कांग्रेस ने अंकिता हत्याकांड की सीबीआइ जांच की मांग को लेकर धरना दिया

कांग्रेस ने अंकिता हत्याकांड की सीबीआइ जांच की मांग को लेकर धरना दिया

कांग्रेस ने अंकिता हत्याकांड की सीबीआइ जांच की मांग को लेकर धरना दिया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:55 pm IST
Published Date: September 28, 2022 8:57 pm IST

देहरादून , 28 सितंबर (भाषा) कांग्रेस ने अंकिता हत्याकांड की जांच सीबीआइ को सौंपे जाने की मांग लेकर बुधवार को यहां गांधी पार्क में धरना दिया और कहा कि उसे मामले की विशेष जांच दल (एसआईटी) द्वारा की जा रही जांच पर भरोसा नहीं है ।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, उत्तराखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल सहित वरिष्ठ पार्टी नेताओं ने धरने में हिस्सा लिया । इन नेताओं ने आरेाप लगाया कि मामले की निष्पक्ष जांच की बजाय राज्य सरकार सबूत नष्ट कर रही है ।

माहरा ने कहा, ‘‘ मुख्यमंत्री ने सबूत नष्ट करने के लिए जल्दबाजी में रिजॉर्ट को ध्वस्त करने के निर्देश दिए । मृतका के पिता से पुलिस महानिदेशक की बातचीत को रिकार्ड कर उसे सार्वजनिक किया गया। यह अपराध है। हम उनके द्वारा गठित एसआइटी की जांच पर कैसे भरोसा करें। हम मामले में उच्च न्यायालय की निगरानी में सीबीआइ जांच की माग करते हैं ।’’

 ⁠

उन्होंने इस बात पर भी सवाल उठाया कि मुख्य आरोपी ‘भाजपा नेता के पुत्र’ के परिवार को अपने घर का ताला बंद कर भागने दिया गया ।

कांग्रेस महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा, ‘‘ मुख्यमंत्री पूरे प्रदेश की जनता की सामूहिक आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्हें निष्पक्ष होना चाहिए। यह मुख्यमंत्री के लिए कठिन परीक्षा है। अगर वह इसमें विफल रहे तो उत्तराखंड की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी।’’

भाषा दीप्ति दीप्ति राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में