Rahul Gandhi Scooty Ride: जयपुर। इन दिनों कांग्रेस नेता राहुल गांधी आम लोगों के साथ ज्यादा समय बिता रहें है। वह कभी ट्रक ड्राइवरों से बात करते दिखाई देते हैं तो कभी कुली बनकर सामान उठाते हैं। एक बार फिर उनका नया अंदाज देखने को मिला है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज जयपुर के महारानी कॉलेज में मेधावी छात्राओं को दोपहिया वाहन वितरित करने पहुंचे थे। इस दौरान वह एक लड़की के स्कूटर पर पीछे बैठे नजर आएं।
Rahul Gandhi Scooty Ride: दरअसल, राहुल राजस्थान में कार्यक्रम में शामिल होने जयपुर आए थे। उन्हें मानसरोवर इलाके में जनसभा को संबोधित करना था लेकिन इससे पहले वह जयपुर के सबसे बड़े गवर्नंमेंट गर्ल्स कॉलेज में पहुंचे यहां पर छात्राओं को स्कूटी बांटने का कार्यक्रम रखा गया था। स्कूटी का वितरण करने के बाद राहुल कार में नहीं बैठे बल्कि कॉलेज की लड़की की स्कूटी में बैठ गए और जल्दी-जल्दी में हैलमेट लगाया। छात्रा भी हैरान रह गई और फिर उसने स्कूटी चलाना शुरू किया।
Rahul Gandhi Scooty Ride: राहुल के इस कदम की भनक किसी को नहीं थी। जैसे ही वह स्कूटी राइड पर निकले। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस और उनके पीछे भागते नजर आए। राहुल ने स्कूटी से लगभग 12 किलोमीटर की दूरी तय की और वह अन्य कार्यक्रम स्थल मानसरोवर पहुंचे। जहां क्रार्यक्रम में भाग लेने कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी आए थे। फिलहाल राहुल की स्कूटी राइड इस वक्त चर्चा का विषय बनी हुई है।
ये भी पढ़ें- MP Weather Update: जाते-जाते भिगाएगा मानसून, मौसम विभाग ने दी भारी बारिश की चेतावनी, इन जिलों के लिए अलर्ट जारी
#WATCH | Rajasthan: Congress MP Rahul Gandhi distributed two-wheelers to meritorious girl students at Maharani College and rides pillion on a girl’s scooter in Jaipur pic.twitter.com/nsQ17rT1u3
— ANI (@ANI) September 23, 2023