रीवा: शहीद पति का सपना पूरा करने पत्नी बनी लेफ्टिनेंट, मायके और ससुराल वालों का मिला पूरा सपोर्ट
रीवा: शहीद पति का सपना पूरा करने पत्नी बनी लेफ्टिनेंट! Wife became lieutenant to fulfill the dream of martyr husband
रीवा: Wife fulfill dream of martyr husband लद्दाख के गलवान घाटी में चीनी सेना से लोहा लेते शहीद हुए दीपक सिंह की पत्नी रेखा सेना में लेफ्टिनेंट बन गई हैं। दीपक सिंह 15 जून 2020 को शादी के 15 महीने बाद ही शहीद हुए थे। रेखा ने बताया कि शादी के बाद ही शहीद दीपक सिंह ने रेखा को अधिकारी बनने के लिए प्रेरित किया था। रेखा सिंह ने अपने पति की मृत्यु के बाद उनके सपने को पूरा करने का संकल्प लिया, उनके मायके और ससुराल के परिवारजनों ने पूरा सहयोग किया।
Read More: आप विधायक के ठिकानों पर CBI का छापा, 40 करोड़ के लोन मामले में बड़े फ्रॉड का खुलासा
पूरा किया शहीद पति का सपना
Wife fulfill dream of martyr husband रेखा सिंह ने बताया कि अगर नव विवाहित महिला किसी वजह से अपने पति को खो देती है तो समाज उस महिला के भविष्य को लेकर प्रश्न खड़े करती है। ऐसे व्यक्तियों का मुंह बंद करने के लिए सेना में शामिल हुई हूं। रेखा ने नोएडा में परीक्षा की तैयारी की और रीवा में उन्होंने फिजिकल ट्रेनिंग ली।
प्रथम प्रयास में नहीं मिली सफलता
उन्होंने बताया कि अपने प्रथम प्रयास में उन्हें सफलता नहीं मिली, लेकिन दूसरे प्रयास में उनका चयन भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर हुआ है। रेखा का प्रशिक्षण 28 मई से चेन्नई में शुरू होगा प्रशिक्षण पूरा होने पर एक साल में वह भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनकर अपनी सेवाएं देंगी।
Read More: लापता कॉलेज छात्रा को पुलिस ने ढूंढ़ निकाला, आरोपी ने धर्म परिवर्तन कराके किया निकाह

Facebook



