Pawan Khera Press Conference: क्या वाराणसी सीट से चुनाव हार गए थे PM नरेंद्र मोदी?.. क्या हुआ आखिरी वक़्त में?.. सुनें कांग्रेस का सनसनीखेज दावा
वन खेड़ा ने आगे कहा है कि, "अगर हमें वाराणसी की इलेक्ट्रॉनिक वोटर लिस्ट मिल जाए तो हम साबित कर देंगे कि मोदी, प्रधानमंत्री की कुर्सी चुराकर पद पर बैठे हैं।
Pawan Khera Press Conference Today || Image- ANI News File
- पवन खेड़ा ने वाराणसी में फर्जी वोटिंग का दावा।
- राहुल गांधी ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाए।
- कांग्रेस ने वोटर लिस्ट की जांच की मांग दोहराई।
Pawan Khera Press Conference Today: नई दिल्ली : कांग्रेस के शीर्ष नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पिछले एक महीने से लगातार यह दावा कर रहे है कि केंद्र में बनी भाजपा की सरकार ने फर्जी वोटरों के सहारे चुनाव जीता है। राहुल गांधी ने इसे सीधे तौर पर ‘वोटों की चोरी’ बताया है। वह न सिर्फ भाजपा बल्कि केंद्रीय चुनाव आयोग की भूमिका पर भी सवाल खड़े कर रहे है। उन्होंने अपने आरोपों को साबित करने के लिए कई आंकड़े, दावे और अपने तथ्य पेश किये है। राहुल गांधी के साथ पूरा इंडिया गठबंधन कथित ‘वोट चोरी’ के मुद्दे पर सत्तादल के खिलाफ हमलावर है। वे सदन से लेकर सड़क तक वोटों की कथित हेरा फेरी की जांच की मांग कर रहे है। इसके अलावा उन्होंने बिहार में जारी वोटर लिस्ट रिवीजन (SIR) पर भी फैसला लेने और इसे वापस लेने की मांग की है।
पवन खेड़ा का बड़ा दावा
बहरहाल इस बीच AICC मीडिया और पब्लिसिटी विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लेते हुए कई सनसनीखेज दावे किये है। पवन खेड़ा ने कहा है कि, “अगर BJP के पास इलेक्ट्रॉनिक डेटा आ ही गया है तो हमें भी वाराणसी की वोटर लिस्ट की पेन ड्राइव का इंतजार है। अगर वाराणसी की इलेक्ट्रॉनिक वोटर लिस्ट मिल जाए तो सबको यकीन हो जाएगा कि काउंटिंग के दिन प्रधानमंत्री को फर्जी वोटरों का एक बूस्टर डोज मिला था।”
पवन खेड़ा ने मीडिया के सामने दावा किया है कि, “नरेंद्र मोदी वाराणसी से चुनाव हार रहे थे। गंगा पुत्रों ने उनका इलाज कर दिया था, लेकिन फर्जी वोटर्स का एक बूस्टर डोज मिलने के बाद अचानक पता चला कि नरेंद्र मोदी जीत की ओर बढ़ गए हैं।”
Pawan Khera Press Conference Today: पवन खेड़ा ने आगे कहा है कि, “अगर हमें वाराणसी की इलेक्ट्रॉनिक वोटर लिस्ट मिल जाए तो हम साबित कर देंगे कि मोदी, प्रधानमंत्री की कुर्सी चुराकर पद पर बैठे हैं। भाजपा कहती है कि राहुल गांधी जी को देश की संस्थाओं पर भरोसा नहीं है, तो क्या कल अनुराग ठाकुर संस्थाओं पर भरोसा कर रहे थे?”
अगर BJP के पास इलेक्ट्रॉनिक डेटा आ ही गया है तो हमें भी वाराणसी की वोटर लिस्ट की पेन ड्राइव का इंतजार है।
• अगर वाराणसी की इलेक्ट्रॉनिक वोटर लिस्ट मिल जाए तो सबको यकीन हो जाएगा कि काउंटिंग के दिन प्रधानमंत्री को फर्जी वोटरों का एक बूस्टर डोज मिला था।
• नरेंद्र मोदी वाराणसी… pic.twitter.com/FOlD79azVf
— Congress (@INCIndia) August 14, 2025
वोट अधिकारी यात्रा
इससे अलग राहुल गाँधी ने ‘एक्स’ पर वीडियो जारी करते हुए देश के युवाओं से बड़ी अपील की है। राहुल गांधी ने कहा है कि, 17 अगस्त को हम बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ पर निकल रहे हैं। हमारे साथ बिहार के युवा ‘एक व्यक्ति-एक वोट’ और संविधान को बचाने के लिए निकलेंगे, साथ ही वोट चोरी को रोकने का काम करेंगे।”
इस वीडियो में उन्होंने आगे कहा कि, “इस लड़ाई में हमें बिहार के युवाओं की जरूरत है। सभी युवाओं को हमारे साथ जुड़कर संविधान की रक्षा करनी चाहिए।”
17 अगस्त को हम बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ पर निकल रहे हैं।
हमारे साथ बिहार के युवा ‘एक व्यक्ति-एक वोट’ और संविधान को बचाने के लिए निकलेंगे, साथ ही वोट चोरी को रोकने का काम करेंगे।
इस लड़ाई में हमें बिहार के युवाओं की जरूरत है। सभी युवाओं को हमारे साथ जुड़कर संविधान की… pic.twitter.com/0YAvdfRLe1
— Congress (@INCIndia) August 14, 2025

Facebook



