मणिपुर हिंसा पर कांग्रेस नेता जयराम नरेश ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, बोले प्रधानमंत्री ने 50 दिनों में भी अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी
मणिपुर हिंसा पर कांग्रेस नेता जयराम नरेश ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, बोले प्रधानमंत्री ने 50 दिनों में भी अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी
नई दिल्ली । कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। जयराम ने कहा गृह मंत्री 24 दिन बाद मणिपुर गए जहां वे 3 दिन रहे जिसका कोई असर नहीं हुआ। दुख की बात है कि प्रधानमंत्री ने 50 दिनों में भी अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी है। उन्होंने शांति कि लिए एक शब्द, बयान तक नहीं दिया। प्रधानमंत्री देश में नहीं और गृह मंत्री 24 जून को सर्वदलीय बैठक बुला रहे हैं। अगर आपको बैठक बुलानी है तो प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में बुलाएं।
यह भी पढ़े : घर में नहीं होगी धन की कमी, इन तीन राशियों पर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा…
इधर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मणिपुर के हालात के मद्देनजर केंद्र की ओर से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक पर सवाल खड़ा किया है, साथ ही सरकार पर निशाना साधा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर की स्थिति पर विचार-विमर्श करने के लिए 24 जून को दोपहर 3 बजे दिल्ली में सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस बारे में गृह मंत्रालय की ओर से बुधवार (21 जून) को बयान जारी किया गया था।
गृह मंत्री 24 दिन बाद मणिपुर गए जहां वे 3 दिन रहे जिसका कोई असर नहीं हुआ। दुख की बात है कि प्रधानमंत्री ने 50 दिनों में भी अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी है। उन्होंने शांति कि लिए एक शब्द, बयान तक नहीं दिया। प्रधानमंत्री देश में नहीं और गृह मंत्री 24 जून को सर्वदलीय बैठक बुला रहे हैं।… pic.twitter.com/XHSf4OXMBR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 22, 2023

Facebook



