Congress leader Pawan Kheda targeted the central government
Congress leader Pawan Kheda targeted the central government : नई दिल्ली। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा लगातार पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए नजर आते हैं। पवन खेड़ा ने एक बार फिर कैग को लेकर सरकार को घेरा है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि CAG का सरकार गला घोट रही है। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा, “कुछ साल पहले रामलीला मैदान पर कुछ ठग जमा हुए थे। मकसद मनमोहन सिंह और UPA सरकार को बदनाम करना था। अब वही CAG कुछ एक रिपोर्ट को छोड़कर एक भी रिपोर्ट नहीं निकाल पा रही है।
Congress leader Pawan Kheda targeted the central government : उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना, भारत माला प्रोजेक्ट पर CAG की रिपोर्ट आई, लेकिन सरकार चुप है और CAG रिपोर्ट आने के बाद तीन लोगों का ट्रांसफर कर दिया गया। उन्होंने कहा, “दत्त प्रसाद सूर्यकांत सिरसा को लीगल सेल भेज दिया गया। अशोक सिन्हा को राज भाषा विभाग में भेज दिया गया। अशोक सिन्हा आयुष्मान भारत योजना की ऑडिट शुरु करने वाले थे।” पवन खेड़ा ने कहा कि CAG का गला प्रधानमंत्री घोट रहे हैं या गृह मंत्री इसका जवाब सरकार दे। मोदी सरकार आदतन अपराधी हो गई है, क्योंकि सरकार हर जगह हर संस्थाओं का काम रोक रही है।
जिस CAG ने साल 2015 में 55 रिपोर्ट्स निकाली थी, 2023 में वही CAG बड़ी मुश्किल से रिपोर्ट्स निकाल पा रही है।
भारतमाला प्रोजेक्ट में 1 रुपए का काम 14 रुपए में किया गया। 1 किमी. की सड़क को 4 तरीके से नापकर 4 किमी. की सड़क बताया गया।
आयुष्मान योजना के घोटाले सामने आए, जहां एक ही… pic.twitter.com/6UyaUq2Z0u
— Congress (@INCIndia) October 21, 2023
पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि जिस CAG ने साल 2015 में 55 रिपोर्ट्स निकाली थी, 2023 में वही CAG बड़ी मुश्किल से रिपोर्ट्स निकाल पा रही है। भारतमाला प्रोजेक्ट में 1 रुपए का काम 14 रुपए में किया गया। 1 किमी. की सड़क को 4 तरीके से नापकर 4 किमी. की सड़क बताया गया। आयुष्मान योजना के घोटाले सामने आए, जहां एक ही मोबाइल नंबर से लाखों लोग जुड़े थे। लेकिन CAG की रिपोर्ट पर मीडिया में कुछ नहीं दिखाया गया, रामलीला मैदान में भी कोई ‘आंदोलन’ देखने को नहीं मिला।