कोरोना का कोहराम, 24 घंटे में सामने आए 705 नए केस, देखें आंकड़ें

मृतक संख्या 4,111 पर स्थिर है। राज्य में 5543 लोग संक्रमण का इलाज करा रहे हैं जबकि 8,10,192 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं

कोरोना का कोहराम, 24 घंटे में सामने आए 705 नए केस, देखें आंकड़ें
Modified Date: November 29, 2022 / 08:17 pm IST
Published Date: July 31, 2022 8:20 pm IST

हैदराबाद/श्रीनगर,  corona case in states : तेलंगाना में रविवार को कोरोना वायरस के 705 तथा जम्मू कश्मीर में 704 मामले मिले और एक संक्रमित की मौत हुई। हैदराबाद में स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया गया है कि तेलंगाना में कोविड के कुल मामले 8,19,846 हो गए हैं।

ये भी पढ़ें :  ’अब देश में लड़ाई ’बिकाऊ’ और ’टिकाऊ’ के बीच…लोकतंत्र बचाना है तो ’टिकाऊ’ को चुनो, पूर्व सीएम का बड़ा बयान

बुलेटिन के मुताबिक, किसी भी और संक्रमित की मौत की पुष्टि नहीं होने से मृतक संख्या 4,111 पर स्थिर है। वहीं राज्य में 5543 लोग संक्रमण का इलाज करा रहे हैं जबकि 8,10,192 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। वहीं श्रीनगर में अधिकारियों ने बताया कि जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस के 704 और संक्रमित मिलने के बाद कुल मामले 4,64,764 हो गए हैं।

 ⁠

ये भी पढ़ें :  कांग्रेस ने तीन विधायकों को पार्टी से किया निलंबित, पकडाए थे नोटों के जखीरे के साथ

उन्होंने बताया कि एक और संक्रमित की मौत के बाद मृतक संख्या 4771 हो गई है। अधिकारियों के मुताबिक, जम्मू क्षेत्र से संक्रमण के 210 और कश्मीर क्षेत्र से 494 मरीज़ों की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 4859 है जबकि 4,55,136 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।

और भी है बड़ी खबरें…

 


लेखक के बारे में