Sandeshkhali Violence: अगर कोई पुलिसकर्मी पगड़ी पहन लिया तो वो खालिस्तानी हो गया? भाजपा नेता पर भड़के IPS जसप्रीत सिंह..
IPS Jaspreet Singh angry after calling him Khalistani: अगर कोई पुलिसकर्मी पगड़ी पहन लिया तो वो खालिस्तानी हो गया? भाजपा नेता पर भड़के IPS
IPS Jaspreet Singh angry after calling him Khalistani
IPS Jaspreet Singh angry after calling him Khalistani: कोलकाता। पश्चिम बंगाल में बीते कई दिनों से संदेशखाली को लेकर सियासी संग्राम छिड़ा हुआ है। संदेशखाली को लेकर भाजपा लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी दौरान एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें प्रदर्शन के दौरान भाजपा नेताओं में से किसी ने एक आईपीएस अधिकारी को खालिस्तानी कह दिया। इस पर आईपीएस अधिकारी बुरी भड़क गए, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।
दरअसल, पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना का संदेशखाली चर्चा में बना हुआ है। इसी बीच आईपीएस अधिकारी जसप्रीत सिंह को किसी ने कथित तौर पर खालिस्तानी कह दिया। सिंह ने भड़क कर कहा कि “आप मुझे खालिस्तानी कह रहे हैं क्योंकि मैंने पगड़ी पहन रखी है। क्या यही आपकी हिम्मत है? अगर कोई पुलिसकर्मी पगड़ी पहनकर ड्यूटी करता है तो वह खालिस्तानी हो जाता है? क्या यही आपका स्तर है?” अधिकारी के साथ भाजपा विधायक शंकर घोष और अग्निमित्र पॉल भी मौजूद थे।
Sandeshkhali Violence: बता दें कि यहां महिलाओं ने टीएमसी नेताओं पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। इसी को लेकर शुभेंद अधिकारी भाजपा के कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ संदेशखाली जाने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक लिया। अधिकारी ने वहां जाने के लिए कोलकाता हाई कोर्ट से इजाजत भी ली थी। हालांकि जब पुलिस ने रोका तो हंगामा शुरू हो गया और वह वहीं पर धरने पर बैठ गए।
IPS officer Jaspreet Singh to a group of BJP legislators & supporters.
“You are calling me a Khalistani because I am wearing a turban. Is this your courage? If any policeman wears a turban and does his duty, he becomes Khalistani? Is this your level?” pic.twitter.com/7SgfztaGav— Mohammed Zubair (@zoo_bear) February 20, 2024

Facebook



