चंडीगढ़, नौ दिसंबर (भाषा) कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने मंगलवार को कहा कि राज्य में पार्टी को कमजोर करने के उद्देश्य से की जा रही सभी ‘साजिशें’ नाकाम होंगी।
वडिंग का यह बयान ऐसे समय में आया है जब नवजोत कौर सिद्धू के ‘मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए 500 करोड़ रुपये’ वाले बयान के बाद उनकी पार्टी को प्रतिद्वंद्वी राजनीतिक दलों की आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।
इस बयान से राजनीतिक विवाद छिड़ गया है।
वडिंग ने यहां एक बयान में कहा, ‘मौजूदा विवाद जनता का ध्यान भटकाने और जिला परिषद तथा ब्लॉक समिति चुनावों में आम आदमी पार्टी द्वारा किए गए पुलिस बल के दुरुपयोग से ध्यान हटाने के लिए पैदा किया गया है।’’
भाषा शोभना प्रशांत
प्रशांत