गौड़ याक्षी को लाल बहादुर नगर सीट से टिकट दिया गया है। साथ ही मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) के सामने सिद्दीपेट सीट से पूजाला हरीकृष्णा को टिकट दिया गया है। इसके अलावा के. राजगोपाल रेड्डी को मुनुगोडे, मुरली नाइक को महबूबाबाद और रॉबिन रेड्डी को अंबरपेट से कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है। पार्टी तेलंगाना की 119 सीटों में से 100 पर उम्मीदवार खड़े कर चुकी है। राज्य की सभी सीटों के लिए एक ही फेस में 30 नवंबर को वोटिंग होगी. वहीं मतों की गिनती तीन दिसंबर को की जाएगी।

 

तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए जुबली हिल्स से टिकट मिलने पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा, “मैं बहुत खुश हूं और टिकट देने के लिए मैं पार्टी के हाईकमान को शुक्रिया अदा करता हूं…मैं उम्मीद करता हूं कि हम वहां से जीतेंगे।”

 

 

बता दें कि तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की सरकार है। कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उसे चुनौती देने का प्रयास कर रही हैं। राज्य में 2018 में हुए पिछले विधानसभा चुनावों में बीआरएस (तत्कालीन टीआरएस) ने 88 सीट जीतकर अपनी सत्ता बरकरार रखी थी। वहीं, कांग्रेस को 19 और एआईएमआईएम को सात सीट पर जीत मिली थी। भाजपा को सिर्फ एक सीट से संतोष करना पड़ा था।

 

 

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें