JDU Candidate List
राजनांदगांव से अपनी उम्मीदवारी पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "मुझ पर भरोसा दिखाने के लिए मैं पार्टी हाईकमान को धन्यवाद देता हूं। सभी ने जो भरोसा दिखाया है, उस पर हम खरे उतरेंगे। यह उम्मीदवारों की एक अच्छी सूची है..."
उत्तर प्रदेश: अयोध्या में महाशिवरात्रि के अवसर पर 'शिव बारात' जुलूस निकाला गया।
#WATCH उत्तर प्रदेश: अयोध्या में महाशिवरात्रि के अवसर पर 'शिव बारात' जुलूस निकाला गया। pic.twitter.com/6tZXhkXi9h
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 8, 2024
दिल्ली: रायपुर सीट से कांग्रेस लोकसभा उम्मीदवार विकास उपाध्याय ने कहा, "... मैं पार्टी नेतृत्व को धन्यवाद देना चाहता हूं कि पार्टी के आखिरी सिपाही पर उन्होंने इतना विश्वास किया... पार्टी में काम करने वाले मेरे जैसे कार्यकर्ताओं का विश्वास भी आज जागा है कि पार्टी आपको कभी भी बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है... आने वाले दिनों में इसका परिणाम भी अच्छा आएगा।"
#WATCH दिल्ली: रायपुर सीट से कांग्रेस लोकसभा उम्मीदवार विकास उपाध्याय ने कहा, "... मैं पार्टी नेतृत्व को धन्यवाद देना चाहता हूं कि पार्टी के आखिरी सिपाही पर उन्होंने इतना विश्वास किया... पार्टी में काम करने वाले मेरे जैसे कार्यकर्ताओं का विश्वास भी आज जागा है कि पार्टी आपको कभी… pic.twitter.com/JKxGl1hUiJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 8, 2024
विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने आज तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर इज़राइल में एक हमले में मारे गए पटनीबिन मैक्सवेल को श्रद्धांजलि अर्पित की।
#WATCH विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने आज तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर इज़राइल में एक हमले में मारे गए पटनीबिन मैक्सवेल को श्रद्धांजलि अर्पित की। pic.twitter.com/uVO9XHVIIC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 8, 2024
भिंड
बीजेपी नेता के बेटे की हत्या का मामला
पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने कहा
भिंड में कानून व्यवस्था चौपट हो चुकी है
भिंड पुलिस बीजेपी नेताओं के इशारों पर काम करती है
गोविंद सिंह ने CM मोहन यादव से किया आग्रह
अगर यह भार आप से नहीं चल पा रहा है तो
अपने किसी सहयोगी मंत्री को दे दें
जिससे कानून व्यवस्था सुधर सके - गोविंद सिंह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज असम के काजीरंगा पहुंचने पर भव्य स्वागत हुआ।
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज असम के काजीरंगा पहुंचने पर भव्य स्वागत हुआ। pic.twitter.com/KteASKuY3s
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 8, 2024
रायपुर
राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन का उद्बोधन
कहा कि छत्तीसगढ़ की पवित्र नगरी में आयोजित कुंभ मेले में शामिल हो कर मन प्रसन्न है
ये हमारे लिए गौरव की बात है
राजिम के कण कण में भगवान विराजमान है
राजिम को मंदिरों की नगरी भी कहा जाता है
छत्तीसगढ़ का इतिहास जितना पौराणिक है उतना ही धार्मिक और सांस्कृतिक भी है
दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी होने पर कांग्रेस नेता शशि थरुर ने कहा, "...भाजपा के लिए पिछली 303 सीटों को दोहराना भी बहुत मुश्किल हो रहा है। मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार भाजपा सरकार खोने जा रही है..."
#WATCH दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी होने पर कांग्रेस नेता शशि थरुर ने कहा, "...भाजपा के लिए पिछली 303 सीटों को दोहराना भी बहुत मुश्किल हो रहा है। मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार भाजपा सरकार खोने जा रही है..." pic.twitter.com/p8mNIWAuk6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 8, 2024
जोधपुर: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, "देश के हर ग्रामीण आवास तक शुद्ध पानी पहुंचाने के संकल्प के साथ जल जीवन मिशन शुरू किया गया था। मैं आज गर्व के साथ कह सकता हूं कि पिछले 4 साल में जो कवरेज 16% था वह आज 75% के आंकड़े को पार कर चुका है..."
दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी होने पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, "...ऐसे नाम हैं जिससे मालूम पड़ता है कि कांग्रेस पार्टी ये चुनाव सिर्फ और सिर्फ जीतने के लिए लड़ रही है।"
पालमपुर, कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, "...मुझे तो अभी पता चला कि उन्हें(विधायक) पंचकूला के ललित होटल से निकालकर चार्टेड प्लेन में ले जाया गया... ये कैसा लोकतंत्र है जहां CRPF के घेरे में विधायकों को रखा जाता है। इस प्रकार क्या लोकतंत्र मजबूत रहेगा?... "
जयपुर: राजस्थान सरकार में मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा, "जो LPG पर सब्सिडी चल रही थी उसे जारी रखने और 100 रुपये की छूट देने के लिए मैं PM मोदी का धन्यवाद करता हू्ं। कैबिनेट में यह भी निर्णय लिया गया है कि खेलो इंडिया के पदक विजेताओं को सरकारी नौकरी में प्राथमिकता दी जाएगी... विकसित भारत के लिए यह बहुत बड़े निर्णय हैं।"
जम्मू: जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता कविंदर गुप्ता ने PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती के बयान पर कहा, "स्वार्थ के आधार पर जो गठबंधन बनते हैं उनका हष्र यही होता है। नेशनल कॉन्फ्रेंस ने पिछली बार तीनों सीटें जीती थी तो उनका यह कदम स्वाभाविक था... उसमें(INDIA गठबंधन) बचा ही क्या है। एक कांग्रेस बची है और एक-दो पार्टियां है, बाकी तो चली गई है। इनका हष्र यही होना था..."
बेंगलुरू: विकसित भारत के राजदूतों के साथ एक बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "... कुछ नेता ऐसे भी हैं जिन्हें आज भी मीडिया वाले युवा ही कहते हैं लेकिन आज तक उनकी सोच युवा नहीं हुई। उन्हें तकनीक का उपयोग करने की इच्छा भी नहीं होती है। डिजिटल इंडिया पर वे प्रश्न चिन्ह खड़े करते थे..."
दिल्ली: भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरूण चुघ ने कहा, "जम्मू कश्मीर को इन तीन परिवारों, मुफ्ती परिवार, अब्दुल्ला परिवार और गांधी-नेहरू परिवार ने दहकते शोलों पर फेंक दिया था। जम्मू कश्मीर के लोगों को बंदूक की नली और बम की गड़गड़ाहट में फेंक दिया था, उस जम्मू-कश्मीर को निकालकर PM मोदी ने निखारा है। आज वहां की शांति के कारण इन तीन पार्टियों में बौखलाहट है। ये हताशा, निराशा और कुंठित मानसिकता के साथ बयानबाजी कर रहे हैं और जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन जनता इन तीन परिवारों के झूठ में नहीं आने वाली..."
NIA ने बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे विस्फोट मामले से जुड़े संदिग्ध व्यक्ति का एक वीडियो जारी किया और उसकी पहचान सुनिश्चित करने के लिए नागरिकों से मदद मांगी है। एजेंसी ने प्रासंगिक जानकारी वाले नागरिकों से उनके नंबरों - 08029510900, 8904241100 पर कॉल करने या info.blr.nia@gov.in पर ईमेल करने के लिए कहा।
इंदौर - कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान
केंद्रीय मंत्री भी लड़ सकते हैं इंदौर से लोकसभा चुना
कहा - जो भी लड़ेगा वो 8 लाख से ज्यादा वोटों से जीतेगा
महिला उम्मीदवार बनाए जाने के सवाल को टाल गए मंत्री विजयवर्गीय
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में प्रधानमंत्री बनने के साथ ही देश की नीतियों का आधार व्यक्ति, जाति, मत और मज़हब को नहीं बनाया। देश की योजनाओं का आधार गांव के गरीब, किसान, महिलाओं को बनाया और उनके माध्यम से देश को विकास की नई बुलंदियों तक पहुंचाने के लिए उन्होंने योजनाएं तैयार की... यदि परिवार में कुछ नहीं है तो सबसे ज्यादा कष्ट तो महिलाओं को भोगना पड़ता है... सरकार ने जो कार्यक्रम आगे बढ़ाए उसके केंद्र बिंदु में हमेशा महिलाओं को रखा गया..."
श्रीनगर: नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला के बयान पर PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, "उमर अब्दुल्ला ने खुद कहा कि वे गठबंधन में नहीं हैं। हम चाहते थे कि PAGD जारी रहे लेकिन हर कोई जानता है कि इस PAGD को किसने खत्म किया... हम कांग्रेस से बात करेंगे क्योंकि हम INDIA गठबंधन में हैं... PAGD एक लोकतांत्रिक गठबंधन था लेकिन जिस तरह से यह बिखरा है वह बहुत निराशाजनक है...हमें सामूहिक प्रयास करना चाहिए था। हमने (PDP) बहुत प्रयास किए, लेकिन उन्होंने (उमर अब्दुल्ला) बिना किसी परामर्श के घोषणा कर दी कि वे तीनों सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।"
अगरतला: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने कहा, "हमने दीवार लेखन से लेकर घर चलो अभियान तक सभी में हिस्सा लिया। हर जगह मैंने देखा कि लोगों को भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी पर बहुत विश्वास है... भाजपा 370 से ज्यादा सीटें जीतेगी और NDA 400 पार से ज्यादा सीटें जीतेगी..."
भिंड- बीजेपी नेता के बेटे की हत्या का मामला
BSP पूर्व विधायक ने उठाए कानून पर सवाल
जिले में गुंडागर्दी चरम सीमा पर है
कानून व्यवस्था जर जर हो चुकी है
पुलिस थाने ठेके पर चल रहा हैं
आरोपी पर कठोर कार्रवाई हो
चिरमिरी- मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का बयान
स्वास्थ्य मितानिनों के चल रहे प्रदर्शन पर कहा
संविधान के तहत प्रदर्शन करने का अधिकार है
उसका दूसरे राज्य से अध्यनन करा रहे है
घोषणा पत्र में जो भी कहा है, वह पूरा करेंगे
दिल्ली: नेशनल कोऑपरेटिव डेटाबेस के लॉन्च पर सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा, ''...साहसिक फैसले लेना और उन्हें अंजाम तक पहुंचाना प्रधानमंत्री मोदी का स्वभाव है। उन्होंने सहकारिता मंत्रालय बनाने का फैसला लिया... पिछले दो वर्षों में, सभी प्राथमिक कृषि ऋण समितियां (PACS) कम्प्यूटरीकृत हो गई हैं और सभी राज्यों ने PACS मॉडल उपनियमों को स्वीकार कर लिया है।"
उत्तर प्रदेश: गोरखपुर में कम्प्रेस्ड बायो गैस (CBG) प्लांट के शुभारंभ एवं विभिन्न विकास परियोजनाओं के लोकार्पण कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, "...पिछले 10 सालों में 25 करोड़ लोग गरीबी से निकाले गए हैं... मुझे खुशी है कि कुछ ही दिन पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश सरकार की एक नई नीति बनाई है, मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले समय में उत्तर प्रदेश में ग्रीन हाइड्रोजन के लिए बहुत जोरों से निवेश होगा।"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "मैं उन सभी को बधाई देना चाहता हूं जिन्होंने नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड्स की पूरी प्रक्रिया में हिस्सा लिया। ये पुरस्कार प्रतिभा को प्रोत्साहित करने का एक प्रतिष्ठित और प्रभावी तरीका बनकर उभरने वाले हैं। मैं सभी कंटेंट क्रिएटर्स आग्रह करता हूं कि वे कड़ी मेहनत और रचनात्मक रूप से काम करते रहें और हम सभी को गौरवान्वित करते रहें।"
मणप्पुरम गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी में करोड़ों का घोटाला
घोटाला के आरोप में शाखा प्रबंधक संजय सैनी और सहायक प्रबंधक अजय पाल सिंह गिरफ्तार...
95 फर्जी लोन क्रिएट कर लोगों के डॉक्यूमेंट का किया उपयोग...
सैकड़ो ग्राहकों की रखी गिरवी गोल्ड लोन की राशि हड़पी...
ऑनलाइन गैंबलिंग की लत ने किया आरोपियों को बर्बाद...
कैसिनो में हारे आरोपी करोड़ों रुपए...
5 आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार अन्य की तलाश जारी...
बस्तर के भाजपा नेताओं ने केंद्रीय मंत्री से मांगी सुरक्षा
मामले में मंत्री केदार कश्यप का बयान
पुलिस रिपोर्ट पर स्थानीय नेता को सुरक्षा उपलब्ध कराई गई है
जिनको और सुरक्षा की आवश्यकता है
जिन्हें सुरक्षा श्रेणी बढ़ाने की जरूरत है
उन्हें सुरक्षा देने की दिशा में पहल की जाएगी
मुर्शिदाबाद, पश्चिम बंगाल: सांसद और लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर चौधरी का कहना है, "...पीएम मोदी क्या करते हैं, यह आम लोगों से पूछें। लोगों को भी आईने के सामने खड़े होकर खुद से पूछना चाहिए, आईना उन्हें बताएगा।" ..राहुल गांधी ने 'पांच प्रण' लिया है जिसमें उन्होंने किसानों के लिए एमएसपी और बेरोजगारों के लिए स्टार्टअप की गारंटी का वादा किया है. वह (राहुल गांधी) जो भी वादे करते हैं उसे पूरा करते हैं, कर्नाटक, राजस्थान देख लें. हम हार सकते हैं लेकिन हम अपने वादों पर कायम हैं... इतने वर्षों की लूट के बाद जब महिलाओं की स्थिति अच्छी नहीं थी, तब पीएम मोदी ने कुछ राहत देने (एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती) के बारे में सोचा। जब चुनाव करीब आ रहे हैं, तो यह एक छूट के नाम पर एक तरह की रिश्वतखोरी जो उन्होंने (पीएम मोदी) इस उम्मीद से दी है कि इसका असर मतपेटी में दिखेगा..."
#WATCH | Murshidabad, West Bengal: MP & Congress leader in Lok Sabha Adhir Chowdhury says, "... What PM Modi does, ask this to common people. People should also ask themselves while standing in front of the mirror, the mirror will tell them... Rahul Gandhi has taken 'Paanch Pran'… pic.twitter.com/AKQznv4u70
— ANI (@ANI) March 8, 2024
दिल्ली: नेशनल कॉन्फ्रेंस चीफ फारूक अब्दुल्ला के बयान पर बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद का कहना है, 'धारा 370 अलगाववाद का मामला था... धारा 370 के तहत कश्मीर की एक मुस्लिम महिला को दूसरे मुस्लिम पुरुष से शादी करने के बाद अपने पिता की संपत्ति पर कोई अधिकार नहीं था क्षेत्र... डल झील के मछुआरों को इस अनुच्छेद के तहत ओबीसी का कोई लाभ नहीं मिल रहा था। अब यह जनता का शासन है... जहां अब पाकिस्तान के पक्ष में नारे नहीं लगते, जहां लाल चौक पर भारतीय झंडा फहराता है.. ।"
#WATCH | Delhi: On National Conference Chief Farooq Abdullah's statement, BJP leader Ravi Shankar Prasad says, "Article 370 was a matter of separatism... Under Article 370 a Muslim woman of Kashmir had no right on her father's property after marrying a Muslim man from another… pic.twitter.com/hNjcS1tque
— ANI (@ANI) March 8, 2024
दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद का कहना है, ''वह दावा करते हैं कि पूरा देश कांग्रेस के पक्ष में है तो फिर वह अमेठी से चुनाव क्यों नहीं लड़ रहे? वह वायनाड गए क्योंकि वहां अल्पसंख्यक बहुसंख्यक हैं.'' कांग्रेस की पूरी राजनीति अल्पसंख्यकों पर निर्भर है।”
#WATCH | Delhi: On Congress MP Rahul Gandhi, BJP leader Ravi Shankar Prasad says, "He claims that the entire nation is in Congress' favour then why he is not contesting elections from Amethi? He went to Wayanad because the minorities are in the majority there. Congress' whole… pic.twitter.com/LkgWAPNbhI
— ANI (@ANI) March 8, 2024
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "आज AAP का दिल्ली का लोकसभा अभियान शुरू हो रहा है...हमारा लॉन्च का नारा है 'संसद में भी केजरीवाल, तभी दिल्ली होगी और खुशहाल'... जब भी मैं आप सभी के लिए कुछ अच्छा करता हूं तो केंद्र सरकार और एलजी उसे रोकने की कोशिश करते हैं क्यों? वे दिल्ली के 2 करोड़ लोगों से नफरत करते हैं क्योंकि आप लोगों ने एक आम आदमी को एक से अधिक बार मुख्यमंत्री बनाने का साहस किया है।"
#WATCH दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "आज AAP का दिल्ली का लोकसभा अभियान शुरू हो रहा है...हमारा लॉन्च का नारा है 'संसद में भी केजरीवाल, तभी दिल्ली होगी और खुशहाल'... जब भी मैं आप सभी के लिए कुछ अच्छा करता हूं तो केंद्र सरकार और एलजी उसे रोकने की कोशिश करते हैं… pic.twitter.com/MZuQj9lGJY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 8, 2024
महिलाओं और किसानों को साधने वाले सवाल पर मंत्री राम विचार नेताम ने कहा
मोदी की गारंटी के नाम पर भाजपा ने संकल्प पत्र जारी किया था,
बीजेपी ने किसानों, तेंदूपत्ता संग्राहकों के लिए गारंटी दी थी,
किसानों को कमिटमेंट किया था , किसानों को MSP के अलावा अंतर की राशि देने जा रहे हैं
कल रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी आने वाले है
किसानों को संबोधित करेंगे और वहीं अंतर राशि देने की घोषणा करेंगे,
वैसे ही महिलाओं के सम्मान के लिए प्रति माह एक हजार रुपए की राशि देंगे,
श्रीनगर: बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद के परिवारवाद वाले बयान पर जेकेएनसी उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा, "मैं कभी उनेक हक भी था नहीं। ने उनका हमें कोई फायदा हुआ है। जब भी ऐसे नारे का इस्तेमाल होता है तो नारे लगाने वाले का नुकसान होता है। मतदाता इन सब से प्रभावित नहीं होते हैं, वे जानना चाहते हैं कि वर्तमान में उनके सामने जो समस्याएं हैं उनका समाधान कैसे होगा...हम वास्तव में ऐसे बयान देकर सेल्फ-गोल करते हैं या गोलकीपर को हटाते हैं और पीएम मोदी को गोल करने की अनुमति देते हैं।.."
#WATCH श्रीनगर: बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद के परिवारवाद वाले बयान पर जेकेएनसी उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा, "मैं कभी उनेक हक भी था नहीं। ने उनका हमें कोई फायदा हुआ है। जब भी ऐसे नारे का इस्तेमाल होता है तो नारे लगाने वाले का नुकसान होता है। मतदाता इन सब से प्रभावित नहीं… pic.twitter.com/GxmmiC0cfq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 8, 2024
रायपुर ब्रेकिंग ,
साइंस कालेज मैदान में किसान महा सम्मेलन की तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही ,
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल होंगे सम्मेलन में,
एक लाख किसानों के शामिल होने का दावा,
मंत्री केदार कश्यप ने लिया तैयारियों का जायजा ,
किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष तोखन साहू भी है मौजूद ,
कैबिनेट मंत्री राम विचार नेताम ने महिला दिवस पर किया महिलाओं का सम्मान ,
रायपुर के डीडी नगर में छत्तीसगढ़ सेवा कल्याण परिषद के कार्यक्रम में हुए शमिल राम विचार नेताम ,
रायपुर नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे भी विशेष रूप से मौजूद थी ,
श्रीनगर: जेकेएनसी उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा, "मैं आपको पहले ही बताया था कि जो पार्टी नंबर 3 पर है उसे सीट मांगने का कोई अधिकार नहीं है। आज पीडीपी के साथ कितने लोग हैं जो उसे तीसरे स्थान पर ले आए? अगर मुझे INDIA गठबंधन में शामिल होने से पहले बताया गया होता कि हमें गठबंधन के किसी अन्य सदस्य के लिए खुद को कमजोर करना होगा, तो मैं कभी भी INDIA गठबंधन में शामिल नहीं होता..."
#WATCH श्रीनगर: जेकेएनसी उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा, "मैं आपको पहले ही बताया था कि जो पार्टी नंबर 3 पर है उसे सीट मांगने का कोई अधिकार नहीं है। आज पीडीपी के साथ कितने लोग हैं जो उसे तीसरे स्थान पर ले आए? अगर मुझे INDIA गठबंधन में शामिल होने से पहले बताया गया होता कि हमें… pic.twitter.com/XhPVLxHReY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 8, 2024
रायपुर। कांग्रेस की प्रत्याशी सूची पर मंत्री रामविचार नेताम ने कहा- हिम्मत नहीं जुटा रही है कांग्रेस,कांग्रेस समझ गई है की उनकी हार सुनिश्चित है। ये महाभारत की लड़ाई है ,इस लड़ाई में सच की विजय होगी । प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनेगी। छत्तीसगढ़ की 11 सीटों को मोदी जी की झोली में डाली जाएगी। इस लड़ाई में भूपेश बघेल की पात्रता क्या वाले सवाल पर कहा- चाल चहरे के आधार पर अलग अलग पात्र बन सकते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "अगले कुछ दिनों में लोकसभा के चुनाव होने जा रहे हैं लेकिन ये कार्यक्रम उसके लिए नहीं है।..मैं आपको गारंटी देता हूं कि अगले शिवरात्रि पर मैं ही ऐसा कार्यक्रम करूंगा।"
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "अगले कुछ दिनों में लोकसभा के चुनाव होने जा रहे हैं लेकिन ये कार्यक्रम उसके लिए नहीं है।..मैं आपको गारंटी देता हूं कि अगले शिवरात्रि पर मैं ही ऐसा कार्यक्रम करूंगा।" pic.twitter.com/ngZv7B1jok
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 8, 2024
Today Live News & Updates News : दिल्ली में कांग्रेस ने आज लोकसभा के प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। जारी सूची में छत्तीसगढ़ के 6 प्रत्याशी समेत 9 राज्यों के 39 प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लग चुकी है। जारी सूची के अनुसार छत्तीसगढ़ में जो नाम सामने आए हैं उनमें जांजगीर लोकसभा सीट से शिव डहरिया, कोरबा लोस से ज्योत्सना महंत, राजनांदगांव लोस से भूपेश बघेल, दुर्ग लोकसभा से राजेंद्र साहू, रायपुर लोकसभा से विकास उपाध्याय, महासमुंद लोकसभा से ताम्रध्वज साहू का नाम तय हो गया है।
रायसेन : Today Live News & Updates News : मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में शिव पूजन के दौरान पथराव किया गया है। असामाजिक तत्वों ने शिव पूजन के दौरान पथराव की घटना को अंजाम दिया है। इस घटना के बाद हिन्दू संगठनों ने बाजार बंद करवा दिया है। इसके साथ ही हिंदू संगठनों ने थाने का घेराव कर दिया है और धरने पर बैठ गए हैं। ी मामले की जानकारी मिलते ही मंत्री रामपाल सिंह भी मौके पर पहुँच चुके हैं। यह पूरा मामला बम्होरी थाना क्षेत्र का है।
Today Live News & Updates News 8th March 2024: कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार कहते हैं, “मैंने मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की क्योंकि वह हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। जहां तक लोकसभा के टिकटों की बात है, हमने 50% (14 सीटों) पर चर्चा की है। आखिरकार पार्टी आलाकमान फैसला करेगा। मल्लिकार्जुन खड़गे को खुद करना है।” तय करें कि वह चुनाव लड़ेंगे या नहीं। अंततः यह तय करने के लिए उन्हें देश भर में यात्रा करनी होगी…”
Delhi | Karnataka Deputy CM DK Shivakumar says “I met Mallikarjun Kharge as he is our national president. As far as tickets for Lok Sabha are concerned, we have discussed 50% (14 seats). Ultimately party high command will decide. Mallikarjun Kharge himself has to decide whether… pic.twitter.com/Lo2jYkmLfQ
— ANI (@ANI) March 8, 2024
देशभर में आज महाशिवरात्रि की धूम नजर आ रही हैं। बात करें छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की तो दोनों ही राज्यों में स्थित शिवालयों में बड़े पैमाने पर भक्त जलाभिषेक के लिए पहुँच रहे हैं। उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन के लिए भड़ी संख्या शिवभक्त पहुंचे हुए हैं। इसी तरह रायपुर से लेकर बिलासपुर और भोपाल से लेकर इंदौर तक में आज सुबह से ही महाशिवरात्रि के पर्व की धूम नजर आ रही हैं। जगह-जगह भोग-भंडारे का आयोजन हो रहा हैं, गाजे-बाजे के साथ शिव जी की बरात निकालने की तैयारी की जा रही हैं।
राजनांदगांव से अपनी उम्मीदवारी पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "मुझ पर भरोसा दिखाने के लिए मैं पार्टी हाईकमान को धन्यवाद देता हूं। सभी ने जो भरोसा दिखाया है, उस पर हम खरे उतरेंगे। यह उम्मीदवारों की एक अच्छी सूची है..."
उत्तर प्रदेश: अयोध्या में महाशिवरात्रि के अवसर पर 'शिव बारात' जुलूस निकाला गया।
#WATCH उत्तर प्रदेश: अयोध्या में महाशिवरात्रि के अवसर पर 'शिव बारात' जुलूस निकाला गया। pic.twitter.com/6tZXhkXi9h
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 8, 2024
दिल्ली: रायपुर सीट से कांग्रेस लोकसभा उम्मीदवार विकास उपाध्याय ने कहा, "... मैं पार्टी नेतृत्व को धन्यवाद देना चाहता हूं कि पार्टी के आखिरी सिपाही पर उन्होंने इतना विश्वास किया... पार्टी में काम करने वाले मेरे जैसे कार्यकर्ताओं का विश्वास भी आज जागा है कि पार्टी आपको कभी भी बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है... आने वाले दिनों में इसका परिणाम भी अच्छा आएगा।"
#WATCH दिल्ली: रायपुर सीट से कांग्रेस लोकसभा उम्मीदवार विकास उपाध्याय ने कहा, "... मैं पार्टी नेतृत्व को धन्यवाद देना चाहता हूं कि पार्टी के आखिरी सिपाही पर उन्होंने इतना विश्वास किया... पार्टी में काम करने वाले मेरे जैसे कार्यकर्ताओं का विश्वास भी आज जागा है कि पार्टी आपको कभी… pic.twitter.com/JKxGl1hUiJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 8, 2024
विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने आज तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर इज़राइल में एक हमले में मारे गए पटनीबिन मैक्सवेल को श्रद्धांजलि अर्पित की।
#WATCH विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने आज तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर इज़राइल में एक हमले में मारे गए पटनीबिन मैक्सवेल को श्रद्धांजलि अर्पित की। pic.twitter.com/uVO9XHVIIC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 8, 2024
भिंड
बीजेपी नेता के बेटे की हत्या का मामला
पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने कहा
भिंड में कानून व्यवस्था चौपट हो चुकी है
भिंड पुलिस बीजेपी नेताओं के इशारों पर काम करती है
गोविंद सिंह ने CM मोहन यादव से किया आग्रह
अगर यह भार आप से नहीं चल पा रहा है तो
अपने किसी सहयोगी मंत्री को दे दें
जिससे कानून व्यवस्था सुधर सके - गोविंद सिंह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज असम के काजीरंगा पहुंचने पर भव्य स्वागत हुआ।
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज असम के काजीरंगा पहुंचने पर भव्य स्वागत हुआ। pic.twitter.com/KteASKuY3s
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 8, 2024
रायपुर
राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन का उद्बोधन
कहा कि छत्तीसगढ़ की पवित्र नगरी में आयोजित कुंभ मेले में शामिल हो कर मन प्रसन्न है
ये हमारे लिए गौरव की बात है
राजिम के कण कण में भगवान विराजमान है
राजिम को मंदिरों की नगरी भी कहा जाता है
छत्तीसगढ़ का इतिहास जितना पौराणिक है उतना ही धार्मिक और सांस्कृतिक भी है
दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी होने पर कांग्रेस नेता शशि थरुर ने कहा, "...भाजपा के लिए पिछली 303 सीटों को दोहराना भी बहुत मुश्किल हो रहा है। मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार भाजपा सरकार खोने जा रही है..."
#WATCH दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी होने पर कांग्रेस नेता शशि थरुर ने कहा, "...भाजपा के लिए पिछली 303 सीटों को दोहराना भी बहुत मुश्किल हो रहा है। मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार भाजपा सरकार खोने जा रही है..." pic.twitter.com/p8mNIWAuk6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 8, 2024
जोधपुर: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, "देश के हर ग्रामीण आवास तक शुद्ध पानी पहुंचाने के संकल्प के साथ जल जीवन मिशन शुरू किया गया था। मैं आज गर्व के साथ कह सकता हूं कि पिछले 4 साल में जो कवरेज 16% था वह आज 75% के आंकड़े को पार कर चुका है..."
दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी होने पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, "...ऐसे नाम हैं जिससे मालूम पड़ता है कि कांग्रेस पार्टी ये चुनाव सिर्फ और सिर्फ जीतने के लिए लड़ रही है।"
पालमपुर, कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, "...मुझे तो अभी पता चला कि उन्हें(विधायक) पंचकूला के ललित होटल से निकालकर चार्टेड प्लेन में ले जाया गया... ये कैसा लोकतंत्र है जहां CRPF के घेरे में विधायकों को रखा जाता है। इस प्रकार क्या लोकतंत्र मजबूत रहेगा?... "
जयपुर: राजस्थान सरकार में मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा, "जो LPG पर सब्सिडी चल रही थी उसे जारी रखने और 100 रुपये की छूट देने के लिए मैं PM मोदी का धन्यवाद करता हू्ं। कैबिनेट में यह भी निर्णय लिया गया है कि खेलो इंडिया के पदक विजेताओं को सरकारी नौकरी में प्राथमिकता दी जाएगी... विकसित भारत के लिए यह बहुत बड़े निर्णय हैं।"
जम्मू: जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता कविंदर गुप्ता ने PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती के बयान पर कहा, "स्वार्थ के आधार पर जो गठबंधन बनते हैं उनका हष्र यही होता है। नेशनल कॉन्फ्रेंस ने पिछली बार तीनों सीटें जीती थी तो उनका यह कदम स्वाभाविक था... उसमें(INDIA गठबंधन) बचा ही क्या है। एक कांग्रेस बची है और एक-दो पार्टियां है, बाकी तो चली गई है। इनका हष्र यही होना था..."
बेंगलुरू: विकसित भारत के राजदूतों के साथ एक बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "... कुछ नेता ऐसे भी हैं जिन्हें आज भी मीडिया वाले युवा ही कहते हैं लेकिन आज तक उनकी सोच युवा नहीं हुई। उन्हें तकनीक का उपयोग करने की इच्छा भी नहीं होती है। डिजिटल इंडिया पर वे प्रश्न चिन्ह खड़े करते थे..."
दिल्ली: भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरूण चुघ ने कहा, "जम्मू कश्मीर को इन तीन परिवारों, मुफ्ती परिवार, अब्दुल्ला परिवार और गांधी-नेहरू परिवार ने दहकते शोलों पर फेंक दिया था। जम्मू कश्मीर के लोगों को बंदूक की नली और बम की गड़गड़ाहट में फेंक दिया था, उस जम्मू-कश्मीर को निकालकर PM मोदी ने निखारा है। आज वहां की शांति के कारण इन तीन पार्टियों में बौखलाहट है। ये हताशा, निराशा और कुंठित मानसिकता के साथ बयानबाजी कर रहे हैं और जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन जनता इन तीन परिवारों के झूठ में नहीं आने वाली..."
NIA ने बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे विस्फोट मामले से जुड़े संदिग्ध व्यक्ति का एक वीडियो जारी किया और उसकी पहचान सुनिश्चित करने के लिए नागरिकों से मदद मांगी है। एजेंसी ने प्रासंगिक जानकारी वाले नागरिकों से उनके नंबरों - 08029510900, 8904241100 पर कॉल करने या info.blr.nia@gov.in पर ईमेल करने के लिए कहा।
इंदौर - कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान
केंद्रीय मंत्री भी लड़ सकते हैं इंदौर से लोकसभा चुना
कहा - जो भी लड़ेगा वो 8 लाख से ज्यादा वोटों से जीतेगा
महिला उम्मीदवार बनाए जाने के सवाल को टाल गए मंत्री विजयवर्गीय
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में प्रधानमंत्री बनने के साथ ही देश की नीतियों का आधार व्यक्ति, जाति, मत और मज़हब को नहीं बनाया। देश की योजनाओं का आधार गांव के गरीब, किसान, महिलाओं को बनाया और उनके माध्यम से देश को विकास की नई बुलंदियों तक पहुंचाने के लिए उन्होंने योजनाएं तैयार की... यदि परिवार में कुछ नहीं है तो सबसे ज्यादा कष्ट तो महिलाओं को भोगना पड़ता है... सरकार ने जो कार्यक्रम आगे बढ़ाए उसके केंद्र बिंदु में हमेशा महिलाओं को रखा गया..."
श्रीनगर: नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला के बयान पर PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, "उमर अब्दुल्ला ने खुद कहा कि वे गठबंधन में नहीं हैं। हम चाहते थे कि PAGD जारी रहे लेकिन हर कोई जानता है कि इस PAGD को किसने खत्म किया... हम कांग्रेस से बात करेंगे क्योंकि हम INDIA गठबंधन में हैं... PAGD एक लोकतांत्रिक गठबंधन था लेकिन जिस तरह से यह बिखरा है वह बहुत निराशाजनक है...हमें सामूहिक प्रयास करना चाहिए था। हमने (PDP) बहुत प्रयास किए, लेकिन उन्होंने (उमर अब्दुल्ला) बिना किसी परामर्श के घोषणा कर दी कि वे तीनों सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।"
अगरतला: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने कहा, "हमने दीवार लेखन से लेकर घर चलो अभियान तक सभी में हिस्सा लिया। हर जगह मैंने देखा कि लोगों को भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी पर बहुत विश्वास है... भाजपा 370 से ज्यादा सीटें जीतेगी और NDA 400 पार से ज्यादा सीटें जीतेगी..."
भिंड- बीजेपी नेता के बेटे की हत्या का मामला
BSP पूर्व विधायक ने उठाए कानून पर सवाल
जिले में गुंडागर्दी चरम सीमा पर है
कानून व्यवस्था जर जर हो चुकी है
पुलिस थाने ठेके पर चल रहा हैं
आरोपी पर कठोर कार्रवाई हो
चिरमिरी- मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का बयान
स्वास्थ्य मितानिनों के चल रहे प्रदर्शन पर कहा
संविधान के तहत प्रदर्शन करने का अधिकार है
उसका दूसरे राज्य से अध्यनन करा रहे है
घोषणा पत्र में जो भी कहा है, वह पूरा करेंगे
दिल्ली: नेशनल कोऑपरेटिव डेटाबेस के लॉन्च पर सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा, ''...साहसिक फैसले लेना और उन्हें अंजाम तक पहुंचाना प्रधानमंत्री मोदी का स्वभाव है। उन्होंने सहकारिता मंत्रालय बनाने का फैसला लिया... पिछले दो वर्षों में, सभी प्राथमिक कृषि ऋण समितियां (PACS) कम्प्यूटरीकृत हो गई हैं और सभी राज्यों ने PACS मॉडल उपनियमों को स्वीकार कर लिया है।"
उत्तर प्रदेश: गोरखपुर में कम्प्रेस्ड बायो गैस (CBG) प्लांट के शुभारंभ एवं विभिन्न विकास परियोजनाओं के लोकार्पण कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, "...पिछले 10 सालों में 25 करोड़ लोग गरीबी से निकाले गए हैं... मुझे खुशी है कि कुछ ही दिन पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश सरकार की एक नई नीति बनाई है, मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले समय में उत्तर प्रदेश में ग्रीन हाइड्रोजन के लिए बहुत जोरों से निवेश होगा।"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "मैं उन सभी को बधाई देना चाहता हूं जिन्होंने नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड्स की पूरी प्रक्रिया में हिस्सा लिया। ये पुरस्कार प्रतिभा को प्रोत्साहित करने का एक प्रतिष्ठित और प्रभावी तरीका बनकर उभरने वाले हैं। मैं सभी कंटेंट क्रिएटर्स आग्रह करता हूं कि वे कड़ी मेहनत और रचनात्मक रूप से काम करते रहें और हम सभी को गौरवान्वित करते रहें।"
मणप्पुरम गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी में करोड़ों का घोटाला
घोटाला के आरोप में शाखा प्रबंधक संजय सैनी और सहायक प्रबंधक अजय पाल सिंह गिरफ्तार...
95 फर्जी लोन क्रिएट कर लोगों के डॉक्यूमेंट का किया उपयोग...
सैकड़ो ग्राहकों की रखी गिरवी गोल्ड लोन की राशि हड़पी...
ऑनलाइन गैंबलिंग की लत ने किया आरोपियों को बर्बाद...
कैसिनो में हारे आरोपी करोड़ों रुपए...
5 आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार अन्य की तलाश जारी...
बस्तर के भाजपा नेताओं ने केंद्रीय मंत्री से मांगी सुरक्षा
मामले में मंत्री केदार कश्यप का बयान
पुलिस रिपोर्ट पर स्थानीय नेता को सुरक्षा उपलब्ध कराई गई है
जिनको और सुरक्षा की आवश्यकता है
जिन्हें सुरक्षा श्रेणी बढ़ाने की जरूरत है
उन्हें सुरक्षा देने की दिशा में पहल की जाएगी
मुर्शिदाबाद, पश्चिम बंगाल: सांसद और लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर चौधरी का कहना है, "...पीएम मोदी क्या करते हैं, यह आम लोगों से पूछें। लोगों को भी आईने के सामने खड़े होकर खुद से पूछना चाहिए, आईना उन्हें बताएगा।" ..राहुल गांधी ने 'पांच प्रण' लिया है जिसमें उन्होंने किसानों के लिए एमएसपी और बेरोजगारों के लिए स्टार्टअप की गारंटी का वादा किया है. वह (राहुल गांधी) जो भी वादे करते हैं उसे पूरा करते हैं, कर्नाटक, राजस्थान देख लें. हम हार सकते हैं लेकिन हम अपने वादों पर कायम हैं... इतने वर्षों की लूट के बाद जब महिलाओं की स्थिति अच्छी नहीं थी, तब पीएम मोदी ने कुछ राहत देने (एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती) के बारे में सोचा। जब चुनाव करीब आ रहे हैं, तो यह एक छूट के नाम पर एक तरह की रिश्वतखोरी जो उन्होंने (पीएम मोदी) इस उम्मीद से दी है कि इसका असर मतपेटी में दिखेगा..."
#WATCH | Murshidabad, West Bengal: MP & Congress leader in Lok Sabha Adhir Chowdhury says, "... What PM Modi does, ask this to common people. People should also ask themselves while standing in front of the mirror, the mirror will tell them... Rahul Gandhi has taken 'Paanch Pran'… pic.twitter.com/AKQznv4u70
— ANI (@ANI) March 8, 2024
दिल्ली: नेशनल कॉन्फ्रेंस चीफ फारूक अब्दुल्ला के बयान पर बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद का कहना है, 'धारा 370 अलगाववाद का मामला था... धारा 370 के तहत कश्मीर की एक मुस्लिम महिला को दूसरे मुस्लिम पुरुष से शादी करने के बाद अपने पिता की संपत्ति पर कोई अधिकार नहीं था क्षेत्र... डल झील के मछुआरों को इस अनुच्छेद के तहत ओबीसी का कोई लाभ नहीं मिल रहा था। अब यह जनता का शासन है... जहां अब पाकिस्तान के पक्ष में नारे नहीं लगते, जहां लाल चौक पर भारतीय झंडा फहराता है.. ।"
#WATCH | Delhi: On National Conference Chief Farooq Abdullah's statement, BJP leader Ravi Shankar Prasad says, "Article 370 was a matter of separatism... Under Article 370 a Muslim woman of Kashmir had no right on her father's property after marrying a Muslim man from another… pic.twitter.com/hNjcS1tque
— ANI (@ANI) March 8, 2024
दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद का कहना है, ''वह दावा करते हैं कि पूरा देश कांग्रेस के पक्ष में है तो फिर वह अमेठी से चुनाव क्यों नहीं लड़ रहे? वह वायनाड गए क्योंकि वहां अल्पसंख्यक बहुसंख्यक हैं.'' कांग्रेस की पूरी राजनीति अल्पसंख्यकों पर निर्भर है।”
#WATCH | Delhi: On Congress MP Rahul Gandhi, BJP leader Ravi Shankar Prasad says, "He claims that the entire nation is in Congress' favour then why he is not contesting elections from Amethi? He went to Wayanad because the minorities are in the majority there. Congress' whole… pic.twitter.com/LkgWAPNbhI
— ANI (@ANI) March 8, 2024
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "आज AAP का दिल्ली का लोकसभा अभियान शुरू हो रहा है...हमारा लॉन्च का नारा है 'संसद में भी केजरीवाल, तभी दिल्ली होगी और खुशहाल'... जब भी मैं आप सभी के लिए कुछ अच्छा करता हूं तो केंद्र सरकार और एलजी उसे रोकने की कोशिश करते हैं क्यों? वे दिल्ली के 2 करोड़ लोगों से नफरत करते हैं क्योंकि आप लोगों ने एक आम आदमी को एक से अधिक बार मुख्यमंत्री बनाने का साहस किया है।"
#WATCH दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "आज AAP का दिल्ली का लोकसभा अभियान शुरू हो रहा है...हमारा लॉन्च का नारा है 'संसद में भी केजरीवाल, तभी दिल्ली होगी और खुशहाल'... जब भी मैं आप सभी के लिए कुछ अच्छा करता हूं तो केंद्र सरकार और एलजी उसे रोकने की कोशिश करते हैं… pic.twitter.com/MZuQj9lGJY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 8, 2024
महिलाओं और किसानों को साधने वाले सवाल पर मंत्री राम विचार नेताम ने कहा
मोदी की गारंटी के नाम पर भाजपा ने संकल्प पत्र जारी किया था,
बीजेपी ने किसानों, तेंदूपत्ता संग्राहकों के लिए गारंटी दी थी,
किसानों को कमिटमेंट किया था , किसानों को MSP के अलावा अंतर की राशि देने जा रहे हैं
कल रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी आने वाले है
किसानों को संबोधित करेंगे और वहीं अंतर राशि देने की घोषणा करेंगे,
वैसे ही महिलाओं के सम्मान के लिए प्रति माह एक हजार रुपए की राशि देंगे,
श्रीनगर: बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद के परिवारवाद वाले बयान पर जेकेएनसी उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा, "मैं कभी उनेक हक भी था नहीं। ने उनका हमें कोई फायदा हुआ है। जब भी ऐसे नारे का इस्तेमाल होता है तो नारे लगाने वाले का नुकसान होता है। मतदाता इन सब से प्रभावित नहीं होते हैं, वे जानना चाहते हैं कि वर्तमान में उनके सामने जो समस्याएं हैं उनका समाधान कैसे होगा...हम वास्तव में ऐसे बयान देकर सेल्फ-गोल करते हैं या गोलकीपर को हटाते हैं और पीएम मोदी को गोल करने की अनुमति देते हैं।.."
#WATCH श्रीनगर: बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद के परिवारवाद वाले बयान पर जेकेएनसी उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा, "मैं कभी उनेक हक भी था नहीं। ने उनका हमें कोई फायदा हुआ है। जब भी ऐसे नारे का इस्तेमाल होता है तो नारे लगाने वाले का नुकसान होता है। मतदाता इन सब से प्रभावित नहीं… pic.twitter.com/GxmmiC0cfq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 8, 2024
रायपुर ब्रेकिंग ,
साइंस कालेज मैदान में किसान महा सम्मेलन की तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही ,
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल होंगे सम्मेलन में,
एक लाख किसानों के शामिल होने का दावा,
मंत्री केदार कश्यप ने लिया तैयारियों का जायजा ,
किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष तोखन साहू भी है मौजूद ,
कैबिनेट मंत्री राम विचार नेताम ने महिला दिवस पर किया महिलाओं का सम्मान ,
रायपुर के डीडी नगर में छत्तीसगढ़ सेवा कल्याण परिषद के कार्यक्रम में हुए शमिल राम विचार नेताम ,
रायपुर नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे भी विशेष रूप से मौजूद थी ,
श्रीनगर: जेकेएनसी उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा, "मैं आपको पहले ही बताया था कि जो पार्टी नंबर 3 पर है उसे सीट मांगने का कोई अधिकार नहीं है। आज पीडीपी के साथ कितने लोग हैं जो उसे तीसरे स्थान पर ले आए? अगर मुझे INDIA गठबंधन में शामिल होने से पहले बताया गया होता कि हमें गठबंधन के किसी अन्य सदस्य के लिए खुद को कमजोर करना होगा, तो मैं कभी भी INDIA गठबंधन में शामिल नहीं होता..."
#WATCH श्रीनगर: जेकेएनसी उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा, "मैं आपको पहले ही बताया था कि जो पार्टी नंबर 3 पर है उसे सीट मांगने का कोई अधिकार नहीं है। आज पीडीपी के साथ कितने लोग हैं जो उसे तीसरे स्थान पर ले आए? अगर मुझे INDIA गठबंधन में शामिल होने से पहले बताया गया होता कि हमें… pic.twitter.com/XhPVLxHReY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 8, 2024
रायपुर। कांग्रेस की प्रत्याशी सूची पर मंत्री रामविचार नेताम ने कहा- हिम्मत नहीं जुटा रही है कांग्रेस,कांग्रेस समझ गई है की उनकी हार सुनिश्चित है। ये महाभारत की लड़ाई है ,इस लड़ाई में सच की विजय होगी । प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनेगी। छत्तीसगढ़ की 11 सीटों को मोदी जी की झोली में डाली जाएगी। इस लड़ाई में भूपेश बघेल की पात्रता क्या वाले सवाल पर कहा- चाल चहरे के आधार पर अलग अलग पात्र बन सकते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "अगले कुछ दिनों में लोकसभा के चुनाव होने जा रहे हैं लेकिन ये कार्यक्रम उसके लिए नहीं है।..मैं आपको गारंटी देता हूं कि अगले शिवरात्रि पर मैं ही ऐसा कार्यक्रम करूंगा।"
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "अगले कुछ दिनों में लोकसभा के चुनाव होने जा रहे हैं लेकिन ये कार्यक्रम उसके लिए नहीं है।..मैं आपको गारंटी देता हूं कि अगले शिवरात्रि पर मैं ही ऐसा कार्यक्रम करूंगा।" pic.twitter.com/ngZv7B1jok
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 8, 2024