भुवनेश्वर, 25 अप्रैल (भाषा) ओडिशा में विपक्षी कांग्रेस ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह 28 अप्रैल से 30 मई तक राज्य भर में ‘संविधान बचाओ’ रैलियां आयोजित करेगी।
राज्य कांग्रेस प्रभारी अजय कुमार लल्लू ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि ‘‘सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक न्याय’’ की मांग के लिए जिला, मंडल और विधानसभा क्षेत्र स्तर पर रैलियों की एक श्रृंखला आयोजित की जाएगी।
उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय ‘संविधान बचाओ’ रैली 28 अप्रैल को भुवनेश्वर में होगी, जिसके बाद 3 से 10 मई तक जिला स्तरीय रैलियां होंगी।
कांग्रेस नेता ने कहा कि इसके बाद अभियान 11 से 17 मई के बीच विधानसभा स्तर पर चलाया जाएगा।
लल्लू ने कहा कि अंतिम चरण में 20 से 30 मई तक घर-घर जाकर अभियान चलाया जाएगा।
उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और ओबीसी के अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित करने के लिए जाति जनगणना की मांग कर रहे हैं, जबकि केंद्र ने लोगों का ध्यान भटकाने के लिए उन्हें और उनकी माता सोनिया गांधी को नेशनल हेराल्ड मामले में ‘‘फंसाया’’ है।
कांग्रेस नेता ने दावा किया, ‘‘ओडिशा की कुल ओबीसी आबादी 54 प्रतिशत है, लेकिन उन्हें सरकारी नौकरियों में केवल 11.25 प्रतिशत आरक्षण मिल रहा है और शिक्षा में कोई आरक्षण नहीं मिल रहा है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘भले ही केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ओडिशा से हैं और वह ओबीसी हैं, लेकिन ओबीसी छात्रों को यहां शिक्षा में कोई आरक्षण नहीं मिल रहा है।’’
लल्लू ने कहा कि रैलियों का मकसद लोगों को केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार के तहत ‘‘संविधान के लिए खतरे’’ के बारे में जागरूक करना है।
भाषा शफीक दिलीप
दिलीप