Pawan Khera: किन शर्तों पर हुआ सीजफायर.. पुंछ, गांदरबल, गुलमर्ग और पहलगाम के आतंकियों का क्या हुआ? कांग्रेस नेता ने मोदी सरकार से पूछे कई सवाल

Pawan Khera: किन शर्तों पर हुआ सीजफायर.. पुंछ, गांदरबल, गुलमर्ग और पहलगाम के आतंकियों का क्या हुआ? कांग्रेस नेता ने मोदी सरकार से पूछे कई सवाल

  •  
  • Publish Date - May 27, 2025 / 02:08 PM IST,
    Updated On - May 27, 2025 / 02:08 PM IST

Pawan Khera/Image Credit: @INCIndia

HIGHLIGHTS
  • कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने मोदी सरकार पर उठाए कई सारे सवाल
  • पुंछ, गांदरबल, गुलमर्ग और पहलगाम के आतंकियों का क्या हुआ? - पवन खेड़ा
  • सीजफायर किन शर्तों पर हुआ? - पवन खे

Pawan Khera: नई दिल्ली। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दरिए मोदी सरकार पर कई सारे सवाल उठाए। पवन खेड़ा ने  कहा कि, कुछ सवाल ऐसे हैं, जिनके जवाब आजतक हमें जवाब नहीं मिला, जैसे कि, 2023 में पुंछ में, अक्टूबर 2024 में गांदरबल और गुलमर्ग में  आतंकियों ने जो किया, अप्रैल 2025 में पहलगाम में किया, उन आतंकियों का क्या हुआ, वो कहां हैं? आजतक जबाव नहीं मिला की सीजफायर किन शर्तों पर हुआ? हाफिज सईद, मसूद अजहर बचकर कैसे निकल गए? सीजफायर की शर्तों में इन आतंकियों को वापस लाना शामिल है या नहीं?

Read More: Rahul Gandhi: ‘Not Found Suitable’ अब नया मनुवाद.. राहुल गांधी ने DUSU के छात्रों संग की मुलाकात, बीजेपी और RSS पर बोला जमकर हमला, देखें वीडियो 

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि, मोदी सरकार से ये सवाल पूछ लिए जाएं तो इनके नेता फिल्मी डायलॉग मारते हैं। इस सरकार ने पूरी राजनीति, राजनीतिक विमर्श, विदेश नीति ट्रोल्स को आउटसोर्स कर दी है। कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि, मोदी सरकार की विदेश नीति का नतीजा ये है कि कुवैत ने पाकिस्तान पर से वीजा पाबंदियां हटा दी है। कुवैत-पाकिस्तान लेबर ट्रीटी साइन करने वाला है। उधर, UAE ने पाकिस्तान को 5 साल की वीजा अनुमति दे दी है। हमारी विदेश नीति का नतीजा ही है कि नेपाल-भूटान भी हमारे साथ नहीं खड़ा हुआ।

Read More: Tejashwi Yadav blessed with baby boy: लालू के लाल, तेजस्वी यादव दूसरी बार बने पिता.. पत्नी राजश्री ने दिया बेटे को जन्म, देखें तस्वीरों में

पवन खेड़ा ने आगे कहा कि, इस पूरे संघर्ष में पता चल चुका है कि चीन और पाकिस्तान कैसे एक साथ सामने आए, लेकिन सरकार इसपर कुछ नहीं कर रही। आखिर यह सरकार Hyphenation होने क्यों दे रही है? इस सरकार के ट्रोल्स ने जिस ईरान के बारे में भद्दी टिप्पणियां कीं, उसने कल खुलकर कहा कि पाकिस्तान आतंक को शरण देता है। जहां एक तरफ कांग्रेस पार्टी और पूरा विपक्ष देशहित में डटा हुआ है, वहीं 22 अप्रैल की रात से आज तक BJP की ओछी राजनीति में कोई कमी नहीं आई है।

Read More: PM Modi Gandhinagar Speech: “पिचकारी से लेकर छोटी आंखों वाले गणेश तक विदेश से आ रहे”, PM मोदी ने की मेड इन इंडिया अपनाने की अपील

Pawan Khera: कांग्रेस नेता कहा कि, एक तरफ पूरे देश में आवाज उठ रही थी कि पाकिस्तान को जवाब दिया जाए, आतंकियों के खिलाफ कदम उठाए जाएं। वहीं, BJP के लोग कश्मीर के छात्र-छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार कर रहे थे, देश के अल्पसंख्यकों के साथ दुर्व्यवहार कर रहे थे। इसके साथ ही BJP द्वारा अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से एक धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश की जा रही थी। ये एक सत्ताधारी दल का स्तर है। सच्चाई ये है कि BJP ने आपदा में अवसर ढूंढा है, जो बहुत ही पीड़ादायक बात है। इसलिए ये सवाल आने वाले कई दशकों तक पूछा जाएगा कि जब देश में आपदा आई थी तो कौन क्या कर रहा था?