Amit Shah’s visit to Jabalpur : आज जबलपुर दौरे पर आ रहे गृहमंत्री अमित शाह, महाकौशल की 38 विधानसभा सीटों पर होगा मंथन..

Amit Shah’s visit to Jabalpur : अमित शाह सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर दिल्ली से रवाना होकर दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर जबलपुर पहुंचेंगे।

  •  
  • Publish Date - October 28, 2023 / 06:53 AM IST,
    Updated On - October 28, 2023 / 06:53 AM IST

Amit Shah’s visit to Jabalpur : जबलपुर। महाकौशल के सियासी रण में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक बार फिर ज़ोर लगाने जा रहे हैं। शनिवार यानि आज से 3 दिनों के एमपी दौरे पर आ रहे अमित शाह अपने दौरे की शुरुआत जबलपुर से करेंगे। अमित शाह सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर दिल्ली से रवाना होकर दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर जबलपुर पहुंचेंगे। अमित शाह यहां आदिवासी वोटर्स को भी साधेंगे। शाह दोपहर 1 बजे जनजातीय नायक राजा शंकर शाह – कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदान स्थल पहुंचेंगे। अमित शाह शहर के मालगोदाम चौक पर स्थित राजा शंकर शाह रघुनाथ शाह की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करेंगे।

read more : Saturday Rashifal : शनिवार को इन राशियों पर मेहरबान रहेंगे शनिदेव, जातकों पर होगी धन की बारिश 

Amit Shah’s visit to Jabalpur : इस कार्यक्रम के बाद अमित शाह जबलपुर के संभागीय भाजपा कार्यालय पहुंचेंगे जो 21 अक्टूबर को हुए कार्यकर्ताओं के हंगामे के कारण जमकर सुर्खियों में है। 21 अक्टूबर को केन्द्रीय मंत्री और भाजपा के प्रदेश प्रभारी भूपेन्द्र यादव के सामने ही संभागीय भाजपा दफ्तर में टिकट के दावेदारों के समर्थकों ने जमकर हंगामा और मारपीट की थी। ऐसे में अमित शाह कल दोपहर डेढ़ से ढाई बजे तक 2 घण्टे यहां अहम बैठक करेंगे। पार्टी पदाधिकारियों की क्लास लगाते हुए अमित शाह यहां महाकौशल की 38 विधानसभा सीटों को लेकर बैठक भी करेंगे।

 

Amit Shah’s visit to Jabalpur : अमित शाह दोपहर 3 बजकर 40 मिनट पर छिंदवाड़ा पहुंचेंगे जहां वो जुन्नारदेव विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी नत्थन शाह की नामांकन रैली में शामिल होंगे। तय कार्यक्रम के मुताबिक अमित शाह शाम 5 बजकर 35 मिनट पर भोपाल पहुंचेंगे जहां वो रात्रि विश्राम करने से पहले भोपाल और नर्मदापुरम संभाग की 36 विधानसभा सीटों की बैठक लेंगे।

 

28 अक्टूबर को एमपी दौरा

अमित शाह 28 अक्टूबर को खजुराहो में सागर संभाग की बैठक करेंगे। इसमें 26 विधानसभाओं से आए पदाधिकारियों और कार्यकर्ता शामिल होंगे। फिर रीवा और शहडोल संभाग की बैठक करेंगे जिसमें कुल 30 विस सीटे आती हैं। फिर इसके बाद अमित शाह इसी दिन उज्जैन में रोड शो और महाकाल बाबा के दर्शन करेंगे। इसके बाद रात को 29 विधानसभा वाले उज्जैन संभाग की बैठक करेंगे।

 

30 अक्टूबर को अमित शाह का दौरा

30 अक्टूबर को अमित शाह सुबह इंदौर संभाग की बैठक करेंगे जिसमें विधानसभाओं के कार्यकर्ता शामिल होंगे। फिर ग्वालियर पहुंचकर और चम्बल संभाग की बैठक करेंगे जिसमें कुल 34 सीटें आती हैं। इतना ही नहीं इसी दिन अमित शाह ग्वालियर के स्थानीय कार्यकर्ताओं और नेताओं से मिलेंगे।

 

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें