रिवाल्वर और कारतूस के साथ एयरपोर्ट से कांग्रेस नेता गिरफ्तार, पास में नहीं मिले कोई वैध दस्तावेज

केरल से कांग्रेस पार्टी के एक नेता को, बिना वैध दस्तावेज के रिवाल्वर और कारतूस लेकर चलने के आरोप में मंगलवार को यहां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हिरासत में ले लिया गया।

  •  
  • Publish Date - January 4, 2022 / 03:26 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:06 PM IST

congress leader arrested

congress leader arrested

कोयंबटूर, 4 जनवरी । केरल से कांग्रेस पार्टी के एक नेता को, बिना वैध दस्तावेज के रिवाल्वर और कारतूस लेकर चलने के आरोप में मंगलवार को यहां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हिरासत में ले लिया गया। पुलिस के अनुसार, पलक्कड़ जिले के पट्टाम्बी नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष केएसबीए थांगल के सामान से रिवाल्वर और सात कारतूस बरामद किये गये।

read more: Chhattisgarh Education Department Alert : हाई-हायर सेकेंडरी स्कूलों में लगेगा विशेष टीकाकरण शिविर

थांगल को अमृतसर जाना था और वह हवाई अड्डे पर बेंगलुरु की ओर रवाना होने वाले विमान में सवार होने जा रहे थे। एयरलाइन के कर्मचारियों को उनके सामान की जांच के दौरान रिवाल्वर का पता चला और इसके बाद सीआईएसएफ को इसकी सूचना दी गई जिसके जवानों ने थांगल को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने बताया कि थांगल के पास से 0.22 कैलिबर की एक रिवाल्वर और सात कारतूस बरामद किये गये।

read more: हल्दी-मिर्च पाउडर में मिला था Chemical | इस Hotel पर हुई कार्रवाई

पुलिस ने कहा कि रिवाल्वर इस्तेमाल करने की हालत में नहीं थी लेकिन थांगल के पास हथियार से संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं था। थांगल ने कथित तौर पर पुलिस को बताया कि उन्हें उनके बैग में हथियार के होने की जानकारी नहीं थी। पुलिस ने कहा कि आगे की जांच जारी है।