बिलासपुर_
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट का बड़ा बयान
शिव का मुकाबला राम से.. मामले में मोदी के बयान पर किया पलटवार
कहा,
भाजपा जानबूझकर मुद्दों को डायवर्ट करना चाहती है, जज्बाती, धार्मिक मुद्दों पर डायवर्ट करना चाहती है,
लेकिन देश के नौजवान आज रोजगार, सड़क, चिकित्सा शिक्षा इस पर चर्चा कर रहे हैं
पैसा गरीबों के जेब में जाए यह कांग्रेस का लक्ष्य है
राधिका खेड़ा विवाद पर बोले पायलट
हमलोग सबको साथ लेकर चल रहे हैं
भाजपा बेबुनियाद और बेवजह के मुद्दे उठाकर चर्चा को डायवर्ट करना चाहती है
हम चाहते हैं संवाद हो विकास और काम पर
छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनी कोई छाप नहीं छोड़ पाए।
पूरी पार्टी एकजुट है, हम चुनाव जीतकर जाएंगे
भोपाल
बीजेपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का अचानक बदला कार्यक्रम...
थोड़ी देर में भोपाल पहुचेंगे नड्डा...
प्रदेश बीजेपी कार्यालय भी जाएंगे नड्डा...
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा पहुँचे प्रदेश कार्यालय...
बीजेपी कार्यालय में प्रदेश नेतृत्व के साथ कर सकते हैं बैठक...
लोकसभा चुनाव को लेकर हो सकता है मंथन...
आज रात भोपाल में ही रुकेंगे नड्डा...
आज सागर लोकसभा क्षेत्र के सिंरोज में थी नड्डा की जनसभा...
रायपुर के उरला सिंघानिया चौक स्थित बंजारा इस्पात में भट्टी फटने से प्लांट में मची भगदड़....पुलिस के मुताबिक नही हुआ कोई हताहत...प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक फैक्ट्री में हुए एक साथ तीन ब्लास्ट... पुलिस और दमकल की टीमें मौके पर....उरला थाना इलाके का मामला....
सिर्फ वरिष्ठजनों की जानकारी हेतु प्रेषित....
मुरैना-
लोकसभा चुनाव से पहले BJP और बसपा को झटका
BJP नेता मुकेश मल्होत्रा ने छोड़ा बीजेपी का दामन
BSP के पूर्व MLA सोनेराम कुशवाह भी कांग्रेस में शामिल
PCC चीफ जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने दिलाई सदस्यता
सोनेराम कुशवाहा जौरा विस से दो बार MLA रह चुके है
भोपाल
नगर निगम में पदस्थ कर्मचारियो से मारपीट
कचरे को लेकर हुआ विवाद
शिकायत के बाद कार्रवाई करने पहुंचे थे नगर निगम कर्मचारी
गंदगी करने और कचरा फैलाने वालों पर कार्रवाई के दौरान हुआ विवाद
महिला सहित आधा दर्जन कर्मचारियों पर मारपीट के बाद किया गया हमला...
गौतम नगर थाने का कर्मचारी कर रहे घेराव
तीसरे चरण के चुनावों के लिए कांग्रेस ने झोंकी ताकत...
सचिन पायलट 3 मई को राजगढ़ में करेंगे चुनाव प्रचार...
भंवर जितेंद्र सिंह,जीतू पटवारी 3 मई को बैतूल में चुनाव प्रचार करेंगे...
अशोक गहलोत 4 मई को गुना,राजगढ़,उज्जैन,इंदौर लोकसभा के करेंगे प्रचार...
भंवर जितेंद्र सिंह 5 मई को अशोकनगर,श्योपुर और इंदौर में करेंगे चुनाव प्रचार...
वाड्रफनगर-
पति और सास ने की पत्नी की हत्या
चरित्र शंका पर पति और सास ने की हत्या
मां और बेटे ने मिलकर पहले जहर पिलाया
फिर गला घोंट कर दिया हत्या के घटना को अंजाम
मां के साथ मीलकर साक्ष्य छुपाने का किया प्रयास
पुलिस के कड़ी पुछताछ के बाद दोनों ने जुर्म कबूला
रघुनाथनगर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने कहा
PM मोदी के आग्रह पर ये कार्यक्रम का आयोजन किया गया है
मोदी जी सोच केवल चुनाव जीतने के लिए ही नहीं बल्कि आने वाले दिनों में देश कैसा उसको लेकर है
हर क्षेत्रों जैसे आर्थिक रूप , सड़कों के निर्माण में , कृषि , ग्रामीण , रोजगार , पर्यटन , रेल विस्तार , मेडिकल एजुकेशन के क्षेत्र में देश आगे बढ़ रहा है
आर्थिक रूप से विश्व में हम 11 वें स्थान से पांचवें स्थान पर पहुंच गए है
महंगाई दुनिया में सबसे कम भारत में बढ़ी है
मोदी कहते हैं कि मैं 1 रूपया भेजता हूं 100 पैसे लोगों के पास पहुंचता है , मैं न खाता हूं न खाने देता हूं
तीसरे चरण के चुनावों के लिए कांग्रेस ने झोंकी ताकत
सचिन पायलट 3 मई को राजगढ़ में करेंगे चुनाव प्रचार
भंवर जितेंद्र सिंह,जीतू पटवारी 3 मई को बैतूल में चुनाव प्रचार करेंगे
अशोक गहलोत 4 मई को गुना,राजगढ़,उज्जैन,इंदौर लोकसभा के करेंगे प्रचार
भंवर जितेंद्र सिंह 5 मई को अशोकनगर,श्योपुर और इंदौर में करेंगे चुनाव प्रचार
जामनगर, गुजरात: प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने कहा, "जब देश में जिहाद के नाम पर आतंकी हमले होते थे तब उन आतंकियों की वक़ालत में सबसे पहले कांग्रेस के लोग आते थे... 26/11 हमले में कसाब और दूसरे आतंकियों को बचाने के लिए कांग्रेस के नेता आगे आए... दिल्ली में बाटला हाउस एंकाउंटर में जिहादी मारे गए तो कांग्रेस की मैडम के आंखों से आंसू बह रहे थे..."
#WATCH जामनगर, गुजरात: प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने कहा, "जब देश में जिहाद के नाम पर आतंकी हमले होते थे तब उन आतंकियों की वक़ालत में सबसे पहले कांग्रेस के लोग आते थे... 26/11 हमले में कसाब और दूसरे आतंकियों को बचाने के लिए कांग्रेस के नेता आगे आए... दिल्ली में बाटला हाउस एंकाउंटर… pic.twitter.com/R4BvPvehL4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 2, 2024
उत्तर प्रदेश: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कैसरगंज सीट से अपनी उम्मीदवारी पर भाजपा नेता करण भूषण सिंह ने कहा, "मैं भारतीय जनता पार्टी को धन्यावाद करना चाहता हूं और कैसरगंज की जनता... समस्त भाई-बहनों को भी धन्यवाद प्रकट करता हूं।"
#WATCH उत्तर प्रदेश: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कैसरगंज सीट से अपनी उम्मीदवारी पर भाजपा नेता करण भूषण सिंह ने कहा, "मैं भारतीय जनता पार्टी को धन्यावाद करना चाहता हूं और कैसरगंज की जनता... समस्त भाई-बहनों को भी धन्यवाद प्रकट करता हूं।" pic.twitter.com/ohIJEnuCbH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 2, 2024
बिलासपुर
BJP के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े का बयान, कहा-
छत्तीसगढ़ में यह पक्का है 11 की 11 सीट भाजपा भारी वोटो से जीतेगी
प्रदेश की जनता मोदी की गारंटी पर भरोसा रखकर कमल को चुनेगी
चुनावी चंदे को लेकर प्रियंका गांधी पर किया पलटवार, कहा,
2200 करोड़ का चंदा यह कांग्रेस को कहां से मिला प्रियंका गांधी पहले यह बताएं
आरक्षण के आरोपों पर राहुल को घेरा कहा,
कर्नाटक में कांग्रेस सरकार ने एसटी, ओबीसी के आरक्षण मुसलमानों को देकर ST, OBC के आरक्षण पर कटौती की है
400 पार का नारा लोगों के दिल में बैठ गया है इसलिए राहुल गांधी घबरा गए हैं
धुबरी, असम: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की कथित 'वॉशिंग मशीन' टिप्पणी पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "उनके(कांग्रेस) पास एक बड़ी वॉशिंग मशीन है। अरविंद केजरीवाल को उन्होंने किस वॉशिंग मशीन से धोया था? आप प्रियंका गांधी से पूछें। कुछ महीने पहले, वे(कांग्रेस) ) कह रहे थे कि अरविंद केजरीवाल ने शराब(दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामला) से पैसा लूटा और अब वे कह रहे हैं कि वे(अरविंद केजरीवाल) एक अच्छे व्यक्ति हैं। अब मुझे बताएं कि उनके पास कौन सी हाई-वोल्टेज वॉशिंग मशीन है?"
#WATCH धुबरी, असम: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की कथित 'वॉशिंग मशीन' टिप्पणी पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "उनके(कांग्रेस) पास एक बड़ी वॉशिंग मशीन है। अरविंद केजरीवाल को उन्होंने किस वॉशिंग मशीन से धोया था? आप प्रियंका गांधी से पूछें। कुछ महीने पहले,… pic.twitter.com/oagdqBykq6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 2, 2024
बिलासपुर_
डिप्टी CM अरुण साव का बयान
खेड़ा पर हो रहे बखेड़ा को लेकर कांग्रेस और प्रियंका गांधी पर साधा निशाना
कहा,
जिस तरह राधिका खेड़ा का अपमान हुआ है
कांग्रेस भवन में भी बेटी सुरक्षित नहीं है
इससे समझा जा सकता है बेटियों को लेकर कांग्रेस के मन में क्या भाव है
अब प्रियंका गांधी को राधिका खेड़ा के लिए लड़ना पड़ेगा
अपने पदाधिकारी के लिए लड़ना पड़ेगा
उत्तर प्रदेश: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीतापुर में चुनाव अभियान के दौरान एक जनसभा को संबोधित किया।
#WATCH उत्तर प्रदेश: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीतापुर में चुनाव अभियान के दौरान एक जनसभा को संबोधित किया। pic.twitter.com/fIuhkr7f5a
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 2, 2024
भरूच, गुजरात: दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने भरूच में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "दिल्ली के मुख्यमंत्री, मेरे पति अरविंद केजरीवाल को इन्होंने(भाजपा) पिछले 40 दिनों से जेल में जबरदस्ती डाल रखा है... किसी भी कोर्ट ने उन्हें दोषी नहीं ठहराया है फिर भी उन्हें जेल में डाल दिया गया है। कह रहे हैं कि जांच चल रही है। अगर 10 साल जांच चलेगी तो क्या उन्हें(अरविंद केजरीवाल) 10 साल तक जेल में रखा जाएगा? पहले कोई भी आदमी तब जेल में जाता था जब अदालत उसे दोषी साबित करती थी। अब वे(भाजपा) नया सिस्टम लाए हैं... इन लोगों ने सरासर गुंडागर्दी मचा रखी है। केजरीवाल बहुत पढ़े-लिखे, ईमानदार और सच्चे देशभक्त हैं... "
कोलकाता: TMC नेता कुणाल घोष ने कहा, "मैंने पहले भी कहा है और आज फिर से कहता हूं मैं अपने पद में रहूं या ना रहूं लेकिन जनता को कोई भी परेशानी होगी तो मैं जनता के साथ खड़ा रहूंगा। कुणाल घोष को पद की ज़रूरत नहीं है। मैं पद पर नहीं, पथ पर चलता हूं। जहां तृणमूल के कार्यकर्ता होंगे मैं वहां रहूंगा। अपने पार्टी को इसी उद्देश्य के साथ आगे बढ़ाता रहूंगा।"
कोलकात: TMC नेता कुणाल घोष ने पार्टी की स्टार प्रचारक सूची में नाम न होने पर कहा, "ये तो पार्टी का निर्णय है... मैं स्टार प्रचारक लिस्ट में था और अभी नहीं हूं। पार्टी अच्छे-अच्छे और नए स्टार प्रचारक चेहरों को मौका देना चाहती है। ये तो अच्छी बात है।"
जूनागढ़, गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "500 साल के बाद भगवान राम का मंदिर बन रहा था। आजादी के 75 साल बाद भी उन्होंने(कांग्रेस) रोड़े अटकाने की कोशिश की, अदालतों में भी रोड़े अटकाए। लेकिन ये मेरा सौभाग्य और आपका आशीर्वाद है कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन गया लेकिन जब उसकी प्राण-प्रतिष्ठा का निमंत्रण उन्हें दिया तो उन्होंने उसे भी ठुकरा दिया... कांग्रेस ने ये निमंत्रण ठुकरा दिया, वजह भी अब खुलकर बता दी। कांग्रेस ने कहा है, उनके अध्यक्ष ने कहा है कि उनका मकसद भगवान राम को हराना है... ये बयान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दिया है... कांग्रेस पार्टी लोकतंत्र का चुनाव नहीं लड़ रही है, कांग्रेस ने ये चुनाव भगवान राम के खिलाफ बना दिया है। मैं इनसे पूछना चाहता हूं कि बताइए आप भगवान राम को हराकर किसे जिताना चाहते हैं?..."
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पश्चिमी दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार कमलजीत सहरावत के नामांकन दाखिल करने को लेकर दिल्ली में मौजूद हैं। इन दौरान उन्होंने कहा, "भाजपा दिल्ली की सभी सात सीटें जीतेगी... कांग्रेस की हालत तो आप सब जानते हैं। कांग्रेस विभाजनकारी राजनीति करती है, उसने हमेशा भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण, आतंकवाद और जातिवाद दिया है। आप उनके पहले के घोषणापत्र भी देख लीजिए, वे सिर्फ घोषणाएं ही कर सकते हैं, लेकिन देश का भरोसा मोदी जी पर है।"
जूनागढ़, गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "कांग्रेस का दूसरा एजेंडा, CAA, जो लोग हमारे पड़ोस के देशों में हिंदू हैं, जो भारत माँ की संतान हैं, उनका एक ही गुनाह है कि वो हिंदू धर्म, जैन धर्म, बौध धर्म, ईसाई धर्म और पारसी धर्म का पालन करते हैं इसलिए वहां से उन्हें भगा दिया जाता है... मैंने उन्हें मताधिकार देने का कानून बनाया। वे कहते हैं कि हम उसे खत्म करेंगे... मैं कांग्रेस और उनके सारे चट्टे-बट्टों को चुनौती देता हूं। आप देश में न फिर से 370 ला पाओगे, न CAA हटा पाओगे... मैंने तीन तलाक पर कानूनी रूप से प्रतिबंध लगा दिया ताकी मेरे देश की मुसलमान बेटियों को सम्मान से जीने का हक मिले... मैं कांग्रेस को चुनौती देता हूं, शहजादे को चुनौती देता हूं, हिम्मत है तो खुलकर कहिए कि दोबारा तीन तलाक की मुक्ति दे देंगे... मोदी है मुकाबला नहीं कर पाओगे।"
बेंगलुरु: भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि ने कहा, "प्रज्वल रेवन्ना के मामले में हम चाहते हैं हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में SIT गठन कर इसकी जांच हो, निष्पक्ष रूप से जांच हो..."
जूनागढ़, गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "ये चुनाव सामान्य चुनाव नहीं है... मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से ये चुनाव एंबिशन के लिए नहीं है। वो एंबिशन तो 2014 में देश की जनता ने पूरा कर दिया। 2024 का ये चुनाव मोदी के एंबिशन के लिए नहीं, मोदी के लिए 'मिशन' है और मेरा मिशन है देश के उज्जवल भविष्य का, मेरा मिशन है देश को आगे ले जाने का लेकिन कांग्रेस का एजेंडा क्या है? कांग्रेस कह रही है कि कश्मीर में जो मैंने आर्टिकल 370 खत्म कर दिया, वो कहते हैं कि 370 हम फिर से लागू करेंगे। इस देश में जो लोग आज संविधान माथे पर रख कर नाच रहे हैं न, उनकी सर्वसत्ता थी, पार्लियामेंट में उनका राज था, कश्मीर में भी उनकी सरकार थी, लेकिन वे कभी भी देश का संविधान सभी जगहों पर लागू नहीं कर पाए। मोदी के आने तक देश में दो संविधान थे। एक संविधान से देश चलता था और दूसरे संविधान से जम्मू-कश्मीर चलता था..."
शिवमोग्गा, कर्नाटक: प्रज्वल रेवन्ना के 'अश्लील वीडियो' मामले पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, "यहां पर सबसे बड़ा मुद्दा रेवन्ना केस है। इसका PM ने समर्थन किया है। जिसमें 400 महिलाओं का बलात्कार हुआ है। इसकी माफी महिलाओं से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मांगे।"
भोपाल
मासूम से स्कूल हॉस्टल में दुष्कर्म मामला
पुलिस के लिए चुनौती बना केस
बच्ची का फिर होगा मेडिकल परीक्षण
बोर्ड करेगा अब परीक्षण और देगा रिपोर्ट
फिलहाल पुलिस जब्त DVR से कर रही है फुटेज की तलाश...
पीड़िता के साथ पढ़ने वाले और हॉस्टल में रहने वाले बच्चो से भी की गई पूछताछ
एटा: एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "कांग्रेस और एसपी गठबंधन से सावधान रहें। यह दो काम करने के लिए यहां है। अगर वे सत्ता में आते हैं, तो वे एसटी, एससी और ओबीसी आरक्षण का एक हिस्सा देंगे।" मुसलमानों...देश का इस्लामीकरण करने और तालिबानी व्यवस्था लागू करने के इरादे से कांग्रेस देश को विभाजन की ओर धकेल रही है...दूसरी ओर, वे कह रहे हैं कि वे अल्पसंख्यकों को कुछ भी खाने की आजादी देंगे क्या यह अल्पसंख्यक खाना चाहते हैं और यह बहुसंख्यकों के लिए आपत्तिजनक है? यह गोमांस है। यूपी में गोहत्या प्रतिबंधित है...कांग्रेस-एसपी को दिया गया कोई भी वोट पाप का कारण होगा...''
#WATCH | Etah: Addressing a public rally, UP CM Yogi Adityanath says, "Be alert of the Congress and SP alliance. It is here to do two things. If they come to power, they will give a part of ST, SC and OBC reservation to Muslims... With the intention of Islamization of the country… pic.twitter.com/OsBHVek8Mi
— ANI (@ANI) May 2, 2024
भोपाल
भोपाल रेलवे स्टेशन पर दर्दनाक हादसा
भोपाल स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी की छत पर चड्ढा युवक
मालगाड़ी की छत पर चढ़कर पकड़ी हाईटेंशन लाइन
हाईटेंशन लाइन पकड़ने के कारण युवक बुरी तरह झुलसा
उत्तर प्रदेश के बांदा का रहने वाला है युवक सोनू यादव
मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है युवक
गुजरात: सुरेंद्रनगर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए, पीएम मोदी ने कहा, "कांग्रेस हमेशा गलत काम करने वाली पार्टी रही है। उनसे आजादी मांगी गई, लेकिन उन्हें विभाजन मिल गया। उन्हें विकास देना था, लेकिन उन्होंने देश को लूट लिया।" गरीबों का पैसा कांग्रेस के पास चला गया... अब वे एसटी, एससी, ओबीसी, आरक्षण चुराकर मुसलमानों को देना चाहते हैं...''
#WATCH | Gujarat: Addressing a public rally in Surendranagar, PM Modi says, "Congress has always been a wrong-delivery party. They were asked for Independence, but they got partition. They were supposed to give development but instead, they looted the country. The money of the… pic.twitter.com/U44GeOZgJG
— ANI (@ANI) May 2, 2024
भोपाल....
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का दावा....
छिंदवाड़ा में भी हम जीत रहे हैं,प्रदेश की सभी 29 सीटें हम जीत रहे है....
कमलनाथ के बयान अब बताने लगे हैं की हम सभी सीटें जीत रहे हैं....
राहुल संविधान की कॉपी लहराकर देश को गुमराह कर रहे हैं ये उनकी खींज बता रही है...
गृह मंत्री के लिए झूठ प्रचारित कर रहे है....
झूठ और फरेब की पार्टी बनकर रह गई कांग्रेस....
प्रियंका गांधी के मुरैना दौरे पर वीडी शर्मा...
उन्हे अमेठी और राय बरेली जाना चाहिए....
प्रियंका गांधी जहां भी चलीं जाए फर्क नहीं पड़ता...
यूपी में भी गईं थी सूपड़ा साफ हो गया था...
पीएम सबका साथ सबका विकास की बात करते हैं तुष्टिकरण को खत्म किया...
इंडी गठबंधन केवल तुष्टिकरण और परिवारवाद की बात करता है...
भोपाल....
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का दावा....
छिंदवाड़ा में भी हम जीत रहे हैं,प्रदेश की सभी 29 सीटें हम जीत रहे है....
कमलनाथ के बयान अब बताने लगे हैं की हम सभी सीटें जीत रहे हैं....
राहुल संविधान की कॉपी लहराकर देश को गुमराह कर रहे हैं ये उनकी खींज बता रही है...
गृह मंत्री के लिए झूठ प्रचारित कर रहे है....
झूठ और फरेब की पार्टी बनकर रह गई कांग्रेस....
प्रियंका गांधी के मुरैना दौरे पर वीडी शर्मा...
उन्हे अमेठी और राय बरेली जाना चाहिए....
प्रियंका गांधी जहां भी चलीं जाए फर्क नहीं पड़ता...
यूपी में भी गईं थी सूपड़ा साफ हो गया था...
पीएम सबका साथ सबका विकास की बात करते हैं तुष्टिकरण को खत्म किया...
इंडी गठबंधन केवल तुष्टिकरण और परिवारवाद की बात करता है...
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का बयान...
भाजपा को जाने अभियान के तहत 6 देशों के प्रतिनिधि भोपाल आए हुए है...
भारत के लोकतंत्र में दुनिया के सबसे बड़े राजनीतिक दल बीजेपी की कार्यशैली को डेलीगेट्स ने समझा...
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की रैली को देखने सिरोंज आए है...
बीजेपी का बूथ प्रबंधन क्या है उसे भी प्रतिनिधि मंडल ने समझा....
कालाबुरागी, कर्नाटक: प्रज्वल रेवन्ना के 'अश्लील वीडियो' मामले पर कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर का कहना है, "लुक आउट नोटिस जारी किया गया है। सूचित किया गया है कि उन्हें एसआईटी के सामने पेश होना होगा। उन्हें (एचडी रेवन्ना और प्रज्वल रेवन्ना) नोटिस दिए जाने पर उपस्थित हों। यदि वे उपस्थित नहीं होते हैं, तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।"
Kalaburagi, Karnataka: On Prajwal Revanna's 'obscene video' case, Karnataka Home Minister G Parameshwara says "Look out notice has been issued. It has been informed that he has to appear before the SIT. They (HD Revanna and Prajwal Revanna) have to appear as notice is given. If… pic.twitter.com/9ZImoAgkNB
— ANI (@ANI) May 2, 2024
जबलपुर- EOW के पूर्व डायरेक्टर IPS सुशोभन बैनर्जी को बड़ी राहत
CAT (केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण) ने IPS सुशोभन बैनर्जी को दी राहत
CAT ने बैनर्जी के खिलाफ विभागीय जांच पर रोक लगाते हुए राज्य सरकार से मांगा जवाब
CAT ने पाया बिना पर्याप्त आधारों के चार्जशीट देकर की जा रही थी जांच
प्रतीक जोशी (नोट-पूर्व CM कमलनाथ , रतुल पुरी और प्रवीण कक्कड़ के करीबी) से 25 लाख रु के लेनदेन के आरोप पर की जा रही थी विभागीय जांच।
#WATCH पटना, बिहार: राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "भाजपा-NDA का सूपड़ा साफ हो गया है। इस बार बिहार की जनता भाजपा-NDA को सबक सिखा रही है...इन्होंने केवल ठगने का काम किया है तो इस बार बिहार की जनता उनको मुंहतोड़ जवाब देगी..." pic.twitter.com/TrsQ6WJa1O
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 2, 2024
कुरूक्षेत्र: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, "हम हरियाणा की 10 की 10 लोकसभा की सीट जीतेंगे। पूरी लोकसभा में पूरे हरियाणा प्रदेश में पूरे देश में एक ही माहौल है, PM नरेंद्र मोदी ने गरीब के हित में लाभ पहुंचाया है, महिला को सशक्त किया है, किसानो को मजबूत किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है। आज इसको लेकर पूरे देश और प्रदेश में एक सकारात्मक माहौल है। नवीन जिंदल जी यहां बहुत अंतर से सीट जीत कर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का काम करेंगे।"
#WATCH कुरूक्षेत्र: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, "हम हरियाणा की 10 की 10 लोकसभा की सीट जीतेंगे। पूरी लोकसभा में पूरे हरियाणा प्रदेश में पूरे देश में एक ही माहौल है, PM नरेंद्र मोदी ने गरीब के हित में लाभ पहुंचाया है, महिला को सशक्त किया है, किसानो को मजबूत किया… pic.twitter.com/om52217W5k
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 2, 2024
हरियाणा: कुरूक्षेत्र लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करने के बाद भाजपा नेता नवीन जिंदल ने कहा, "हम सभी क्षेत्रों का विकास करेंगे। मुझे लोगों का समर्थन और प्यार मिल रहा है। लोगों को प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व और भाजपा पर भरोसा है। हरियाणा सरकार ने पिछले 9 वर्षों में बहुत सारे विकास कार्य किए हैं..."
#WATCH हरियाणा: कुरूक्षेत्र लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करने के बाद भाजपा नेता नवीन जिंदल ने कहा, "हम सभी क्षेत्रों का विकास करेंगे। मुझे लोगों का समर्थन और प्यार मिल रहा है। लोगों को प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व और भाजपा पर भरोसा है। हरियाणा सरकार ने पिछले 9 वर्षों में बहुत सारे… pic.twitter.com/myycrtzhrN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 2, 2024
INDIA Live News & Updates 2nd May 2024: जामनगर, गुजरात: प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने कहा, “जब देश में जिहाद के नाम पर आतंकी हमले होते थे तब उन आतंकियों की वक़ालत में सबसे पहले कांग्रेस के लोग आते थे… 26/11 हमले में कसाब और दूसरे आतंकियों को बचाने के लिए कांग्रेस के नेता आगे आए… दिल्ली में बाटला हाउस एंकाउंटर में जिहादी मारे गए तो कांग्रेस की मैडम के आंखों से आंसू बह रहे थे…”
#WATCH जामनगर, गुजरात: प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने कहा, "जब देश में जिहाद के नाम पर आतंकी हमले होते थे तब उन आतंकियों की वक़ालत में सबसे पहले कांग्रेस के लोग आते थे… 26/11 हमले में कसाब और दूसरे आतंकियों को बचाने के लिए कांग्रेस के नेता आगे आए… दिल्ली में बाटला हाउस एंकाउंटर… pic.twitter.com/R4BvPvehL4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 2, 2024
भरूच, गुजरात: दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने भरूच में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “दिल्ली के मुख्यमंत्री, मेरे पति अरविंद केजरीवाल को इन्होंने(भाजपा) पिछले 40 दिनों से जेल में जबरदस्ती डाल रखा है… किसी भी कोर्ट ने उन्हें दोषी नहीं ठहराया है फिर भी उन्हें जेल में डाल दिया गया है। कह रहे हैं कि जांच चल रही है। अगर 10 साल जांच चलेगी तो क्या उन्हें(अरविंद केजरीवाल) 10 साल तक जेल में रखा जाएगा? पहले कोई भी आदमी तब जेल में जाता था जब अदालत उसे दोषी साबित करती थी। अब वे(भाजपा) नया सिस्टम लाए हैं… इन लोगों ने सरासर गुंडागर्दी मचा रखी है। केजरीवाल बहुत पढ़े-लिखे, ईमानदार और सच्चे देशभक्त हैं… ”
#WATCH भरूच, गुजरात: दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने भरूच में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "दिल्ली के मुख्यमंत्री, मेरे पति अरविंद केजरीवाल को इन्होंने(भाजपा) पिछले 40 दिनों से जेल में जबरदस्ती डाल रखा है… किसी भी… pic.twitter.com/4QfTLkFQwL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 2, 2024
INDIA Live News & Updates 2nd May 2024: गुजरात: सुरेंद्रनगर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए, पीएम मोदी ने कहा, “कांग्रेस हमेशा गलत काम करने वाली पार्टी रही है। उनसे आजादी मांगी गई, लेकिन उन्हें विभाजन मिल गया। उन्हें विकास देना था, लेकिन उन्होंने देश को लूट लिया।” गरीबों का पैसा कांग्रेस के पास चला गया… अब वे एसटी, एससी, ओबीसी, आरक्षण चुराकर मुसलमानों को देना चाहते हैं…”
#WATCH | Gujarat: Addressing a public rally in Surendranagar, PM Modi says, “Congress has always been a wrong-delivery party. They were asked for Independence, but they got partition. They were supposed to give development but instead, they looted the country. The money of the… pic.twitter.com/U44GeOZgJG
— ANI (@ANI) May 2, 2024
INDIA Live News & Updates 2nd May 2024: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान 7 मई को होने है। जिसके चलते प्रचार अभियान में तेजी आ रही है। वहीं प्रचार के लिए अब स्टार प्रचारक भी चुनावी मैदान में उतर चुके हैं। इससे पहले 19 अप्रैल को पहले चरण के मतदान और 26 अप्रैल को दूसरे चरण के मतदान पूरे हो चुके हैं। वहींं अब तीसरे चरण के मतदान को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है। इसी कड़ी में आज कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंच रही हैं।
INDIA Live News & Updates 2nd May 2024: वे कोरबा लोकसभा के चिरमिरी में जनसभा को संबोधित करेंगी। वहीं प्रियंका का यह दूसरा दौरा है, इससे पहले दूसरे चरण के प्रचार के लिए उन्होंने राजनांदगांव और कांकेर में चुनाव प्रचार किया था। प्रियंका गांधी सुबह 11 बजे चिरमिरी में वे डोमनहिल के फुटबॉल ग्राउंड में जनसभा करेंगी। इसके साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत के पक्ष में सभा करेंगी। इस जनसभा से कांग्रेस की नजर कोरबा के साथ ही सरगुजा और रायगढ़ सीट को साधने की होगी। इसके बाद वे दोपहर 2 बजे मुरैना पहुचेंगी यहां भी वे कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी को संबोधित करेंगी।
बिलासपुर_
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट का बड़ा बयान
शिव का मुकाबला राम से.. मामले में मोदी के बयान पर किया पलटवार
कहा,
भाजपा जानबूझकर मुद्दों को डायवर्ट करना चाहती है, जज्बाती, धार्मिक मुद्दों पर डायवर्ट करना चाहती है,
लेकिन देश के नौजवान आज रोजगार, सड़क, चिकित्सा शिक्षा इस पर चर्चा कर रहे हैं
पैसा गरीबों के जेब में जाए यह कांग्रेस का लक्ष्य है
राधिका खेड़ा विवाद पर बोले पायलट
हमलोग सबको साथ लेकर चल रहे हैं
भाजपा बेबुनियाद और बेवजह के मुद्दे उठाकर चर्चा को डायवर्ट करना चाहती है
हम चाहते हैं संवाद हो विकास और काम पर
छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनी कोई छाप नहीं छोड़ पाए।
पूरी पार्टी एकजुट है, हम चुनाव जीतकर जाएंगे
भोपाल
बीजेपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का अचानक बदला कार्यक्रम...
थोड़ी देर में भोपाल पहुचेंगे नड्डा...
प्रदेश बीजेपी कार्यालय भी जाएंगे नड्डा...
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा पहुँचे प्रदेश कार्यालय...
बीजेपी कार्यालय में प्रदेश नेतृत्व के साथ कर सकते हैं बैठक...
लोकसभा चुनाव को लेकर हो सकता है मंथन...
आज रात भोपाल में ही रुकेंगे नड्डा...
आज सागर लोकसभा क्षेत्र के सिंरोज में थी नड्डा की जनसभा...
रायपुर के उरला सिंघानिया चौक स्थित बंजारा इस्पात में भट्टी फटने से प्लांट में मची भगदड़....पुलिस के मुताबिक नही हुआ कोई हताहत...प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक फैक्ट्री में हुए एक साथ तीन ब्लास्ट... पुलिस और दमकल की टीमें मौके पर....उरला थाना इलाके का मामला....
सिर्फ वरिष्ठजनों की जानकारी हेतु प्रेषित....
मुरैना-
लोकसभा चुनाव से पहले BJP और बसपा को झटका
BJP नेता मुकेश मल्होत्रा ने छोड़ा बीजेपी का दामन
BSP के पूर्व MLA सोनेराम कुशवाह भी कांग्रेस में शामिल
PCC चीफ जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने दिलाई सदस्यता
सोनेराम कुशवाहा जौरा विस से दो बार MLA रह चुके है
भोपाल
नगर निगम में पदस्थ कर्मचारियो से मारपीट
कचरे को लेकर हुआ विवाद
शिकायत के बाद कार्रवाई करने पहुंचे थे नगर निगम कर्मचारी
गंदगी करने और कचरा फैलाने वालों पर कार्रवाई के दौरान हुआ विवाद
महिला सहित आधा दर्जन कर्मचारियों पर मारपीट के बाद किया गया हमला...
गौतम नगर थाने का कर्मचारी कर रहे घेराव
तीसरे चरण के चुनावों के लिए कांग्रेस ने झोंकी ताकत...
सचिन पायलट 3 मई को राजगढ़ में करेंगे चुनाव प्रचार...
भंवर जितेंद्र सिंह,जीतू पटवारी 3 मई को बैतूल में चुनाव प्रचार करेंगे...
अशोक गहलोत 4 मई को गुना,राजगढ़,उज्जैन,इंदौर लोकसभा के करेंगे प्रचार...
भंवर जितेंद्र सिंह 5 मई को अशोकनगर,श्योपुर और इंदौर में करेंगे चुनाव प्रचार...
वाड्रफनगर-
पति और सास ने की पत्नी की हत्या
चरित्र शंका पर पति और सास ने की हत्या
मां और बेटे ने मिलकर पहले जहर पिलाया
फिर गला घोंट कर दिया हत्या के घटना को अंजाम
मां के साथ मीलकर साक्ष्य छुपाने का किया प्रयास
पुलिस के कड़ी पुछताछ के बाद दोनों ने जुर्म कबूला
रघुनाथनगर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने कहा
PM मोदी के आग्रह पर ये कार्यक्रम का आयोजन किया गया है
मोदी जी सोच केवल चुनाव जीतने के लिए ही नहीं बल्कि आने वाले दिनों में देश कैसा उसको लेकर है
हर क्षेत्रों जैसे आर्थिक रूप , सड़कों के निर्माण में , कृषि , ग्रामीण , रोजगार , पर्यटन , रेल विस्तार , मेडिकल एजुकेशन के क्षेत्र में देश आगे बढ़ रहा है
आर्थिक रूप से विश्व में हम 11 वें स्थान से पांचवें स्थान पर पहुंच गए है
महंगाई दुनिया में सबसे कम भारत में बढ़ी है
मोदी कहते हैं कि मैं 1 रूपया भेजता हूं 100 पैसे लोगों के पास पहुंचता है , मैं न खाता हूं न खाने देता हूं
तीसरे चरण के चुनावों के लिए कांग्रेस ने झोंकी ताकत
सचिन पायलट 3 मई को राजगढ़ में करेंगे चुनाव प्रचार
भंवर जितेंद्र सिंह,जीतू पटवारी 3 मई को बैतूल में चुनाव प्रचार करेंगे
अशोक गहलोत 4 मई को गुना,राजगढ़,उज्जैन,इंदौर लोकसभा के करेंगे प्रचार
भंवर जितेंद्र सिंह 5 मई को अशोकनगर,श्योपुर और इंदौर में करेंगे चुनाव प्रचार
जामनगर, गुजरात: प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने कहा, "जब देश में जिहाद के नाम पर आतंकी हमले होते थे तब उन आतंकियों की वक़ालत में सबसे पहले कांग्रेस के लोग आते थे... 26/11 हमले में कसाब और दूसरे आतंकियों को बचाने के लिए कांग्रेस के नेता आगे आए... दिल्ली में बाटला हाउस एंकाउंटर में जिहादी मारे गए तो कांग्रेस की मैडम के आंखों से आंसू बह रहे थे..."
#WATCH जामनगर, गुजरात: प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने कहा, "जब देश में जिहाद के नाम पर आतंकी हमले होते थे तब उन आतंकियों की वक़ालत में सबसे पहले कांग्रेस के लोग आते थे... 26/11 हमले में कसाब और दूसरे आतंकियों को बचाने के लिए कांग्रेस के नेता आगे आए... दिल्ली में बाटला हाउस एंकाउंटर… pic.twitter.com/R4BvPvehL4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 2, 2024
उत्तर प्रदेश: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कैसरगंज सीट से अपनी उम्मीदवारी पर भाजपा नेता करण भूषण सिंह ने कहा, "मैं भारतीय जनता पार्टी को धन्यावाद करना चाहता हूं और कैसरगंज की जनता... समस्त भाई-बहनों को भी धन्यवाद प्रकट करता हूं।"
#WATCH उत्तर प्रदेश: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कैसरगंज सीट से अपनी उम्मीदवारी पर भाजपा नेता करण भूषण सिंह ने कहा, "मैं भारतीय जनता पार्टी को धन्यावाद करना चाहता हूं और कैसरगंज की जनता... समस्त भाई-बहनों को भी धन्यवाद प्रकट करता हूं।" pic.twitter.com/ohIJEnuCbH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 2, 2024
बिलासपुर
BJP के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े का बयान, कहा-
छत्तीसगढ़ में यह पक्का है 11 की 11 सीट भाजपा भारी वोटो से जीतेगी
प्रदेश की जनता मोदी की गारंटी पर भरोसा रखकर कमल को चुनेगी
चुनावी चंदे को लेकर प्रियंका गांधी पर किया पलटवार, कहा,
2200 करोड़ का चंदा यह कांग्रेस को कहां से मिला प्रियंका गांधी पहले यह बताएं
आरक्षण के आरोपों पर राहुल को घेरा कहा,
कर्नाटक में कांग्रेस सरकार ने एसटी, ओबीसी के आरक्षण मुसलमानों को देकर ST, OBC के आरक्षण पर कटौती की है
400 पार का नारा लोगों के दिल में बैठ गया है इसलिए राहुल गांधी घबरा गए हैं
धुबरी, असम: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की कथित 'वॉशिंग मशीन' टिप्पणी पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "उनके(कांग्रेस) पास एक बड़ी वॉशिंग मशीन है। अरविंद केजरीवाल को उन्होंने किस वॉशिंग मशीन से धोया था? आप प्रियंका गांधी से पूछें। कुछ महीने पहले, वे(कांग्रेस) ) कह रहे थे कि अरविंद केजरीवाल ने शराब(दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामला) से पैसा लूटा और अब वे कह रहे हैं कि वे(अरविंद केजरीवाल) एक अच्छे व्यक्ति हैं। अब मुझे बताएं कि उनके पास कौन सी हाई-वोल्टेज वॉशिंग मशीन है?"
#WATCH धुबरी, असम: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की कथित 'वॉशिंग मशीन' टिप्पणी पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "उनके(कांग्रेस) पास एक बड़ी वॉशिंग मशीन है। अरविंद केजरीवाल को उन्होंने किस वॉशिंग मशीन से धोया था? आप प्रियंका गांधी से पूछें। कुछ महीने पहले,… pic.twitter.com/oagdqBykq6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 2, 2024
बिलासपुर_
डिप्टी CM अरुण साव का बयान
खेड़ा पर हो रहे बखेड़ा को लेकर कांग्रेस और प्रियंका गांधी पर साधा निशाना
कहा,
जिस तरह राधिका खेड़ा का अपमान हुआ है
कांग्रेस भवन में भी बेटी सुरक्षित नहीं है
इससे समझा जा सकता है बेटियों को लेकर कांग्रेस के मन में क्या भाव है
अब प्रियंका गांधी को राधिका खेड़ा के लिए लड़ना पड़ेगा
अपने पदाधिकारी के लिए लड़ना पड़ेगा
उत्तर प्रदेश: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीतापुर में चुनाव अभियान के दौरान एक जनसभा को संबोधित किया।
#WATCH उत्तर प्रदेश: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीतापुर में चुनाव अभियान के दौरान एक जनसभा को संबोधित किया। pic.twitter.com/fIuhkr7f5a
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 2, 2024
भरूच, गुजरात: दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने भरूच में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "दिल्ली के मुख्यमंत्री, मेरे पति अरविंद केजरीवाल को इन्होंने(भाजपा) पिछले 40 दिनों से जेल में जबरदस्ती डाल रखा है... किसी भी कोर्ट ने उन्हें दोषी नहीं ठहराया है फिर भी उन्हें जेल में डाल दिया गया है। कह रहे हैं कि जांच चल रही है। अगर 10 साल जांच चलेगी तो क्या उन्हें(अरविंद केजरीवाल) 10 साल तक जेल में रखा जाएगा? पहले कोई भी आदमी तब जेल में जाता था जब अदालत उसे दोषी साबित करती थी। अब वे(भाजपा) नया सिस्टम लाए हैं... इन लोगों ने सरासर गुंडागर्दी मचा रखी है। केजरीवाल बहुत पढ़े-लिखे, ईमानदार और सच्चे देशभक्त हैं... "
कोलकाता: TMC नेता कुणाल घोष ने कहा, "मैंने पहले भी कहा है और आज फिर से कहता हूं मैं अपने पद में रहूं या ना रहूं लेकिन जनता को कोई भी परेशानी होगी तो मैं जनता के साथ खड़ा रहूंगा। कुणाल घोष को पद की ज़रूरत नहीं है। मैं पद पर नहीं, पथ पर चलता हूं। जहां तृणमूल के कार्यकर्ता होंगे मैं वहां रहूंगा। अपने पार्टी को इसी उद्देश्य के साथ आगे बढ़ाता रहूंगा।"
कोलकात: TMC नेता कुणाल घोष ने पार्टी की स्टार प्रचारक सूची में नाम न होने पर कहा, "ये तो पार्टी का निर्णय है... मैं स्टार प्रचारक लिस्ट में था और अभी नहीं हूं। पार्टी अच्छे-अच्छे और नए स्टार प्रचारक चेहरों को मौका देना चाहती है। ये तो अच्छी बात है।"
जूनागढ़, गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "500 साल के बाद भगवान राम का मंदिर बन रहा था। आजादी के 75 साल बाद भी उन्होंने(कांग्रेस) रोड़े अटकाने की कोशिश की, अदालतों में भी रोड़े अटकाए। लेकिन ये मेरा सौभाग्य और आपका आशीर्वाद है कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन गया लेकिन जब उसकी प्राण-प्रतिष्ठा का निमंत्रण उन्हें दिया तो उन्होंने उसे भी ठुकरा दिया... कांग्रेस ने ये निमंत्रण ठुकरा दिया, वजह भी अब खुलकर बता दी। कांग्रेस ने कहा है, उनके अध्यक्ष ने कहा है कि उनका मकसद भगवान राम को हराना है... ये बयान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दिया है... कांग्रेस पार्टी लोकतंत्र का चुनाव नहीं लड़ रही है, कांग्रेस ने ये चुनाव भगवान राम के खिलाफ बना दिया है। मैं इनसे पूछना चाहता हूं कि बताइए आप भगवान राम को हराकर किसे जिताना चाहते हैं?..."
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पश्चिमी दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार कमलजीत सहरावत के नामांकन दाखिल करने को लेकर दिल्ली में मौजूद हैं। इन दौरान उन्होंने कहा, "भाजपा दिल्ली की सभी सात सीटें जीतेगी... कांग्रेस की हालत तो आप सब जानते हैं। कांग्रेस विभाजनकारी राजनीति करती है, उसने हमेशा भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण, आतंकवाद और जातिवाद दिया है। आप उनके पहले के घोषणापत्र भी देख लीजिए, वे सिर्फ घोषणाएं ही कर सकते हैं, लेकिन देश का भरोसा मोदी जी पर है।"
जूनागढ़, गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "कांग्रेस का दूसरा एजेंडा, CAA, जो लोग हमारे पड़ोस के देशों में हिंदू हैं, जो भारत माँ की संतान हैं, उनका एक ही गुनाह है कि वो हिंदू धर्म, जैन धर्म, बौध धर्म, ईसाई धर्म और पारसी धर्म का पालन करते हैं इसलिए वहां से उन्हें भगा दिया जाता है... मैंने उन्हें मताधिकार देने का कानून बनाया। वे कहते हैं कि हम उसे खत्म करेंगे... मैं कांग्रेस और उनके सारे चट्टे-बट्टों को चुनौती देता हूं। आप देश में न फिर से 370 ला पाओगे, न CAA हटा पाओगे... मैंने तीन तलाक पर कानूनी रूप से प्रतिबंध लगा दिया ताकी मेरे देश की मुसलमान बेटियों को सम्मान से जीने का हक मिले... मैं कांग्रेस को चुनौती देता हूं, शहजादे को चुनौती देता हूं, हिम्मत है तो खुलकर कहिए कि दोबारा तीन तलाक की मुक्ति दे देंगे... मोदी है मुकाबला नहीं कर पाओगे।"
बेंगलुरु: भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि ने कहा, "प्रज्वल रेवन्ना के मामले में हम चाहते हैं हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में SIT गठन कर इसकी जांच हो, निष्पक्ष रूप से जांच हो..."
जूनागढ़, गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "ये चुनाव सामान्य चुनाव नहीं है... मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से ये चुनाव एंबिशन के लिए नहीं है। वो एंबिशन तो 2014 में देश की जनता ने पूरा कर दिया। 2024 का ये चुनाव मोदी के एंबिशन के लिए नहीं, मोदी के लिए 'मिशन' है और मेरा मिशन है देश के उज्जवल भविष्य का, मेरा मिशन है देश को आगे ले जाने का लेकिन कांग्रेस का एजेंडा क्या है? कांग्रेस कह रही है कि कश्मीर में जो मैंने आर्टिकल 370 खत्म कर दिया, वो कहते हैं कि 370 हम फिर से लागू करेंगे। इस देश में जो लोग आज संविधान माथे पर रख कर नाच रहे हैं न, उनकी सर्वसत्ता थी, पार्लियामेंट में उनका राज था, कश्मीर में भी उनकी सरकार थी, लेकिन वे कभी भी देश का संविधान सभी जगहों पर लागू नहीं कर पाए। मोदी के आने तक देश में दो संविधान थे। एक संविधान से देश चलता था और दूसरे संविधान से जम्मू-कश्मीर चलता था..."
शिवमोग्गा, कर्नाटक: प्रज्वल रेवन्ना के 'अश्लील वीडियो' मामले पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, "यहां पर सबसे बड़ा मुद्दा रेवन्ना केस है। इसका PM ने समर्थन किया है। जिसमें 400 महिलाओं का बलात्कार हुआ है। इसकी माफी महिलाओं से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मांगे।"
भोपाल
मासूम से स्कूल हॉस्टल में दुष्कर्म मामला
पुलिस के लिए चुनौती बना केस
बच्ची का फिर होगा मेडिकल परीक्षण
बोर्ड करेगा अब परीक्षण और देगा रिपोर्ट
फिलहाल पुलिस जब्त DVR से कर रही है फुटेज की तलाश...
पीड़िता के साथ पढ़ने वाले और हॉस्टल में रहने वाले बच्चो से भी की गई पूछताछ
एटा: एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "कांग्रेस और एसपी गठबंधन से सावधान रहें। यह दो काम करने के लिए यहां है। अगर वे सत्ता में आते हैं, तो वे एसटी, एससी और ओबीसी आरक्षण का एक हिस्सा देंगे।" मुसलमानों...देश का इस्लामीकरण करने और तालिबानी व्यवस्था लागू करने के इरादे से कांग्रेस देश को विभाजन की ओर धकेल रही है...दूसरी ओर, वे कह रहे हैं कि वे अल्पसंख्यकों को कुछ भी खाने की आजादी देंगे क्या यह अल्पसंख्यक खाना चाहते हैं और यह बहुसंख्यकों के लिए आपत्तिजनक है? यह गोमांस है। यूपी में गोहत्या प्रतिबंधित है...कांग्रेस-एसपी को दिया गया कोई भी वोट पाप का कारण होगा...''
#WATCH | Etah: Addressing a public rally, UP CM Yogi Adityanath says, "Be alert of the Congress and SP alliance. It is here to do two things. If they come to power, they will give a part of ST, SC and OBC reservation to Muslims... With the intention of Islamization of the country… pic.twitter.com/OsBHVek8Mi
— ANI (@ANI) May 2, 2024
भोपाल
भोपाल रेलवे स्टेशन पर दर्दनाक हादसा
भोपाल स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी की छत पर चड्ढा युवक
मालगाड़ी की छत पर चढ़कर पकड़ी हाईटेंशन लाइन
हाईटेंशन लाइन पकड़ने के कारण युवक बुरी तरह झुलसा
उत्तर प्रदेश के बांदा का रहने वाला है युवक सोनू यादव
मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है युवक
गुजरात: सुरेंद्रनगर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए, पीएम मोदी ने कहा, "कांग्रेस हमेशा गलत काम करने वाली पार्टी रही है। उनसे आजादी मांगी गई, लेकिन उन्हें विभाजन मिल गया। उन्हें विकास देना था, लेकिन उन्होंने देश को लूट लिया।" गरीबों का पैसा कांग्रेस के पास चला गया... अब वे एसटी, एससी, ओबीसी, आरक्षण चुराकर मुसलमानों को देना चाहते हैं...''
#WATCH | Gujarat: Addressing a public rally in Surendranagar, PM Modi says, "Congress has always been a wrong-delivery party. They were asked for Independence, but they got partition. They were supposed to give development but instead, they looted the country. The money of the… pic.twitter.com/U44GeOZgJG
— ANI (@ANI) May 2, 2024
भोपाल....
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का दावा....
छिंदवाड़ा में भी हम जीत रहे हैं,प्रदेश की सभी 29 सीटें हम जीत रहे है....
कमलनाथ के बयान अब बताने लगे हैं की हम सभी सीटें जीत रहे हैं....
राहुल संविधान की कॉपी लहराकर देश को गुमराह कर रहे हैं ये उनकी खींज बता रही है...
गृह मंत्री के लिए झूठ प्रचारित कर रहे है....
झूठ और फरेब की पार्टी बनकर रह गई कांग्रेस....
प्रियंका गांधी के मुरैना दौरे पर वीडी शर्मा...
उन्हे अमेठी और राय बरेली जाना चाहिए....
प्रियंका गांधी जहां भी चलीं जाए फर्क नहीं पड़ता...
यूपी में भी गईं थी सूपड़ा साफ हो गया था...
पीएम सबका साथ सबका विकास की बात करते हैं तुष्टिकरण को खत्म किया...
इंडी गठबंधन केवल तुष्टिकरण और परिवारवाद की बात करता है...
भोपाल....
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का दावा....
छिंदवाड़ा में भी हम जीत रहे हैं,प्रदेश की सभी 29 सीटें हम जीत रहे है....
कमलनाथ के बयान अब बताने लगे हैं की हम सभी सीटें जीत रहे हैं....
राहुल संविधान की कॉपी लहराकर देश को गुमराह कर रहे हैं ये उनकी खींज बता रही है...
गृह मंत्री के लिए झूठ प्रचारित कर रहे है....
झूठ और फरेब की पार्टी बनकर रह गई कांग्रेस....
प्रियंका गांधी के मुरैना दौरे पर वीडी शर्मा...
उन्हे अमेठी और राय बरेली जाना चाहिए....
प्रियंका गांधी जहां भी चलीं जाए फर्क नहीं पड़ता...
यूपी में भी गईं थी सूपड़ा साफ हो गया था...
पीएम सबका साथ सबका विकास की बात करते हैं तुष्टिकरण को खत्म किया...
इंडी गठबंधन केवल तुष्टिकरण और परिवारवाद की बात करता है...
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का बयान...
भाजपा को जाने अभियान के तहत 6 देशों के प्रतिनिधि भोपाल आए हुए है...
भारत के लोकतंत्र में दुनिया के सबसे बड़े राजनीतिक दल बीजेपी की कार्यशैली को डेलीगेट्स ने समझा...
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की रैली को देखने सिरोंज आए है...
बीजेपी का बूथ प्रबंधन क्या है उसे भी प्रतिनिधि मंडल ने समझा....
कालाबुरागी, कर्नाटक: प्रज्वल रेवन्ना के 'अश्लील वीडियो' मामले पर कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर का कहना है, "लुक आउट नोटिस जारी किया गया है। सूचित किया गया है कि उन्हें एसआईटी के सामने पेश होना होगा। उन्हें (एचडी रेवन्ना और प्रज्वल रेवन्ना) नोटिस दिए जाने पर उपस्थित हों। यदि वे उपस्थित नहीं होते हैं, तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।"
Kalaburagi, Karnataka: On Prajwal Revanna's 'obscene video' case, Karnataka Home Minister G Parameshwara says "Look out notice has been issued. It has been informed that he has to appear before the SIT. They (HD Revanna and Prajwal Revanna) have to appear as notice is given. If… pic.twitter.com/9ZImoAgkNB
— ANI (@ANI) May 2, 2024
जबलपुर- EOW के पूर्व डायरेक्टर IPS सुशोभन बैनर्जी को बड़ी राहत
CAT (केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण) ने IPS सुशोभन बैनर्जी को दी राहत
CAT ने बैनर्जी के खिलाफ विभागीय जांच पर रोक लगाते हुए राज्य सरकार से मांगा जवाब
CAT ने पाया बिना पर्याप्त आधारों के चार्जशीट देकर की जा रही थी जांच
प्रतीक जोशी (नोट-पूर्व CM कमलनाथ , रतुल पुरी और प्रवीण कक्कड़ के करीबी) से 25 लाख रु के लेनदेन के आरोप पर की जा रही थी विभागीय जांच।
#WATCH पटना, बिहार: राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "भाजपा-NDA का सूपड़ा साफ हो गया है। इस बार बिहार की जनता भाजपा-NDA को सबक सिखा रही है...इन्होंने केवल ठगने का काम किया है तो इस बार बिहार की जनता उनको मुंहतोड़ जवाब देगी..." pic.twitter.com/TrsQ6WJa1O
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 2, 2024
कुरूक्षेत्र: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, "हम हरियाणा की 10 की 10 लोकसभा की सीट जीतेंगे। पूरी लोकसभा में पूरे हरियाणा प्रदेश में पूरे देश में एक ही माहौल है, PM नरेंद्र मोदी ने गरीब के हित में लाभ पहुंचाया है, महिला को सशक्त किया है, किसानो को मजबूत किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है। आज इसको लेकर पूरे देश और प्रदेश में एक सकारात्मक माहौल है। नवीन जिंदल जी यहां बहुत अंतर से सीट जीत कर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का काम करेंगे।"
#WATCH कुरूक्षेत्र: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, "हम हरियाणा की 10 की 10 लोकसभा की सीट जीतेंगे। पूरी लोकसभा में पूरे हरियाणा प्रदेश में पूरे देश में एक ही माहौल है, PM नरेंद्र मोदी ने गरीब के हित में लाभ पहुंचाया है, महिला को सशक्त किया है, किसानो को मजबूत किया… pic.twitter.com/om52217W5k
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 2, 2024
हरियाणा: कुरूक्षेत्र लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करने के बाद भाजपा नेता नवीन जिंदल ने कहा, "हम सभी क्षेत्रों का विकास करेंगे। मुझे लोगों का समर्थन और प्यार मिल रहा है। लोगों को प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व और भाजपा पर भरोसा है। हरियाणा सरकार ने पिछले 9 वर्षों में बहुत सारे विकास कार्य किए हैं..."
#WATCH हरियाणा: कुरूक्षेत्र लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करने के बाद भाजपा नेता नवीन जिंदल ने कहा, "हम सभी क्षेत्रों का विकास करेंगे। मुझे लोगों का समर्थन और प्यार मिल रहा है। लोगों को प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व और भाजपा पर भरोसा है। हरियाणा सरकार ने पिछले 9 वर्षों में बहुत सारे… pic.twitter.com/myycrtzhrN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 2, 2024