CG Nikay Chunav 2025 / कांग्रेस ने 14 बागी नेताओं को किया निष्कासित / Image Source: X Handle
बेंगलुरुः Order for Congress MLAs: कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस नेतृत्व और मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने सोमवार को अपने पार्टी विधायकों से सार्वजनिक बयानबाजी नहीं करने को कहा। पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस विधायकों से यह भी कहा गया कि पार्टी आलाकमान जो भी निर्णय लेगा, उसका पालन करें। कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की सोमवार शाम को हुई बैठक में विधायकों को यह संदेश दिया गया। बैठक में कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला और जयराम रमेश भी मौजूद थे।
Order for Congress MLAs: कांग्रेस विधायकों को यह संदेश ऐसे समय में दिया गया है जब मंत्रियों सहित कई विधायकों ने नेतृत्व परिवर्तन के मुद्दे पर मीडिया के सामने अपनी बात रखी है। कुछ ने इसकी संभावना का संकेत दिया है जबकि कुछ ने इसे खारिज कर दिया है। सिद्धरमैया द्वारा हाल ही में मंत्री सतीश जरकीहोली के आवास पर अपने चुनिंदा दलित और अनुसूचित जनजाति मंत्रिमंडल सहयोगियों के साथ आयोजित रात्रिभोज ने कांग्रेस के भीतर इस बात की चर्चा पैदा कर दी है कि मार्च में राज्य बजट के बाद प्रदेश में ‘‘दूसरा मुख्यमंत्री’’या ‘‘सत्ता-साझाकरण’’ फार्मूले के तहत संभावित सत्ता परिवर्तन हो सकता है।
खबर आई थी कि 2023 में पार्टी की जीत के बाद समझौता हुआ था, जिसमें सिद्धरमैया और डी.के. शिवकुमार को बारी-बारी से मुख्यमंत्री बनाने का फार्मूला तय हुआ था।