कांग्रेस का कटाक्ष: जद (यू) की प्राथमिकता प्रधानमंत्री हैं

कांग्रेस का कटाक्ष: जद (यू) की प्राथमिकता प्रधानमंत्री हैं

  •  
  • Publish Date - April 24, 2025 / 06:25 PM IST,
    Updated On - April 24, 2025 / 06:25 PM IST

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (भाषा) कांग्रेस ने जनता दल (यूनाइटेड) के सर्वदलीय बैठक में शामिल नहीं होने के उसके फैसले को लेकर कटाक्ष करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि नीतीश कुमार की पार्टी की प्राथमिकता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं।

जद (यू) के प्रवक्ता राजीव रंजन ने बृहस्पतिवार को कहा कि पार्टी के नेता पूर्व व्यस्तताओं के कारण पहलगाम हमले को लेकर होने वाली सर्वदलीय बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगे, लेकिन पार्टी सरकार के हर फैसले के साथ खड़ी है।

प्रधानमंत्री मोदी की बृहस्पतिवार दोपहर बिहार के मधुबनी में सभा थी जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जद (यू) के कई अन्य शीर्ष नेता मौजूद थे।

कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘प्रधानमंत्री की प्राथमिकता चुनाव है। जद (यू) की प्राथमिकता प्रधानमंत्री हैं। आतंकी हमले पर सर्वदलीय बैठक का इंतजार हो सकता है।’’

भाषा हक

हक पवनेश

पवनेश