भारतीय मूल के सिंगापुरवासी पर गिरजाघर में संदिग्ध वस्तु रखकर डर पैदा करने का आरोप

भारतीय मूल के सिंगापुरवासी पर गिरजाघर में संदिग्ध वस्तु रखकर डर पैदा करने का आरोप

  •  
  • Publish Date - December 22, 2025 / 10:28 AM IST,
    Updated On - December 22, 2025 / 10:28 AM IST

(गुरदीप सिंह)

सिंगापुर, 22 दिसंबर (भाषा) भारतीय मूल के एक सिंगापुरवासी व्यक्ति पर एक गिरजाघर में संदिग्ध वस्तु रखकर डर पैदा करने का सोमवार को आरोप लगाया गया। ‘चैनल न्यूज एशिया’ ने यह जानकारी दी

गिरजाघर में संदिग्ध वस्तु मिलने के बाद रविवार को सभी प्रार्थना सेवाएं रद्द कर दी गईं।

अपर बुकिट तिमाह क्षेत्र में स्थित सेंट जोसेफ चर्च में एक संदिग्ध वस्तु मिलने के बाद कोकुलनंथन मोहन को संयुक्त राष्ट्र (आतंकवाद-रोधी उपाय) विनियमों के नियम आठ(2)(ए) के तहत गिरफ्तार किया गया।

आरोप पत्रों के अनुसार, 26 वर्षीय युवक पर रविवार सुबह करीब सात बजकर 11 मिनट पर गिरजाघर में तीन कार्डबोर्ड रोल (गत्ते के रोल) रखने का आरोप है जिनमें ‘‘कंकड़ भरे थे और जिन्हें काले एवं पीले टेप से एक साथ बांधा गया था।’’

आरोप है कि यह कृत्य किसी अन्य व्यक्ति को यह दिखाने के इरादे से किया गया था कि इस वस्तु से विस्फोट हो सकता है या इसमें आग लग सकती है तथा इससे व्यक्तिगत चोट लगने का खतरा है या संपत्ति को नुकसान हो सकता है।

सिंगापुर पुलिस बल (एसपीएफ) ने सोमवार को एक बयान में कहा, ‘‘प्रारंभिक जांच से संकेत मिलता है कि व्यक्ति ने गिरजाघर परिसर के भीतर स्वयं-निर्मित ऐसी वस्तु रखकर इस घटना को अंजाम दिया जो एक विस्फोटक उपकरण जैसी प्रतीत हो रही थी।’’

बयान में कहा गया, ‘‘माना जाता है कि उसने अकेले ही यह कृत्य किया और फिलहाल ऐसा कोई सबूत नहीं है जिससे यह संकेत मिले कि यह धार्मिक रूप से प्रेरित हमला या आतंकवाद का कृत्य था।”

चैनल की खबर के अनुसार, उसके मानसिक स्वास्थ्य की जांच के लिए उसे तीन सप्ताह की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और वह 12 जनवरी को अदालत में पेश होगा।

दोषी पाए जाने पर मोहन को 10 साल तक की जेल, 5,00,000 सिंगापुर डॉलर (3,86,757 अमेरिकी डॉलर) तक का जुर्माना या दोनों की सजा हो सकती है।

भाषा सिम्मी वैभव

वैभव