Telangana Congress Candidate List: कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की एक और लिस्ट, पांच लोगों के नाम पर लगाई मुहर

Telangana Congress Candidate List: कांग्रेस ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को पांच उम्मीदवारों की आखिरी लिस्ट जारी कर दी।

  •  
  • Publish Date - November 9, 2023 / 11:52 PM IST,
    Updated On - November 9, 2023 / 11:52 PM IST

MP Rajveer Diler passes away

नई दिल्ली : Telangana Congress Candidate List:  कांग्रेस ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को पांच उम्मीदवारों की आखिरी लिस्ट जारी कर दी। पार्टी ने पटानचेरु से मौजूदा विधायक एन मधु मुदिराज की जगह कट्टा श्रीनिवास गौड़ को टिकट दिया है। चारमीनार से मोहम्मद मुजीबल्ला शरीफ को चुनावी मैदान में उतारा है।

इसके अलावा मीरयालागुडा से बथुला लक्ष्मण रेड्डी, सूर्यापेट से राम रेड्डी दामोदर रेड्डी और तुंगातुरती से मंदुला सैमुअल को उम्मीदवार बनाया गया है। कांग्रेस ने इसी के साथ तेलंगाना की 118 सीटों में पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं। उसने एक सीट भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के लिए छोड़ी है।

यह भी पढ़ें : Kate Sharma Sexy Video: Kate Sharma का सेक्सी वीडियो हुआ वायरल, बोल्डनेस देख आहे भर रहे फैंस 

तीसरी लिस्ट में इन्हें मिला था टिकट

Telangana Congress Candidate List: कांग्रेस ने इससे पहले सोमवार को तीसरी लिस्ट जारी की थी। तीसरी लिस्ट में तेलंगाना कांग्रेस के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी कामारेड्डी विधानसभा क्षेत्र से मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारा है।

रेवंत रेड्डी दो सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं। उन्हें पहले कोडांगल विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार घोषित किया गया था। बोथ-एसटी सीट से अब वान्नेला अशोक की जगह आदि गजेंद्र चुनाव लड़ेंगे, वानापर्थी सीट से जी चिन्ना रेड्डी की जगह तुड़ी मेघा रेड्डी को मैदान में उतारा गया है।

यह भी पढ़ें : Bengaluru News : कूड़ा-कचरा बीनने वाले शख्स को मिले 25 करोड़ रुपए के अमेरिकी डॉलर, पुलिस ने शुरू की जांच 

पिछले चुनाव में किसे मिली थी कितनी सीटें?

Telangana Congress Candidate List: तेलंगाना के 2018 के विधानसभा चुनाव में केसीआर (KCR) की टीआरएस (मौजूदा भारत राष्ट्र समिति) ने 119 में से 88 सीटों पर जीत दर्ज की थी। कांग्रेस ने 19 सीटें जीती थी. इसके अलावा असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल (AIMIM) को सात सीटें मिली थी।

बता दें कि राज्य की 119 विधानसभा सीट के लिए 30 नवंबर को वोटिंग है। वहीं वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी। इसी दिन छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और मिजोरम में हुए विधानसभा चुनाव का परिणाम भी आएगा।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp