Lizard Man Video Viral: आजतक नहीं देखा होगा छिपकलियों के प्रति ऐसा प्यार, शख्स के शरीर पर दोस्त की तरह लिपटी, वीडियो देख उड़ जाएंगे आपके होश

Lizard Man Video Viral: आजतक नहीं देखा होगा छिपकलियों के प्रति ऐसा प्यार, शख्स के शरीर पर दोस्त की तरह लिपटी, वीडियो देख उड़ जाएंगे आपके होश

  •  
  • Publish Date - June 3, 2025 / 10:11 AM IST,
    Updated On - June 3, 2025 / 10:11 AM IST

Lizard Man Video Viral/Image Credit: @sports.jx.china

HIGHLIGHTS
  • शख्स के शरीर पर लिपटी ढेर सारी छिपकलियां
  • वायरल हो रहा 'लिज़र्ड मैन' का वीडियो
  • सोशल मीडिया पर आई कमेंट्स की बाढ़

Lizard Man Video Viral: सोशल मीडिया पर अक्सर लोग फेमस होने और यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए अजीबो-गरीब हरकते करते हैं। कभी कोई खतरनाक स्टंट तो कभी कोई अपने अतरंगी अवतारों से लोगों को एंटरटेन करता है। इसी तरह एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स अपने शरीर पर कई छिपकलियों को लपेटे हुए दिखाई दे रहा है। वीडियो देख लोग उस शख्स को ‘लिजर्ड मैन’ कहकर बुला रहे हैं।

Read More: Bigg Boss 19: शुरू हुई ‘बिग बॉस -19’ का तैयारी.. हॉटनेस का तड़का लगाएगी ‘तारक मेहता’ की ये हसीना! मेकर्स ने किया अप्रोच 

वायरल हो रहा ‘लिज़र्ड मैन’ 

वीडियो में आप देख सकते हैं कि, शख्स के शरीर पर कई छिपकलियां चिपकी हुई हैं और वह उन्हें सहजता से संभाल रहा है। वीडियो देखकर बहुत से लोग हैरान हैं तो वहीं कुछ लोग खूब मजे भी ले रहे हैं। हैरानी की बात तो ये ही कि उन छिपकलियों से वो शख्स बिल्कुल भी नहीं डर रहा है। वीडियो चीन का बताया जा रहा है।

Read More: Khan Sir Reception Video: खान सर ने शादी के बाद दिया ग्रैंड रिसेप्शन, घूंघट में नजर आई दुल्हन, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, केंद्रीय मंत्री राज भूषण सहित कई नामी हस्तियों ने की शिरकत

सोशल मीडिया पर आई कमेंट की बाढ़

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को @sports.jx.china नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘एक युवा चीनी शख्स अपने शहर को अलविदा कहता है और छिपकलियां पालने के लिए ग्रामीण इलाकों में लौटता है।’ वहीं, यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है – वे बहुत प्यारे हैं, छिपकली? एक ने लिखा कि, यह कोई डिज़ाइनर पैंट है और मुझे इसका डिज़ाइन बहुत पसंद आया, लेकिन अगले ही पल मैं हिल गया। तो कोई शख्स को छिपकलियों का पापा कह रहे हैं। आप भी देखें वीडियो..