तिरंगे को सलामी देते वक्त कांग्रेस नेता को आया हार्ट अटैक, अस्पताल पहुंचने से पहले हो गई मौत
तिरंगे को सलामी देते वक्त कांग्रेस नेता को आया हार्ट अटैक! Congress leader anwar hussain dies of heart attack while saluting the tricolour
रांची: आजादी की 75वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर देशभर के सभी सरकारी भवनों और कार्यालयों में तिरंगे को सलामी दी गई। वहीं, इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य से एक दुखद खबर सामने आई है। खबर हें कि तिरंगे को सलामी देते वक्त कांग्रेस नेता अनवर हुसैन का निधन हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार अनवर हुसैन कांग्रेस पार्टी के चिरकुंडा नगर के मंडल अध्यक्ष थे। रविवार को वे चिरकुंडा शहीद चौक पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इसी दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया, जिसके बाद वे जमीन पर गिर गए। अनवर हुसैन को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इससे पहले अनवर हुसैन की सांसें थम गई थी।

Facebook



