कांग्रेस पांच जनवरी से शुरू करेगी ‘मनरेगा बचाओ अभियान’

कांग्रेस पांच जनवरी से शुरू करेगी ‘मनरेगा बचाओ अभियान’

  •  
  • Publish Date - December 27, 2025 / 04:45 PM IST,
    Updated On - December 27, 2025 / 04:45 PM IST

नयी दिल्ली, 27 दिसंबर (भाषा) कांग्रेस ने शनिवार को फैसला किया कि वह आगामी पांच जनवरी से ‘मनरेगा बचाओ अभियान’ की शुरुआत करेगी और ‘विकसित भारत-जी राम जी अधिनियम’ की वापसी सुनिश्चित कराने के लिए लड़ाई लड़ेगी।

पार्टी की शीर्ष नीति निर्धारक इकाई कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में यह फैसला किया गया।

बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने संवाददाताओं से कहा, ‘बैठक में यह शपथ ली गई कि मनरेगा योजना को प्रमुख बिंदु बनाकर सारे देश में एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा।’

उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस पांच जनवरी से मनरेगा बचाओ अभियान की शुरूआत करेगी।’

कार्य समिति की बैठक में कांग्रेस नेताओं ने शपथ ली, ‘‘भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी अग्रणी भूमिका लेते हुए 5 जनवरी से ‘मनरेगा बचाओ अभियान’ शुरू करेगी। हम मनरेगा की हर हाल में रक्षा करेंगे, मनरेगा कोई योजना नहीं, भारत के संविधान से मिला काम का अधिकार है।’’

उन्होंने यह संकल्प भी लिया, ‘‘ ग्रामीण मज़दूर के सम्मान, रोज़गार, मज़दूरी और समय पर भुगतान के अधिकार के लिए एकजुट होकर संघर्ष करेंगे और मांग-आधारित रोज़गार और ग्राम सभा के अधिकार की रक्षा करेंगे।’’

कांग्रेस नेताओं ने यह भी कहा, ‘‘हम यह भी शपथ लेते हैं कि मनरेगा से गांधी जी का नाम मिटाने और मज़दूर के अधिकार को ख़ैरात में बदलने की हर साज़िश का लोकतांत्रिक विरोध करेंगे। संविधान और लोकतंत्र पर भरोसा रखते हुए हम मनरेगा बचाने, मज़दूर के अधिकार बचाने और गांव-गांव तक अपनी आवाज़ बुलंद करने का संकल्प लेते हैं।’’

संसद ने विपक्ष के हंगामे के बीच बीते 18 दिसंबर को ‘विकसित भारत-जी राम जी विधेयक, 2025’ को मंजूरी थी।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हस्ताक्षर के बाद अब यह अधिनियम बन चुका है। यह 20 साल पुराने मनरेगा की जगह लेगा।

भाषा हक हक रंजन

रंजन