Corona Cases Latest Update: भारत में तेजी से पांव पसार रहा कोरोना.. आज सामने आए डरा देने वाले आंकड़े, 37 लोगों की मौत, जानें एक्टिव मरीजों की संख्या
Corona Cases Latest Update: भारत में तेजी से पांव पसार रहा कोरोना.. आज सामने आए डरा देने वाले आंकड़े, 37 लोगों की मौत, जानें एक्टिव मरीजों की संख्या
Corona Cases Latest Update/Image Credit: IBC24 File
- भारत में कोविड 19 के कुल मामला 4026 पहुंचा
- पिछले 24 घंटों में कोविड से देशभर में 5 मौतें
- सतर्क रहने की आवश्यकता
Corona Cases Latest Update: नई दिल्ली। भारत में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देशभर में एक्टिव केस की संख्या अब 4 हजार के आंकड़े को पार कर गई है। जी हां, भारत में कोविड 19 के कुल मामले 4026 पहुंच गए हैं। वहीं 37 लोगों ने कोरोना से अपनी जान भी गंवाई। पिछले 24 घंटों में कोविड से देशभर में 5 मौतें हुई हैं। बताया जा रहा है कि, इस बार कोरोना के चार नए वैरिएंट पाए गए हैं, जिनपर वैक्सीन बेअसर साबित हो रही है। वहीं, एक्सपर्ट्स का कहना है कि, अगर चौथी लहर आती है तो वो 21 से 28 दिनों तक रहेगी।
Read More: Lizard Man Video Viral: आजतक नहीं देखा होगा छिपकलियों के प्रति ऐसा प्यार, शख्स के शरीर पर दोस्त की तरह लिपटी, वीडियो देख उड़ जाएंगे आपके होश
किस राज्य में कितने केस
बता दें कि, केरल इस समय कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र है। वहीं, महाराष्ट्र से लेकर दिल्ली-राजस्थान तक कई राज्यों में तेजी से मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, केरल (1416) में एक्टिव केस है। इसके बाद दूसरे नंबर पर महाराष्ट है, जहां 494, गुजरात में 397 और दिल्ली में 393 सक्रिय केस है। कर्नाटक, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में भी कोरोना के आंकड़े बढ़ रहे हैं। पश्चिम बंगाल में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर, 372 कर्नाटक में 311 हो गए, तो तमिलनाडु में यह आंकड़ा 215 पहुंच गया। उत्तर प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 138 पहुंच गए हैं। राजस्थान में भी इस वक्त कोरोना के 75 सक्रिय मामले हैं। वहीं, बिहार और झारखंड में कोरोना के 11-11 एक्टिव केस हैं।
Read More: Petrol Diesel Price Today: बकरीद से पहले महंगा हुआ पेट्रोल, अब एक लीटर के लिए देने होंगे इतने रुपए, डीजल की कीमत में राहत
Corona Cases Latest Update: सतर्क रहने की आवश्यकता
जैसा कि हमने आपको बताया कि भारत में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी के बीच देश में चार नए वैरिएंट मिले हैं। वहीं, अब लगातार बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए ICMR के डायरेक्टर डॉ. राजीव बहल ने कहा कि, दक्षिण और पश्चिम भारत से जिन वैरिएंट की सीक्वेंसिंग की गई है, वे LF.7, XFG , JN.1 और NB.1.8.1 सीरीज के हैं। बाकी जगहों से नमूने लेकर सीक्वेंसिंग की जा रही है, ताकि नए वैरिएंट की जांच की जा सके। मामले बहुत गंभीर नहीं हैं और लोगों को चिंता नहीं करनी चाहिए, लेकिन सतर्क रहने की आवश्यकता है।

Facebook



