एसआईआर को लेकर बेवजह जनता को भ्रमित कर रही है कांग्रेस: राजस्थान के मंत्री गौतम दक
एसआईआर को लेकर बेवजह जनता को भ्रमित कर रही है कांग्रेस: राजस्थान के मंत्री गौतम दक
जयपुर, 19 जनवरी (भाषा) राजस्थान के सहकारिता मंत्री गौतम दक ने सोमवार को कांग्रेस पर मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर बेवजह जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया पारदर्शी है और निर्वाचन आयोग की देखरेख में सख्ती से की जा रही है।
वह यहां सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश कार्यालय में मीडिया से बात कर रहे थे। एसआईआर और मनरेगा को लेकर कांग्रेस के आंदोलनों पर दक ने कहा कि कांग्रेस को विवाद खड़ा करने के लिए कोई न कोई मुद्दा चाहिए।
उन्होंने एसआईआर की पूरी प्रक्रिया के पारदर्शी होने का दावा करते हुए कहा कि आयोग की ओर से सूची जारी हो चुकी है जिसमें दावे और आपत्तियां दर्ज कराने का प्रावधान है।
उन्होंने निर्वाचन आयोग को एक स्वतंत्र संस्था बताते हुए कहा कि दावों-आपत्तियों की तिथियां बढ़ाने या न बढ़ाने का निर्णय आयोग अपने विवेक से करता है, न कि किसी भी राजनीतिक दबाव में।
दक ने कहा कि अभी मतदाता सूची से नाम काटने की कोई अंतिम कार्रवाई नहीं हुई है, केवल आपत्तियां दर्ज की गई हैं, जांच के बाद सही या गलत पाए जाने पर ही निर्णय लिया जाएगा।
मंत्री का कहना था कि यदि किसी व्यक्ति को लगता है कि उसका नाम गलत तरीके से हटाया गया है, तो वह अपने दस्तावेज प्रस्तुत कर नाम पुनः जुड़वा सकता है।
दक ने कहा कि कांग्रेस को अंतिम सूची जारी होने के बाद यदि कोई आपत्ति होती तो बात समझ में आती लेकिन अभी तो केवल प्रारंभिक प्रक्रिया चल रही है।
उन्होंने कहा,‘‘कांग्रेस बेवजह आरोप-प्रत्यारोप कर जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रही है।’’
इससे पहले दक ने पार्टी कार्यालय में ‘कार्यकर्ता सुनवाई’ की की।
पार्टी प्रवक्ता के अनुसार सुनवाई में तबादले, भूखंड विवाद सहित विभिन्न विभागों से जुड़े मामले सामने आए।
दक ने कहा कि भाजपा सरकार जनता और कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद कर समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है।
दक ने कहा कि भाजपा सरकार पिछले दो वर्षों से लगातार जनता के बीच जाकर काम कर रही है।
उन्होंने कहा,‘‘ऐसा कोई जिला नहीं होगा, जहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दौरा नहीं किया हो। मुख्यमंत्री ने जिलों में प्रवास कर जनता की समस्याओं को सुना और उनके समाधान के लिए ठोस कदम उठाए।’’
भाषा पृथ्वी राजकुमार
राजकुमार


Facebook


