कांग्रेस अक्टूबर के पहले सप्ताह तक झारखंड में जिला पार्टी प्रमुखों की नियुक्ति करेगी: के राजू

कांग्रेस अक्टूबर के पहले सप्ताह तक झारखंड में जिला पार्टी प्रमुखों की नियुक्ति करेगी: के राजू

  •  
  • Publish Date - August 27, 2025 / 08:59 PM IST,
    Updated On - August 27, 2025 / 08:59 PM IST

रांची, 27 अगस्त (भाषा) झारखंड में कांग्रेस जिला पार्टी अध्यक्षों की नियुक्ति अक्टूबर के पहले सप्ताह तक कर दी जाएगी। राज्य कांग्रेस प्रभारी के राजू ने बुधवार को यह कहा।

उन्होंने कहा कि राज्य में जिला पार्टी प्रमुखों की चयन प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है।

राजू ने संवाददाताओं से कहा, ‘अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) ने जिला अध्यक्षों के चयन के लिए एक नयी प्रक्रिया शुरू की है। नयी प्रणाली के तहत एआईसीसी ने पारदर्शी चयन सुनिश्चित करने के लिए हर जिले में पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं। यह प्रक्रिया देश भर में पहले ही शुरू हो चुकी है। वर्तमान में यह झारखंड, हरियाणा और मध्य प्रदेश में चल रही है।’

उन्होंने कहा कि पर्यवेक्षक एक या दो सप्ताह तक अपने-अपने जिलों का दौरा करेंगे और जानकारी एवं सुझाव एकत्र करेंगे।

उन्होंने कहा, ‘जानकारी एकत्र करने के बाद वे अध्यक्षों के नामों की सिफारिश करेंगे। उनकी जानकारी के आधार पर पार्टी अक्टूबर के पहले सप्ताह तक प्रत्येक जिले के लिए एक अध्यक्ष का चयन करेगी।’

उन्होंने कहा कि पार्टी पंचायत से लेकर ब्लॉक और वार्ड स्तर तक समितियां बनाकर व्यवस्थित ढंग से संगठन को मजबूत कर रही है।

भाषा

शुभम माधव

माधव