खूंटी, 22 दिसंबर (भाषा) झारखंड के खूंटी जिले में प्रदेश कांग्रेस की आदिवासी इकाई के 24 वर्षीय नेता की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान सुमित तिग्गा के रूप में हुई है, जो आदिवासी कांग्रेस की कर्रा ब्लॉक इकाई के महासचिव थे। यह घटना राज्य की राजधानी रांची से करीब 40 किलोमीटर दूर गुयू गांव में रविवार शाम हुई।
कर्रा थाना प्रभारी मुकेश कुमार हेम्ब्रम ने कहा, “परिवार के बयान के अनुसार, तिग्गा घर पर थे, तभी उनके दो दोस्त शाम करीब साढ़े छह बजे उन्हें बुलाकर बाहर ले गए। वे घर के पास आग पर हाथ ताप रहे थे। उसी दौरान पीछे से किसी ने आकर उनके सिर में गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।”
हेम्ब्रम ने बताया कि परिजन उन्हें अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
तिग्गा से मिलने आए दोनों दोस्तों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
तोरपा के अपर पुलिस अधीक्षक क्रिस्टोफर केरकेट्टा ने कहा कि परिवार ने अपराध का कोई विशिष्ट कारण नहीं बताया है। उन्होंने कहा, ‘‘हम विभिन्न पहलुओं से मामले की जांच कर रहे हैं।’’
तिग्गा की कोई आपराधिक पृष्ठभूमि नहीं थी।
आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष विल्सन टोपनो ने इस हत्या में शामिल अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है।
कांग्रेस राज्य में सत्तारूढ़ गठबंधन का एक घटक दल है।
भाषा
नोमान नेत्रपाल
नेत्रपाल