दिल्ली में फिर तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, आज दो मरीजों की मौत, इतने नए मामले आए सामने
दिल्ली में फिर तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, आज दो मरीजों की मौत! Corona Cases Hike in Delhi, today Reported More than 1400 New Cases
Corona Update
नई दिल्ली: Corona Cases Hike in Delhi भारत के कई राज्यों में एक बार फिर कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ने लगा है। राजधानी दिल्ली का भी यही हाल है, यहां रोजाना नए संक्रमितों के आंकड़ों में इजाफा हो रहा है। आज भी राजधानी दिल्ली में 1400 से अधिक नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है और दो संक्रमितों की मौत हुई है। हालांकि संक्रमण दर में गिरावट सामने आई है। संक्रमण दर पिछले रोज की तुलना में 5 फीसदी से 4 फीसदी पर आ गई है।
1407 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि
Corona Cases Hike in Delhi दिल्ली स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1407 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 1546 लोग कोरोना से ठीक होकर घर लौटे हैं। हालांकि अभी भी एक्टिव मरीजों की संख्या 5955 हो गई है। देश में संक्रमण दर पांच फीसदी से घटकर 4.98 फीसदी हो गई है।
कल आए थे 1600 नए केस
गौरतलब है कि इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली में कोरोना के 1600 से ज्यादा नए मामले सामने आए थे। जबकि संक्रमण दर पांच फीसदी से ज्यादा रही। दिल्ली में बढ़ते कोरोना केसों को लेकर केजरीवाल सरकार ने चिंता जताई है और दिल्लीवासियों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है।

Facebook



