कोरोना ने मारा यू टर्न! पिछले 24 घंटे में आएं चौकाने वाले आंकड़े, जानिए एक्टिव मामलों का हाल

Corona Cases in India भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,824 नए मामले सामने आए हैं और सक्रिय मामले 18,389 हैं।

कोरोना ने मारा यू टर्न! पिछले 24 घंटे में आएं चौकाने वाले आंकड़े, जानिए एक्टिव मामलों का हाल

Maharastra Corona Updae

Modified Date: April 2, 2023 / 12:21 pm IST
Published Date: April 2, 2023 11:53 am IST

Corona Cases in India: देश में एक बार फिर से कोरोना महामारी सिर उठाती नजर आ रही है। कुछ समय की राहत के बाद फिर से भारत में कोविड 19 का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 3824 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मामले बढ़कर 18,389 हो गया है। कोरोना के इन नए मामलों को देखते हुए केंद्र और राज्य के स्वास्थ्य विभाग फिर से सतर्क हो गए हैं और इसे कंट्रोल करने के लिए 10 और 11 अप्रैल को पूरे देश के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में मॉक ड्रिल होगी।

3 हजार से ज्यादा मामले आए सामने

Corona Cases in India: हेल्थ मिनिस्ट्री द्वारा अपडेट किए गए डेटा के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 3824 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 18,389 हो गई है। ये ताजा एक्टिव मामले कुल मामलों के 0.04 फीसदी हैं। देश में कोरोना वायरस को लेकर रिकवरी रेट 98.77 फीसदी है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 1,784 पेशेंट ठीक हो गए हैं, जिसे मिलाकर कुल रिकवरी 4,41,73,335 है।

कोरोना से 4 नई मौत

Corona Cases in India: हेल्थ मिनिस्ट्री ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से 4 नई मौतों की सूचना मिली है। ये मौतें केरल, दिल्ली, राजस्थान और हरियाणा में हुईं हैं। देश में अभी करेंट डेली पॉजिटिविटी रेट 2.87 फीसदी और वीकली पॉजिटिविटी रेट 2.24 फीसदी है।

 ⁠

ये भी पढ़ें- एक की परिवार के 4 लोगों ने की आत्महत्या, पेड़ पर लटके मिले 4 शव 

ये भी पढ़ें- अगर दिख रहे है ये लक्षण तो हो जाएं सावधान! कोरोना-फ्लू की आड़ पैर पसार रही ये गंभीर बीमारी, राजधानी में सबसे ज्यादा मरीज

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...