MP Weather Update: जाते-जाते भिगाएगा मानसून, मौसम विभाग ने दी भारी बारिश की चेतावनी, इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

MP Weather Update मध्य प्रदेश मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है

  •  
  • Publish Date - September 23, 2023 / 01:36 PM IST,
    Updated On - September 23, 2023 / 01:36 PM IST

MP Weather Update: भोपाल। मध्य प्रदेश में फिलहाल दो मानसूनी सिस्टम एक्टिव होने से बारिश का दौर जारी है। इससे पहले बीते 24 घंटे में बैतूल, छतरपुर, शिवपुरी समेत 10 जिलों में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो आगामी दो दिन बारिश का दौर जारी रहेगा जिसके बाद मानसून एक्टिविटी कम हो जाएंगी।

MP Weather Update: हालांकि, मानसून ट्रफ लाइन के गुजरने के चलते सितंबर के आखिरी सप्ताह तक हल्की बारिश होती रहेगी। वही प्रदेश के दक्षिण हिस्से में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। इनमें सीहोर, नर्मदापुरम, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, डिंडोरी, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, रतलाम, देवास, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी और मंडला जिले शामिल हैं।

MP Weather Update: वहीं गुरुवार तक प्रदेश के 7 जिले- भोपाल, गुना, अशोकनगर, दमोह, सतना, रीवा और सीधी कम बारिश के चलते रेड जोन में शामिल थे। जहां 23 प्रतिशत से 38% प्रतिशत कम बारिश हुई थी। लेकिन बीते दो दिनों से जारी बारिश से भोपाल में करीब 5 इंच बारिश हो चुकी है। जिससे भोपाल जिला रेड जोन से बाहर निकल आया है। हालांकि, अभी भी यहां सामान्य से 19 फीसदी बारिश कम हुई है।

ये भी पढ़ें- Filpkart big billion days date 2023: फेस्टिव सीजन में मिलने जा रहे धांसू ऑफर्स, तैयार रखें लिस्ट, होने जा रहा सेल का ऐलान

ये भी पढ़ें- Bulldozer in Jan Aakrosh Yatra: कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा में बुल्डोजर की एंट्री, इस शहर में हुआ भव्य स्वागत

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक